Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

बारातियों को बीफ नहीं परोसा तो दी तलाक की धमकी

Published

on

तलाक, बीफ, दुल्हन, मुख्यिमंत्री योगी आदित्यऔनाथ,

Loading

लखीमपुर/बहराइच। यूपी में शादी के दौरान दुल्हन के बारातियों को बीफ नहीं परोसे जाने से नाराज पति ने उसे तलाक की धमकी दी है।

यह मामला तब सामने आया जब पीड़िता अफसाना के पिता सलारी शादी के आखिरी रस्‍म पूरा करने के लिए अपनी बेटी के ससुराल बहराइच पहुंचे।

वहां दूल्हे के परिवारवालों ने शादी में बीफ नहीं परोसने की शिकायत कर उनकी बेटी को तलाक देने की धमकी दे डाली। साथ ही दहेज में कुछ भी नहीं देने का आरोप भी लगाया।

तलाक, बीफ, दुल्हन, मुख्यिमंत्री योगी आदित्यऔनाथ,

यह भी पढ़ें : योगी सरकार का बेटियों को बड़ा तोहफा, जन्म पर 50 हजार का बॉन्ड, मां को मिलेंगे 5100

अफसाना के पिता सालारी ने बताया, ”22 अप्रैल को शानदार तरीके से शादी हुई थी। सारे रीति-रिवाज पूरे किए गए। हमने दहेज भी दिया। तलाक की धमकी के बाद परिवार गंभीर तनाव से गुजर रहा है।”

सालारी ने अब गांव के बड़े-बुजुर्गों से सलाह ली है। साथ ही स्‍थानीय प्रशासनिक अधिकारियों को भी इस बारे में बताया है। वहीं अफसाना ने बहराइच में पुलिस से संपर्क किया है। तलाक की धमकियों के बाद अफसाना और उनके पिता व भाई मदद के लिए पुलिस थानों के चक्‍कर लगा रहे हैं,  लेकिन नतीजा सिफर ही रहा।

परिवार की उम्‍मीदें अब मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ से हैं। अफसाना के भाई नसीम ने बताया, ”हमारी उम्‍मीद अब मुख्‍यमंत्री योगी से हैं। वही अब हमारी मदद कर सकते हैं। जो कुछ हुआ है वह गलत है और हम इसका विरोध करेंगे।”

बता दें कि देशभर में तीन तलाक के मुद्दे को लेकर गर्मागर्म बहस छिड़ी है। वहीं, रोजाना तलाक के नए-नए तरीके देखने को मिल रहे है। अन्‍य ताजा मामला यूपी के अमरोहा में देखने को मिला।

यहां एक पति ने अपनी पत्नी को स्पीडपोस्ट के जरिए तलाक दिया है। पति से अचानक तलाक पाने के बाद पीड़ित महिला ने सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर मदद की गुहार लगाई है।

इस महिला का नाम अलका परवीन है। अलका की शादी 2014 में आरिफ अली के साथ हुई थी। अलका ने कहा कि आरिफ ने उसके साथ मारपीट की और फिर उसके बाद उसे घर से बाहर फेंक दिया।

मुख्य समाचार

बदल गई उपचुनावों की तारीख! यूपी, केरल और पंजाब में बदलाव पर ये बोला चुनाव आयोग

Published

on

Loading

नई दिल्ली। विभिन्न उत्सवों के कारण केरल, पंजाब और उत्तर प्रदेश में विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव 13 नवंबर की जगह 20 नवंबर को होंगे। कांग्रेस, भाजपा, बसपा, रालोद और अन्य राष्ट्रीय और राज्य दलों के अनुरोध पर चुनाव आयोग ने ये फैसला लिया है।

विभिन्न उत्सवों की वजह से कम मतदान की किसी भी संभावना को खारिज करने के लिए, चुनाव आयोग ने ये फैसला लिया है। ऐसे में ये साफ है कि अब यूपी, पंजाब और केरल में उपचुनाव 13 नवंबर की जगह 20 नवंबर को होंगे।

चुनाव आयोग के मुताबिक राष्ट्रीय और राज्य स्तर की पार्टियों की ओर से उनसे मांग की गई थी कि 13 नवंबर को होने वाले विधानसभा उपचुनाव की तारीख में बदलाव किया जाए, क्योंकि उस दिन धार्मिक, सामाजिक कार्यक्रम हैं। जिसके चलते चुनाव संपन्न करवाने में दिक्कत आएगी और उसका असर मतदान प्रतिशत पर भी पड़ेगा।

Continue Reading

Trending