मुख्य समाचार
बासित तलब, साझा किए गए बर्बरता के सबूत
नई दिल्ली। भारत ने बुधवार को कहा कि उसने पाकिस्तान सेना द्वारा दो शहीद भारतीय जवानों के शवों के साथ बर्बरता की घटना के ‘कार्रवाई योग्य साक्ष्य’ इस्लामाबाद को सौंपे हैं। घटनास्थल से इक_ा किए गए शहीदों के खून के नमूनों और खून के निशान से स्पष्ट होता है कि अपराध को अंजाम देने के बाद पाकिस्तानी सैनिक नियंत्रण रेखा से वापस पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर की तरफ लौट गए।
विदेश सचिव एस. जयशंकर ने बुधवार को कहा कि पाकिस्तानी उच्चायुक्त अब्दुल बासित को कार्रवाई योग्य साक्ष्य सौंप दिया गया है। जयशंकर ने बासित को तलब कर भारतीय जवानों के साथ हुए इस बर्बर कृत्य के प्रति आक्रोश जताते हुए कहा कि एक मई को जम्मू एवं कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास हुई इस घटना में पाकिस्तानी सेना शामिल है।
भारत ने सबूत देने के साथ पाकिस्तान से इस घटना के संबंध में ठोस कार्रवाई करने की मांग की है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने विदेश सचिव तथा बासित की बैठक के बारे में संवाददाताओं से कहा, “घटनास्थल राजा नाला से इक_ा किए गए खून के नमूनों तथा खून के निशान से साफ पता चलता है कि हमलावर कृत्य को अंजाम देकर नियंत्रण रेखा पार कर पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर लौट गए थे, जहां से वे आए थे।”
प्रवक्ता ने कहा, “खून के निशान साफ दिख रहे हैं। यह इस बात का संकेत है कि नियंत्रण रेखा पार कर आने वाले लोग वापस पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर लौटे।”
बागले ने कहा, “यह बात महत्वपूर्ण है कि बट्टल गांव के निकट बट्टल सेक्टर में पाकिस्तानी चौकियों से गोलीबारी की आड़ में हमले को अंजाम दिया गया। भारत के पास इस बात के पुख्ता साक्ष्य हैं कि इस कृत्य को पाकिस्तानी सेना द्वारा अंजाम दिया गया, जिसने कृष्णा घाटी सेक्टर में नियंत्रण रेखा को पार किया।”
उन्होंने कहा कि भारत ने मांग की है कि पाकिस्तान इस जघन्य कृत्य के जिम्मेदार अपने सैनिकों व कमांडरों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करे।
जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ जिले के कृष्णा घाटी सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर सोमवार को पाकिस्तानी सैनिकों के हमले में सेना के नायब सूबेदार परमजीत सिंह तथा सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के हेड कांस्टेबल प्रेम सागर शहीद हो गए थे, जिसके बाद उनके शवों के साथ बर्बरता की गई थी। भारत ने कहा है कि नियंत्रण रेखा के नजदीक घटी इस घटना के पीछे पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम (बीएटी) का हाथ है।
बार-बार यह पूछे जाने पर कि खून के नमूने तथा खून के निशान पाकिस्तानी सैनिकों के मिले हैं या नहीं और सरकार कैसे आश्वस्त है कि खून के ये निशान भारतीय सैनिकों के ही हैं, प्रवक्ता ने घटना में पाकिस्तानी सैनिकों के शामिल होने तथा उनके पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में लौटने की बात दोहराई।
बागले ने कहा, “इसपर कोई संदेह प्रकट नहीं कर रहा। पहली तो घटना और दूसरा, पाकिस्तानी उच्चायोग से हमने कहा है कि हमारे पास पुख्ता साक्ष्य हैं। यह बात स्पष्ट है कि वे जहां से आए थे, वहीं वापस लौट गए।”
बर्बर कृत्य में पाकिस्तानी सेना की संलिप्तता को लेकर ‘कार्रवाई लायक साक्ष्य’ प्रदान करने के बारे में जयशंकर ने कहा कि हमले को बट्टल सेक्टर में बट्टल चौकी से पाकिस्तानी सेना की गोलीबारी की आड़ में अंजाम दिया गया।
गोपाल बागले ने कहा कि पाकिस्तान उच्चायुक्त ने इस घटना में पाकिस्तानी सेना के शामिल होने से इनकार किया, लेकिन आश्वासन दिया कि वह भारत के आक्रोश से अपनी सरकार को अवगत कराएंगे।
प्रवक्ता ने कहा, “पाकिस्तानी उच्चायुक्त को इस बात से अवगत करा दिया गया है कि सरकार इस कृत्य को उकसावे की कार्रवाई के तौर पर देखती है और यह सभ्य आचरण के सभी मानदंडों का उल्लंघन है।”
यह पूछे जाने पर कि क्या जवानों के शवों से बर्बरता के मद्देनजर, पाकिस्तान को दिए गए मोस्ट फेवर्ड नेशन के दर्जे पर भारत पुन: विचार करेगा, बागले ने कहा कि यह विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) की प्रतिबद्धताओं के तहत दिया गया है।
इसी प्रकार, यह पूछे जाने पर कि क्या भारत सिंधु नदी जल समझौते पर पुन: विचार करेगा या नहीं, उन्होंने कहा कि सन् 1960 में जिस समझौते पर हस्ताक्षर किया गया था, उसे स्थाई सिंधु आयोग संभालता है।
वहीं, प्रवक्ता ने कश्मीर मुद्दे के समाधान में किसी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता को खारिज किया। उन्होंने कहा कि भारत की उस नीति में कोई बदलाव नहीं आया है, जिसके तहत मुद्दे का समाधान भारत तथा पाकिस्तान द्वारा द्विपक्षीय तौर पर किया जाएगा।
बागले कश्मीर मुद्दे के समाधान के लिए तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन द्वारा सुझाए गए बहुपक्षीय वार्ता के संबंध में एक सवाल का जवाब दे रहे थे।
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
-
राजनीति2 days ago
महाराष्ट्र विस चुनाव: सचिन ने डाला वोट, बोले- सभी लोग बाहर आकर मतदान करें
-
मध्य प्रदेश2 days ago
24 से 30 नवंबर तक यूके और जर्मनी प्रवास पर रहेंगे सीएम मोहन यादव, प्रदेश में निवेश लाना है मकसद
-
मुख्य समाचार2 days ago
VIDEO : 96 लाख रुपये बैटिंग एप में हारने वाले लड़के को देखें, कैसे हारा इतना पैसा
-
बिहार3 days ago
बिहार में शिक्षकों की ट्रांसफर-पोस्टिंग पॉलिसी पर लगी रोक, शिक्षा मंत्री ने किया ऐलान
-
प्रादेशिक2 days ago
यूपी उपचुनाव : मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर सीट पर बवाल, पुलिस ने संभाला मोर्चा
-
अन्य राज्य2 days ago
महाराष्ट्र और झारखंड में वोटिंग करने के लिए पीएम मोदी ने की खास अपील