Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

बासित तलब, साझा किए गए बर्बरता के सबूत

Published

on

Loading

नई दिल्ली। भारत ने बुधवार को कहा कि उसने पाकिस्तान सेना द्वारा दो शहीद भारतीय जवानों के शवों के साथ बर्बरता की घटना के ‘कार्रवाई योग्य साक्ष्य’ इस्लामाबाद को सौंपे हैं। घटनास्थल से इक_ा किए गए शहीदों के खून के नमूनों और खून के निशान से स्पष्ट होता है कि अपराध को अंजाम देने के बाद पाकिस्तानी सैनिक नियंत्रण रेखा से वापस पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर की तरफ लौट गए।

विदेश सचिव एस. जयशंकर ने बुधवार को कहा कि पाकिस्तानी उच्चायुक्त अब्दुल बासित को कार्रवाई योग्य साक्ष्य सौंप दिया गया है। जयशंकर ने बासित को तलब कर भारतीय जवानों के साथ हुए इस बर्बर कृत्य के प्रति आक्रोश जताते हुए कहा कि एक मई को जम्मू एवं कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास हुई इस घटना में पाकिस्तानी सेना शामिल है।

भारत ने सबूत देने के साथ पाकिस्तान से इस घटना के संबंध में ठोस कार्रवाई करने की मांग की है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने विदेश सचिव तथा बासित की बैठक के बारे में संवाददाताओं से कहा, “घटनास्थल राजा नाला से इक_ा किए गए खून के नमूनों तथा खून के निशान से साफ पता चलता है कि हमलावर कृत्य को अंजाम देकर नियंत्रण रेखा पार कर पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर लौट गए थे, जहां से वे आए थे।”

प्रवक्ता ने कहा, “खून के निशान साफ दिख रहे हैं। यह इस बात का संकेत है कि नियंत्रण रेखा पार कर आने वाले लोग वापस पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर लौटे।”

बागले ने कहा, “यह बात महत्वपूर्ण है कि बट्टल गांव के निकट बट्टल सेक्टर में पाकिस्तानी चौकियों से गोलीबारी की आड़ में हमले को अंजाम दिया गया। भारत के पास इस बात के पुख्ता साक्ष्य हैं कि इस कृत्य को पाकिस्तानी सेना द्वारा अंजाम दिया गया, जिसने कृष्णा घाटी सेक्टर में नियंत्रण रेखा को पार किया।”

उन्होंने कहा कि भारत ने मांग की है कि पाकिस्तान इस जघन्य कृत्य के जिम्मेदार अपने सैनिकों व कमांडरों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करे।

जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ जिले के कृष्णा घाटी सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर सोमवार को पाकिस्तानी सैनिकों के हमले में सेना के नायब सूबेदार परमजीत सिंह तथा सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के हेड कांस्टेबल प्रेम सागर शहीद हो गए थे, जिसके बाद उनके शवों के साथ बर्बरता की गई थी। भारत ने कहा है कि नियंत्रण रेखा के नजदीक घटी इस घटना के पीछे पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम (बीएटी) का हाथ है।

बार-बार यह पूछे जाने पर कि खून के नमूने तथा खून के निशान पाकिस्तानी सैनिकों के मिले हैं या नहीं और सरकार कैसे आश्वस्त है कि खून के ये निशान भारतीय सैनिकों के ही हैं, प्रवक्ता ने घटना में पाकिस्तानी सैनिकों के शामिल होने तथा उनके पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में लौटने की बात दोहराई।

बागले ने कहा, “इसपर कोई संदेह प्रकट नहीं कर रहा। पहली तो घटना और दूसरा, पाकिस्तानी उच्चायोग से हमने कहा है कि हमारे पास पुख्ता साक्ष्य हैं। यह बात स्पष्ट है कि वे जहां से आए थे, वहीं वापस लौट गए।”

बर्बर कृत्य में पाकिस्तानी सेना की संलिप्तता को लेकर ‘कार्रवाई लायक साक्ष्य’ प्रदान करने के बारे में जयशंकर ने कहा कि हमले को बट्टल सेक्टर में बट्टल चौकी से पाकिस्तानी सेना की गोलीबारी की आड़ में अंजाम दिया गया।

गोपाल बागले ने कहा कि पाकिस्तान उच्चायुक्त ने इस घटना में पाकिस्तानी सेना के शामिल होने से इनकार किया, लेकिन आश्वासन दिया कि वह भारत के आक्रोश से अपनी सरकार को अवगत कराएंगे।

प्रवक्ता ने कहा, “पाकिस्तानी उच्चायुक्त को इस बात से अवगत करा दिया गया है कि सरकार इस कृत्य को उकसावे की कार्रवाई के तौर पर देखती है और यह सभ्य आचरण के सभी मानदंडों का उल्लंघन है।”

यह पूछे जाने पर कि क्या जवानों के शवों से बर्बरता के मद्देनजर, पाकिस्तान को दिए गए मोस्ट फेवर्ड नेशन के दर्जे पर भारत पुन: विचार करेगा, बागले ने कहा कि यह विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) की प्रतिबद्धताओं के तहत दिया गया है।

इसी प्रकार, यह पूछे जाने पर कि क्या भारत सिंधु नदी जल समझौते पर पुन: विचार करेगा या नहीं, उन्होंने कहा कि सन् 1960 में जिस समझौते पर हस्ताक्षर किया गया था, उसे स्थाई सिंधु आयोग संभालता है।

वहीं, प्रवक्ता ने कश्मीर मुद्दे के समाधान में किसी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता को खारिज किया। उन्होंने कहा कि भारत की उस नीति में कोई बदलाव नहीं आया है, जिसके तहत मुद्दे का समाधान भारत तथा पाकिस्तान द्वारा द्विपक्षीय तौर पर किया जाएगा।

बागले कश्मीर मुद्दे के समाधान के लिए तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन द्वारा सुझाए गए बहुपक्षीय वार्ता के संबंध में एक सवाल का जवाब दे रहे थे।

प्रादेशिक

IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी

Published

on

By

Loading

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।

कौन हैं IPS संजय वर्मा?

IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी।

कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।

Continue Reading

Trending