Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

बिछी क्वार्टर फाइनल की बिसात, संगकारा-डीविलियर्स पर दारोमदार

Published

on

sangkara-devillears

Loading

सिडनी। आईसीसी विश्व कप-2015 के पहले क्वार्टर फाइनल में दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका की टीमें सिडनी क्रिकेट मैदान पर जब आमने-सामने होंगी तो यह टीमों के स्तर से अलग जाकर अब्राहम डीविलियर्स और कुमार संगकारा के बीच भी एक दिलचस्प मुकाबला साबित होगा। दोनों इस विश्व कप में अपनी क्षमता साबित कर चुके हैं। संगकारा छह मैचों में 496 रन बनाकर इस टूर्नामेंट में बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष पर हैं। इसमें संगकारा द्वारा लगाए गए लगातार चार शतक भी हैं जो कि एक जबरदस्त रिकार्ड है। वहीं डीविलियर्स के नाम 417 रन हैं और वह तीसरे पायदान पर हैं।

दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज और आयरलैंड के खिलाफ दो बार 400 से ज्यादा का स्कोर खड़ा किया। किसी विश्व कप में दो बार 400 से ज्यादा रन बनाना भी एक नया कीर्तिमान रहा। इसी टीम को हालांकि भारत और पाकिस्तान के खिलाफ हार झेलनी पड़ी और विश्व कप में यह भी पहली बार हुआ। बहरहाल, विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका हमेशा प्रबल दावेदार के रूप में उतरा है लेकिन हर बार अहम मौकों पर चूक जाना टीम की आदत रही है। वह इस मैच में जीत दर्ज कर अपने ऊपर लगे चोकर के धब्बे से भी पीछा छुड़ाना चाहेगी।

वैसे, दक्षिण अफ्रीका के पास बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों की भी अच्छी फौज है। मोर्ने मोर्कल, डेल स्टेन की तेज गेंदबाजी किसी भी विश्व स्तरीय बल्लेबाजी की कमर तोड़ने का माद्दा रखती है। मोर्कल अब तक टूर्नामेंट में 13 जबकि स्टेन नौ विकेट झटक चुके हैं। साथ ही स्पिन गेंदबाजी के तौर पर इमरान ताहिर भी बेहद सफल साबित हुए हैं और 11 विकेट हासिल कर चुके हैं।

दूसरी ओर, धीमी शुरुआत के बाद अपने रंग में लौट चुकी 1996 की विश्व चैम्पियन श्रीलंकाई टीम बहुत हद तक बल्लेबाजी में संगकारा पर निर्भर होगी। वैसे, तिलकरत्ने दिलाशान भी विश्व कप में अब तक दो शतक लगा चुके हैं और 402 रनों के साथ बल्लेबाजो की सूची में चौथे पायदान पर हैं। माहेला जयवर्धने हालांकि अब भी संघर्ष करते नजर आए हैं। संगकारा की तरह यह संभवत: उनका भी आखिरी विश्व कप है और ऐसे में वह भी अपने करियर को एक यादगार समापन देने की कोशिश करेंगे।

गेंदबाजी में कप्तान एंजेलो मैथ्यूज सहित लसिथ मलिंगा पर दारोमदार होगा। मलिंगा अब तक 11 विकेट हासिल कर चुके हैं। श्रीलंका के लिए हालांकि फिर भी गेंदबाजी एक कमजोर पक्ष है। मलिंगा के अलावा और कोई गेंदबाज शीर्ष-15 में शामिल नहीं है। दोनों टीमों के बीच विश्व कप में अब तक चार मुकाबले हुए हैं जिसमें दो में दक्षिण अफ्रीका और एक में श्रीलंका विजयी रहा है। एक मैच टाई रहा है। इस मैच का सीधा प्रसारण भारतीय समयानुसार सुबह नौ बजे से स्टार स्पोर्ट्स के 1, 2 और 3 चैनलों पर होगा।

टीम (संभावित):

दक्षिण अफ्रीका : हाशिम अमला, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), फाफ दू प्लेसिस, अब्राहम डिविलियर्स (कप्तान), ज्यां पॉल ड्यूमिनी, डेविड मिलर, रिली रोसू, फरहान बेहारदीन, वर्नोन फिलांडर, मोर्ने मोर्कल, डेल स्टेन, इमरान ताहिर।

श्रीलंका : लाहिरु थिरिमाने, तिलकरत्ने दिलशान, कुमार संगकारा (विकेटकीपर), माहेला जयवर्धने, कुशाल परेरा, एंजेलो मैथ्यूज (कप्तान), थिसारा परेरा, सिकुगा प्रसन्ना, रंगना हेराथ, नुवान कुलसेकरा, लसिथ मलिंगा, सुरंगा लकमल, दुश्मांता चामिरा।

खेल-कूद

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को दो विकेट से रौंदा, पैट कमिंस ने खेली कप्तानी पारी

Published

on

Loading

मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच वनडे सीरीज का आगाज हो चुका है। पहला वनडे मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया जिसमें मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने रोमांचक अंदाज में जीत दर्ज की। ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 2 विकेट से हराकर 3 मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की।पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की पूरी टीम 50 ओवर भी नहीं खेल सकी। पाकिस्तान की टीम 46.4 ओवरों में महज 203 रनों पर ढेर हो गई। पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा रनों की पारी मोहम्मद रिजवान ने खेली। रिजवान ने 71 गेंदों पर 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 44 रनों की पारी खेली। इसके अलावा नसीम शाह ने 40 रनों का योगदान दिया।

दो विकट से जीता ऑस्ट्रेलिया

204 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही। ऑस्ट्रेलिया ने 28 रनों तक मैथ्यू शॉर्ट और जेक फ्रेजर मैकगर्क के विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद स्टीव स्मिथ और जोश इंग्लिश ने मिलकर स्कोर 113 रनों तक पहुंचाया। स्मिथ 44 रन बनाकर जबकि जोश 49 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद एक के बाद एक विकेट गिरते चले गए और ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 185 रनों पर आठ विकेट हो गया। कप्तान पैट कमिंस ने स्टार्क के साथ मिलकर टीम को दो विकेट से रोमांचक जीत दिलाई।

Continue Reading

Trending