प्रादेशिक
बिलासपुर नसबंदी कांड : अब 3 महिलाएं लापता!
रायपुर। बिलासपुर के कानन पेंडारी में हुए नसंबदी ऑपरेशन शिविर में दर्जन भर महिलाओं की मौत हो गई थी। अब इसी शिविर को लेकर एक नया मामला सामने आया है। शिविर में नसबंदी कराने वाली 83 में से 3 महिलाएं लापता बताई जा रही हैं। तीनों लापता महिलाओं को लेकर जिला प्रशासन के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग में भी हड़कंप मचा हुआ है। बिलासपुर के जिलाधिकारी सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी ने मामले की जांच कराए जाने की बात कही है।
कानन पेंडारी नसबंदी शिविर में जिन 83 महिलाओं की नसबंदी की गई थी, उनमें से 80 के बारे में तो विभाग को जानकारी है, लेकिन तीन महिलाओं के बारे में कोई जानकारी फिलहाल नहीं मिल पाई है।
शिविर में ऑपरेशन करवाने वाली जिन 83 महिलाओं की सूची में तीनों महिलाओं- राधा बाई पति राकेश धुरी मंगला, कुमारी पति राधेश्याम मंगला, रानी पति महेश- का नाम है उसमें दर्ज पते के आधार पर की गई पड़ताल में जिला प्रशासन को इन महिलाओं की कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।
अब स्वास्थ्य विभाग पर नसबंदी शिविर में लक्ष्य पूरा करने के लिए फर्जी तरीके से अज्ञात महिलाओं का नाम सूची में डालने के आरोप लग रहे हैं।
मामला इसलिए ज्यादा गंभीर हो गया है कि क्योंकि कानन पेंडारी में भर्ती 83 महिलाओं में से 12 और पेंड्रा की एक बैगा आदिवासी महिला को मिलाकर कुल 13 महिलाओं की मौत की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई है। लेकिन अब इन तीन महिलाओं के बारे में कुछ भी जानकारी नहीं मिलने से जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की एक बार फिर किरकिरी हो रही है।
बिलासपुर के जिलाधिकारी सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी ने कहा, “फिलहाल वे कहां हैं, यह बताना मुश्किल है। ये महिलाएं कौन हैं और कहां की हैं, यह पता लगाने के आदेश दिए गए हैं।”
कोटा उप मंडलाधिकारी फारिहा आलम सिद्दिकी ने कहा, “महिलाओं के बारे में संबंधित गांवों में पता लगाने की कोशिश की गई, लेकिन तीनों महिलाओं का कोई पता नहीं चल सका है।”
IANS News
सीएम नायब सिंह सैनी ने देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’, हरियाणा में हुई टैक्स फ्री
चंडीगढ़। गोधरा कांड पर बनी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म को हरियाणा में टैक्स फ्री कर दिया गया है। सीएम नायब सिंह सैनी व केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने मंगलवार रात आईटी पार्क में स्थित डीटी मॉल में ‘द साबरमती रिपोर्ट‘ फिल्म को देखा।
फिल्म देखने के बाद मुख्यमंत्री ने ‘द साबरमती रिपोर्ट‘ फिल्म को हरियाणा में टैक्स फ्री करने की घोषणा की। फिल्म देखने वालों में कई कैबिनेट मंत्री व विधायक भी शामिल थे।
फिल्म देखने के बाद सीएम सैनी ने कहा-यह फिल्म 27 फरवरी 2002 को गोधरा (गुजरात) में हुए साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन की घटना पर आधारित है। इसमें घटना की सच्चाई को दिखाया गया है।
फिल्म निर्माता में इस मुद्दे को बहुत ही संवेदनशीलता और गरिमा के साथ बनाई है। इसके साथ ही उन घटनाक्रम की सच्चाई को भी दिखाया है जिससे पूरा देश अनभिज्ञ था। इस फिल्म के माध्यम से 59 निर्दोष पीड़ितों को भी अपनी बात कहने का मौका मिला है।
-
प्रादेशिक3 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
-
झारखण्ड3 days ago
भाजपा सिर्फ जाति-धर्म के नाम पर उन्माद फैलाने की कोशिश करती है : हेमंत सोरेन
-
उत्तराखंड3 days ago
वायु सेना ने उत्तराखंड सरकार को भेजा 213 करोड़ का बिल, आपदा के दौरान की थी सहायता
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
महाकुंभ 2025 विशेष : महाकुंभ में संगम की कलकल के साथ ही मन मोह लेगी 90 से ज्यादा प्रजातियों के पक्षियों की कलरव
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
एनडीए सरकार बनने पर घुसपैठियों को लात मारकर निकालेंगेः योगी