नेशनल
बिहार के मुजफ्फरपुर में पहली ‘बाल समाचार सेवा’ शुरू
मुजफ्फरपुर, 14 नवंबर (आईएएनएस)| ‘बाल दिवस’ के मौके पर मंगलवार को बिहार में मुजफ्फरपुर के गायघाट प्रखंड के जारंग उच्च विद्यालय में बच्चों की पहली समाचार सेवा (स्क्रैपी न्यूज सर्विस) की शुरुआत हुई। भारत में बच्चों की यह पहली समाचार सेवा बताई जा रही है। राज्य में 20 अलग-अलग न्यूज रूम स्थापित किए गए हैं। मुजफ्फरपुर (पूर्वी) के अनुमंडल अधिकारी सुशील कुमार ने इस समाचार सेवा का शुभारंभ करते हुए कहा कि चिल्ड्रेंस स्क्रैपी न्यूज सर्विस बच्चों के सर्वागीण विकास में मददगार होगा।
उन्होंने कहा, बच्चों में इस बात की भी समझ बढ़ेगी कि किस तरह बेकार सामानों को भी उपयोगी बनाया जा सकता है। इससे उनमें आत्मविश्वास बढ़ेगा और वे अपने हुनर से नई वस्तुएं बना सकेंगे।
उन्होंने स्वयंसेवी संस्था ‘गोइंग टू स्कूल’ के इस पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि ‘स्क्रैपी किड्स’ मंच के तहत इस सर्विस को सोशल वीडियो प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर लॉन्च करने के लिए सांकेतिक तौर पर बाल दिवस का चयन किया गया। इस मौके पर उन्होंने बच्चों को उनके बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
चिल्ड्रेंस स्क्रैपी न्यूज सर्विस के उद्घाटन के मौके पर दो कार्यक्रमों स्क्रैपी रेस और ग्रुप डिस्कशन का भी आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम के दौरान चिल्ड्रेंस स्क्रैपी न्यूज सर्विस के लिए दिल्ली से आए नितिन उपाध्याय, मिथुन कुमार, राजीव रस्तोगी, आदित्य गोयल, मिलन तिवारी और सरत चंद्रा (पटना) के साथ मुजफ्फरपुर के विकास धीर, रितेश कुमार, हेमंत कुमार, चंदा कुमारी, पिंकी कुमारी, सरोज कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।
नितिन ने इस मौके पर बताया कि इस सर्विस के लिए राज्य के तिरहुत क्षेत्र के मुजफ्फरपुर और भागलपुर जिले सहित बिहार में बीस अलग-अलग न्यूज रूम स्थापित किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि चिल्ड्रेंस स्क्रैपी न्यूज सर्विस के लिए ये सारे न्यूज रूम पूरी तरह से बेकार की चीजों से बनाए गए हैं। इस अस्थायी स्क्रैपी न्यूज सर्विस और न्यूज-टॉक-गेम शो को बच्चों के लिए और बच्चों के द्वारा तैयार किया गया है।
ये सर्विस भारत की सबसे बड़ी समस्याओं को ‘डिजाइन थिंकिंग’ और ‘स्क्रैपी कौशल’ से हल करने का रास्ता सुझाएगा। इसके मद्देनजर मुजफ्फरपुर के न्यूजरूम के लिए अभिनव और दिलचस्प गतिविधियों की एक लिस्ट तैयार की गई है।
उन्होंने आगे कहा कि ‘स्क्रैपी हीरोज’ ने स्थानीय उद्यमियों जैसे मधुमक्खी पालकों, महिला ई-रिक्शा चालकों, महिला मुक्केबाजी चैंपियनों, यातायात महिला पुलिस, जैविक किसानों के साथ ही ग्रांड पैरेंट्स (दादा-दादी) के इंटरव्यू पर ध्यान केंद्रित किया है।
इसके अलावा ‘स्क्रैपी डिबेट्स’ में स्क्रैपी किड एंकर्स ने स्थानीय मेहमानों को न्यूज रूम में सही मुद्दों पर चर्चा करने और समस्याओं के सामूहिक समाधान ढूंढने के लिए आमंत्रित किया।
इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ललन प्रसाद सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार सिंह सहित कई अधिकारी और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
नेशनल
हिंदू राष्ट्र बनाना है तो हर भेद को मिटाकर हर सनातनी को गले से लगाना होगा -“पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री”
राजस्थान। राजस्थान के भीलवाड़ा में बुधवार (6 नवंबर) से पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की पांच दिवसीय हनुमंत कथा शुरू हुई. यहां बागेश्वर सरकार अपने मुखारविंद से भक्तों को धर्म और आध्यात्मिकता का संदेश देंगे. छोटी हरणी हनुमान टेकरी स्थित काठिया बाबा आश्रम के महंत बनवारीशरण काठियाबाबा के सानिध्य में तेरापंथनगर के पास कुमुद विहार विस्तार में आरसीएम ग्राउंड में यह कथा हो रही है.
इस दौरान बागेश्वर धाम सरकार ने भी मेवाड़ की पावन माटी को प्रणाम करते हुए सबका अभिवादन स्वीकार किया. हनुमंत कथा कहते हुए बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री महाराज ने हिंदू एकता और सनातन जागृति का संदेश दिया.
उन्होंने कहा, “हनुमानजी महाराज की तरह भेदभाव रहित होकर सबको श्रीरामजी से जोड़ने के कार्य से प्रेरणा लेते हुए सनातन संस्कृति से छुआछूत जातपात के भेदभाव को मिटाना है. अगर हिंदू राष्ट्र बनाना है तो हर भेद को मिटाकर हर सनातनी को गले से लगाना होगा. व्यास पीठ पर आरती करने का हक सभी को है. इसी के तहत भीलवाड़ा शहर के स्वच्छताकर्मी गुरुवार को व्यास पीठ की आरती करेंगे.”
हिंदू सोया हुआ है
बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि वर्तमान समय में हिंदू की बुरी दशा है। कुंभकर्ण के बाद कोई सोया है तो वह हिंदू सोया है। अब हिंदुओं को जागना होगा और घर से बाहर निकलना होगा। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि हमारे तन में जब तक प्राण रहेंगे तब तक हम हिंदुओं के लिए बोलेंगे, हिंदुओं के लिए लड़ेंगे। अब हमने विचार कर लिया है कि मंच से हिंदू राष्ट्र नहीं बनेगा। उन्होंने कहा कि हमें ना तो नेता बनना है ना किसी पार्टी को वोट दिलाना है। हम बजरंगबली की पार्टी में है, जिसका नारा भी है- जो राम का नहीं वह किसी काम का नहीं।
-
आध्यात्म2 days ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद2 days ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
आध्यात्म2 days ago
पारंपरिक गीतों के बिना अधूरा है सूर्य उपासना का महापर्व छठ
-
नेशनल3 days ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
खेल-कूद3 days ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद3 days ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
नेशनल2 days ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा के निधन पर, पीएम मोदी, नितीश कुमार समेत बड़े नेताओं ने जताया शोक
-
नेशनल3 days ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबियत बिगड़ी, एम्स में भर्ती, पीएम मोदी ने फोन कर ली जानकारी