प्रादेशिक
बिहार : छात्र नेताओं की पिटाई में 3 थाना प्रभारी निलंबित
आरा| बिहार में सतारूढ़ जनता दल (युनाइटेड) के छात्र संगठन के दो नेताओं की पुलिस द्वारा की गई पिटाई के मामले में भोजपुर जिले के तीन थाना प्रभारियों को निलंबित कर दिया गया है। वहीं, जिलाधिकारी ने मामले की जांच के लिए दो सदस्यीय समिति गठित की है। पुलिस के अनुसार, 28 नवंबर को पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की आरा में संपर्क यात्रा के दौरान उनकी सुरक्षा में तैनात अधिकारियों के साथ वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष कुमुद पटेल और छात्र समागम के जिला अध्यक्ष प्रिंस बजरंगी का झगड़ा हो गया। इसके बाद जिला प्रशासन ने दोनों छात्र नेताओं के खिलाफ सदर थाने में मामला दर्ज कराया।
आरोप है कि रविवार तड़के पुलिस दोनों छात्र नेताओं को घर से उठाकर बड़हरा थाने ले गई और वहां उनकी पिटाई की। दोनों को पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
भोजपुर के पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने सोमवार को बताया कि इस मामले में बड़हरा थाना प्रभारी अमर आनंद, धोबहा के सहायक थाना प्रभारी राजकुमार और बजराजगंज के सहायक थाना प्रभारी राजू कुमार को निलंबित कर दिया गया है। मामले की जांच चल रही है।
इधर, भोजपुर के जिलाधिकारी संजय कुमार पाल ने बताया कि इस मामले में दो सदस्यीय जांच समिति का गठन किया गया है, जिसे तीन दिन के अंदर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है।
इस मामले को लेकर रविवार रात अपर पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय भी आरा पहुंचे। उन्होंने कहा कि घटना की जांच होगी और दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।
IANS News
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने राज्यपाल गुलाब चंद काटिया की तारीफ
चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान वीरवार को मोहाली के डेराबस्सी के मुबारिकपुर में आयोजित जैन भगवती दीक्षा महोत्सव में शिरकत करने पहुंचे थे। यह कार्यक्रम जैन समुदाय की तरफ से आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री मान ने कहा कि राज्य सरकार महान गुरुओं, संतों, ऋषियों, पैगंबरों और शहीदों के दिखाए मार्ग का अनुसरण करते हुए जनता के कल्याण और राज्य के विकास के लिए कार्य कर रही है। कार्यक्रम में पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया और उनकी पत्नी भी मौजूद रहीं।
मुख्यमंत्री ने पंजाब के राज्यपाल की तारीफ की। उन्होंने कहा कि पंजाब के गर्वनर गुलाब चंद काटिया ने जब से प्रदेश के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक का कार्यभार संभाला है, तब से प्रदेश में बहुत अच्छी तरह से सरकार चल रही है और चंडीगढ़ प्रशासन भी चल रहा है। राज्यपाल काफी तजुर्बे वाले इंसान हैं। इसलिए वह ‘ मेकर भी हैं और उनके पास बहुत अनुभव है। क्योंकि राज्यपाल महोदय केंद्र में मंत्री रहे हैं, राजस्थान की राजनीति में उनका लंबा अनुभव है, एमपी और एमएलए भी रहे हैं। सीएम मान ने कहा कि राज्यपाल के तजुर्बे का मुझे भी फायदा मिल रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस तरह विभिन्न प्रकार के फूलों की विविधता आंखों को सुखद अनुभव देती है, उसी तरह हर समाज में हर धर्म का शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व देश की प्रगति के लिए महत्वपूर्ण है। प्रदेश सरकार इस महान उद्देश्य के लिए प्रतिबद्ध है और राज्य में सामुदायिक सद्भाव को मजबूत करने के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं।
-
प्रादेशिक3 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
वीडियो3 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
प्रादेशिक3 days ago
बहु-बेटियों की इज्जत के लिए करें मतदान – केंद्रीय मंंत्री गिरिराज सिंह
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
-
उत्तराखंड3 days ago
वायु सेना ने उत्तराखंड सरकार को भेजा 213 करोड़ का बिल, आपदा के दौरान की थी सहायता
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
महाकुंभ 2025 विशेष : महाकुंभ में संगम की कलकल के साथ ही मन मोह लेगी 90 से ज्यादा प्रजातियों के पक्षियों की कलरव