Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

बिहार : दो छात्रों की लाश बरामद, स्कूल डायरेक्टर की पीट-पीट कर हत्या

Published

on

Loading

पटना। बिहार के नालंदा जिले में एक निजी आवासीय विद्यालय के निदेशक की रविवार को गांव वालों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि दो लापता छात्र पास के एक तालाब में मृत हालत में मिले थे, जिसके बाद गांव वाले गुस्सा गए। जिला पुलिस के अधिकारी संजय कुमार ने कहा, पटना जिले से 100 किलोमीटर दूर, नीरपुर स्थित देवेंद्र प्रसाद सिन्हा स्कूल के निदेशक देवेंद्र प्रसाद की गुस्साए गांव वालों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी।
मृत छात्रों की पहचान सागर कुमार (10) और रवि कुमार (11) के रूप में हुई है। दोनों छात्र शनिवार को स्कूल के छात्रावास से लापता हो गए थे और रविवार को उनके शव मिले थे। एक अन्य पुलिस अधिकारी ने कहा, “प्रसाद को सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में बांस और लोहे की छड़ों से बुरी तरह पीटा गया। उसने अस्पताल जाते समय दम तोड़ दिया।” पुलिस अधिकारी के मुताबिक, स्कूल के निदेशक को स्कूल परिसर से खींचते हुए जबरन बाहर रोड पर लाया गया, जहां उन पर हमला कर दिया। गांव वालों ने स्कूल बस और स्कूल परिसर के भीतर खड़े अन्य वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया।
बिहार पुलिस के प्रमुख पी.के. ठाकुर ने उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) स्तर के अधिकारी को मामले की जांच करने के लिए कहा है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) सुनील कुमार ने कहा, “पुलिस दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेगी।

नेशनल

महाराष्ट्र में बोले अमित शाह- शरद पवार की चार पुश्तें भी जम्मू-कश्मीर में धारा 370 वापस नहीं ला सकती

Published

on

Loading

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र के सांगली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी, कांग्रेस और महाविकास अघाड़ी गठबंधन पर जमकर हमला बोला। अमित शाह ने कहा, “मैं एमवीए वालों से पूछने आया हूं कि औरंगाबाद का नाम संभाजी नगर होना चाहिए या नहीं?

अमित शाह ने आगे कहा, ”अभी-अभी जम्मू कश्मीर के असेंबली में मीटिंग हुई, नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ कांग्रेस पार्टी ने भी एक संकल्प किया कि धारा 370 वापस लाइए, कश्मीर जो है भारत का अभिन्न यंग नहीं है। मैं आज संभाजी महाराज की भूमि पर कह कर जा रहा हूं- शरद पवार साहब, चाहे आपकी चार पुश्ते भी आ जाएं, हम धारा 370 को वापस नहीं आने देंगे।”

अमित शाह यहीं पर नहीं रुके। उन्होंने राम मंदिर का जिक्र करके कांग्रेस पार्टी पर हमला किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी 75 साल से राम मंदिर को लटका रही थी। राहुल गांधी अयोध्या नहीं गए, उन्हें वोट बैंक से डर लगता है। हम बीजेपी वाले उस वोट बैंक से नहीं डरते हैं. हमने काशी विश्वनाथ का कॉरिडोर भी बनाया, सोमनाथ का मंदिर भी सोने का बन रहा है। उन्होंने आगे कहा कि यहां पर तुष्टिकरण की राजनीति चल रही है, इसे रोकने का एकमात्र रास्ता बीजेपी की सरकार है। महायुति की सरकार है।

 

Continue Reading

Trending