Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

बिहार : भाजपा की बैठक में विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा

Published

on

Loading

पटना| आगामी बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की मंथन बैठकों का दौर जारी रहा। पहले पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के आवास पर और फिर दूसरी बैठक पार्टी कार्यालय में हुई। मोदी के आवास पर हुई बैठक में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ भाजपा विधायक और सभी जिलाध्यक्ष उपस्थित थे। इसमें विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई।

पार्टी कार्यालय में हुई दूसरी बैठक में भाजपा के सांसद और वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे। इस दौरान नेताओं से अलग-अलग बात की गई।

बिहार चुनाव प्रभारी और केन्द्रीय मंत्री अनंत कुमार ने कहा कि सुशासन और विकास के लिए दो पहिया चाहिए- एक केन्द्र सरकार और दूसरा राज्य सरकार। उन्होंने कहा कि बिहार में भाजपा के पक्ष में वातावरण है और इसे जनादेश के रूप में बदलने के लिए बैठक में विचार किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि भाजपा शहर से लेकर गांव-गांव तक घर-घर तक पहुंचेगी।

इधर, प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा कि भाजपा जल्द ही नए नारों, होर्डिग्स और बैनरों के साथ मैदान में आएगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से प्रचार तंत्र पर विशेष ध्यान देने की अपील की। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता रथ यात्रा के द्वारा गांव-गांव तक पहुंचेंगे।

विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव ने कहा कि लोकसभा चुनाव में भाजपा की जीत का सबसे बड़ा कारण नरेन्द्र मोदी का आकर्षक व्यक्तित्व के साथ-साथ कार्यकर्ताओं की मेहनत रही है। उन्होंने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ताओं को जो जिम्मेवारी मिली है उसका निर्वहन मजबूती से हो तभी हम विधानसभा चुनाव में लालू-नीतीश-सोनिया की तिकड़ी को चारों खाने चित कर सकेंगे।

बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 25 जुलाई की संभावित बिहार यात्रा को लेकर भी चर्चा की गई।

नेशनल

लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबियत बिगड़ी एम्स में भर्ती, पीएम मोदी ने फोन कर ली जानकारी

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पद्म श्री और पद्म भूषण से सम्मानित प्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबीयत अधिक बिगड़ गयी है. पिछले कई दिनों से शारदा सिन्हा दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती हैं. एम्स के आइसीयू में उनका इलाज चल रहा था. शारदा सिन्हा की स्थिति स्थिर बनी हुई थी. वहीं अचानक उनकी तबीयत अधिक बिगड़ गयी और सोमवार को उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया है.

यह जानकारी बाहर आयी तो शारदा सिन्हा के प्रशंसकों की भी चिंता बढ़ी है. वहीं उनके स्वास्थ्य लाभ प्राप्ति को लेकर हर तरफ प्राथनाएं लोग कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य की जानकारी उनके पुत्र अंशुमान से ली है.

पीएम मोदी ने ली जानकारी

मशहूर गायिका शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य की जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ली है. पीएम ने शारदा सिन्हा के पुत्र से फोन पर बातचीत की है और शारदा सिन्हा का हेल्थ अपडेट जाना है.पीएम ने अंशुमान की हिम्मत बढ़ाते हुए उन्हें मजबूती से मां का इलाज कराने की सलाह दी है

Continue Reading

Trending