Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

बिहार में ‘जंगलराज’ वालों को रोकना होगा : रामविलास

Published

on

Loading

भागलपुर। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में शामिल लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के अध्यक्ष रामविलास पासवान ने मंगलवार को ‘परिवर्तन रैली’ में कहा कि चुनाव का बिगुल बज गया है और इस चुनाव में ऐसे लोगों को रोकना होगा, जो बिहार को फिर ‘जंगलराज’ में धकेलना का प्रयास कर रहे हैं।

भागलपुर के हवाईअड्डा मैदान में आयोजित रैली को संबोधित करते हुए पासवान ने कहा कि नीतीश सत्ता के लिए आज उनसे हाथ मिला चुके हैं, जिनको कभी ‘जंगलराज’ के नाम पर कोसते हुए थकते नहीं थे। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को सत्ता में आने से रोकना होगा, तभी बिहार का विकास हो सकेगा। रैली के मंच से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) समेत राजग में शामिल घटक दलों के नेताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद पर जमकर निशाना साधा।

भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि भागलपुर की रैली में आई भीड़ ने पिछले सारे रिकर्ड तोड़ दिए। उन्होंने कहा कि इस रैली में राज्य के केवल 10 जिलों के लोग थे, जिसने हकीकत दिखा दी। पूर्व उपमुख्यमंत्री ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आपने 45 साल कांग्रेस, 25 साल लालू-नीतीश को मौका दिया, इस बार भाजपा को भी मौका दीजिए।

मुख्यमंत्री द्वारा बिहार के विशेष पैकेज की आलेाचना किए जाने पर पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा, “अगर मुख्यमंत्री में हिम्मत है तो एक लाख 25 हजार करोड़ वापस करके दिखाएं, जैसे कोसी में आई त्रासदी के समय गुजरात से आई पांच करोड़ की सहायता राशि उन्होंने वापस कर दी थी।” पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने कहा कि बिहार में विकास के लिए परिवर्तन जरूरी है। केंद्र सरकार द्वारा सवा लाख करोड़ रुपये का पैकेज दिया गया है तथा 40 हजार करोड़ रुपये और भी हैं। अगर भाजपा की सरकार नहीं आई तो नीतीश सरकार इन पैसों का दुरुपयोग करेगी।

मांझी ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा, “नीतीश अहंकार में डूबे हैं। बिहार के साथ छल किया है। वर्ष 2010 में भाजपा के साथ सरकार बनाने का उन्हें अवसर दिया, लेकिन प्रधानमंत्री बनने के लिए उन्होंने भाजपा का साथ छोड़ दिया। तभी से बिहार में जंगलराज आ गया है।”

उत्तर प्रदेश

तांत्रिक की सलाह पर सनकी शख्स ने पत्नी और तीन बच्चों को मार डाला, वारदात को अंजाम देकर हुआ फरार

Published

on

Loading

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक शख्स ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों की गोली मारकर हत्या कार दी। वारदात को अंजाम देने के बाद वो वहां से फरार हो गया। घटना सोमवार रात की बताई जा रही है। सूचना पाकर फॉरेंसिक एक्सपर्ट और डॉग स्क्वॉड के साथ भेलूपुर थाने की पुलिस मौके पर है।

भदैनी स्थित पॉवर हाउस के सामने की गली में राजेंद्र गुप्ता अपनी पत्नी नीतू, बेटी गौरांगी और बेटों नवनेंद्र व सुबेंद्र के साथ रहता था। मंगलवार को पड़ोसियों ने राजेंद्र के घर का दरवाजा खुला नहीं देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस पहुंची और राजेंद्र के घर गई तो नीतू अपने तीनों बच्चों के साथ खून से लथपथ मृत पड़ी थी। वहीं, राजेंद्र घर से गायब था।

जानकारी के मुताबिक राजेंद्र गुप्ता को किसी ज्योतिषी ने बताया कि आपकी पत्नी आपके कार्य में बाधा उत्पन्न कर रही है। इसके चलते राजेंद्र दूसरी शादी के लिए भी पत्नी से आए दिन बातचीत करता था।

राजेंद्र गुप्ता की मां वारदात के समय मौके पर थीं। हालांकि वृद्ध होने के कारण चल फिर नहीं पाती हैं। राजेंद्र गुप्ता ने कई किराएदारों को अपने मकान में रखा है। किसी भी किराएदार को इस बात की भनक तक नहीं लगी कि कब गोली मारी गई। फिलहाल फॉरेंसिक टीम को भी सूचना दी गई है। आरोपी राजेंद्र के मोबाइल को ट्रेस किया जा रहा है। देर रात से अभी तक आरोपी की लोकशन का पता नहीं चल पाया है।

Continue Reading

Trending