Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

‘बिहार में नहीं गल रही भाजपा की दाल, इसलिए महंगी कर दी’

Published

on

Loading

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन के दिग्गज द्वय लालू प्रसाद और नीतीश कुमार ने शनिवार को महंगाई को मुद्दा बनाते हुए केंद्र सरकार पर जमकर शब्दबाण छोड़े। लालू बोले, “बिहार में भाजपा की दाल नहीं गल रही, इसलिए महंगी कर दी गई है।” वहीं नीतीश ने ‘अच्छे दिन’ लाने के वादे पर कटाक्ष करते हुए पुराने दिन लौटाने की गुहार लगाई।

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रमुख लालू प्रसाद ने दाल के डबल सेंचुरी मारने पर अपने ट्वीट के जरिए भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कड़ा प्रहार करते हुए लिखा, “बिहार में भाजपा की दाल नहीं गली तो अब दाल को ही महंगा कर दिया। गरीब के हाथ से थाली छिनकर अमीरों की जेब भर रहे हैं मोदी।”

इधर, जनता दल (युनाइटेड) के वरिष्ठ नेता और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी ट्वीट कर सीधे मोदी को निशाने पर लिया। उन्होंने लिखा, “10 माह की लगातार गिरावट के बाद इस साल निर्यात सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है। मोदी जी, अच्छे दिन तो छोड़िए, हमें पुराने दिन ही लौटा दीजिए।”

बिहार में दो चरणों में मतदान पूरा हो चुका है, पांच नवंबर तक तीन चरणों में मतदान होना अभी बाकी है। नीतीश और लालू जनसभाओं में और सोशल मीडिया पर अपने तरकश के सभी तीर प्रधानमंत्री पर साध रहे हैं, क्योंकि भाजपा के नेतृत्व वाला राजग प्रधानमंत्री के नेतृत्व में ही ‘विधानसभा चुनाव’ लड़ रहा है।

प्रादेशिक

IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी

Published

on

By

Loading

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।

कौन हैं IPS संजय वर्मा?

IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी।

कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।

Continue Reading

Trending