IANS News
बिहार : विपक्ष को सकारात्मक राजनीति की जद (यू) की सलाह
पटना, 20 मार्च (आईएएनएस)| बिहार में सत्ताधारी जनता दल (युनाइटेड) ने बिहार के विशेष राज्य के दर्जे के मुद्दे पर विपक्ष से सकारात्मक राजनीति करने की सलाह देते हुए कहा है कि यह कोई दलीय प्रस्ताव नहीं है।
यह बिहार विधानमंडल से पारित सर्वदलीय प्रस्ताव है। जद (यू) के प्रवक्ता और विधान पार्षद नीरज कुमार ने मंगलवार को कहा कि बिहार को विशेष राज्य के दर्जे की मांग को बिहार के लोगों ने आत्मसात किया है।
उन्होंने कहा, यह सर्वदलीय प्रस्ताव तब पास हुआ, जब लालू प्रसाद के परिवार का कोई सदस्य विधानमंडल में नहीं था। जद (यू) यह मामला 2005 से उठाता रहा है।
उन्होंने कहा कि पहले भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस मुद्दे पर विपक्ष से सकारात्मक सहयोग का अनुरोध किया है।
नीरज ने विपक्ष को नसीहत देते हुए कहा, 15वें वित्त आयोग की जो अनुशंसाएं आ रही हैं, जिसमें पिछड़े राज्यों के विकास की अवधारणा को बल मिल रहा है, उसमें विपक्ष को सहयोग करना चाहिए। विपक्ष को अगर खुद के विकास को छोड़कर, बिहार के विकास की चिंता है तो उन्हें राज्य हित में दलीय प्रतिबद्धता से ऊपर उठकर सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल से हाथ मिलाना चाहिए।
पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव पर तंज कसते हुए जद (यू) नेता ने कहा, आप एक पारिवारिक पार्टी चलाते हैं। आपका राजनीति में जन्म ही ‘सोने का चम्मच’ लेकर हुआ है। आपको विशेष राज्य की चिंता तब हुई जब आपके पिता लालू प्रसाद को जेल में ‘स्पेशल स्टेटस’ की चिंता होने लगी।
उन्होंने कहा कि आज जो विपक्ष विशेष राज्य के दर्जे की बात कर रहा है, उस समय जब वे केंद्र में ‘किंगमेकर’ बने थे, तब उन्हें बिहार के विशेष राज्य के दर्जे की चिंता नहीं थी।
प्रवक्ता ने कहा, सरकार भागलपुर में सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने वालों पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है और जांच हो रही है। आज बिहार ही एक ऐसा राज्य है, जहां केंद्रीय मंत्री जैसे रसूख रखने वाले के पुत्र पर भी सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज हुई है।
उल्लेखनीय है कि तेजस्वी ने नीतीश पर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग से भी पीछे हटने का आरोप लगाया है।
IANS News
टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया
दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।
यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।
फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।
-
आध्यात्म3 days ago
पारंपरिक गीतों के बिना अधूरा है सूर्य उपासना का महापर्व छठ
-
नेशनल3 days ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा के निधन पर, पीएम मोदी, नितीश कुमार समेत बड़े नेताओं ने जताया शोक
-
मनोरंजन1 day ago
बिग बॉस 18 में कशिश कपूर ने अविनाश मिश्रा को लेकर कही दिल की बात
-
मनोरंजन2 days ago
बिग बॉस सीजन 18 अब अपने मजेदार मोड़ पर, इसी बीच चार लोग हुए नॉमिनेट
-
नेशनल3 days ago
दिल्ली की हवा में घुला जहर, कई इलाकों में AQI 400 तक पहुंचा
-
प्रादेशिक3 days ago
झारखंड राज्य आदिवासियों का है और वे ही इस पर शासन करेंगे: हेमंत सोरेन
-
मनोरंजन15 hours ago
ईशान खट्टर अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड चांदनी के साथ डिनर डेट पर गए, मीडिया को देख चौंका कपल
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
हरदोई में भीषण सड़क हादसा, डीसीएम-ऑटो की टक्कर में 10 की मौत