Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

बिहार 12वीं के ऑर्ट्स टॉपर गणेश पहुंचे सलाखों के पीछे, रिजल्ट भी रद्द

Published

on

Loading

पटना। बिहार बोर्ड ने 12वीं के आर्ट्स टॉपर गणेश का परीक्षाफल शुक्रवार को निलंबित कर दिया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार भी कर लिया है। गणेश पर आरोप है कि उन्होंने फर्जी तरीके से प्रवेश लिया था। स्कूल प्रबंधन के खिलाफ भी केस दर्ज करने का आदेश दिया गया है।

बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि गणेश ने परीक्षा फॉर्म में गलत जानकारियां दी थीं। गणेश ने अपनी उम्र छिपाकर परीक्षा का फॉर्म भरा था। बोर्ड को धोखा देने के कारण उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की गई।

बता दें कि यह लगातार दूसरा साल है जब बिहार में इंटर आर्ट्स टॉपर के रिजल्ट को रद्द किया गया है। पिछले साल रूबी राय के रिजल्ट को रद्द किया गया था।

बताया जा रहा है कि गणेश ने मैट्रिक परीक्षा में भी फर्जीवाड़ा किया था। उसने 1990 में संयुक्त बिहार-झारखंड से मैट्रिक की परीक्षा दी। जन्मदिन लिखा था सात नवंबर 1975। 2015 में उसने एक बार फिर से मैट्रिक की परीक्षा दी। प्रथम श्रेणी से पास हुआ। जन्मदिन लिखवाया दो जून 1993। इसी आधार पर उसे टॉपर लिस्ट से बाहर करते हुए उस पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है और गिरफ्तार कर लिया गया। इस आधार पर गणेश की उम्र को लेकर खासा संदेह है।

जांच के क्रम में जब एक्सपर्ट ने गणेश कुमार के बैक ग्राउंड के बारे में जानकारी ली तो चौंकाने वाली जानकारी सामने आई। गणेश कुमार के दो बच्चे हैं। एक पांचवी क्लास में पढ़ता है और दूसरा तीसरी क्लास में।

बता दें कि टॉपर गणेश ने कैमरे के सामने कबूल किया था कि उसे संगीत की जानकारी नहीं है, जबकि वह उसी विषय में 83 फीसदी नंबर लाकर टॉप करने में सफल रहा था। 12वीं के परिणाम घोषित होने के बाद गणेश गायब हो गया था, लेकिन जब वह गुरुवार को समस्तीपुर पहुंचा तो उसने मीडिया के सामने इंटरव्यू में संगीत में जानकारी कम होने की बात कबूल की।

गणेश को संगीत की प्रैक्टिकल परीक्षा में 70 में से 65 नंबर मिले हैं, लेकिन न उसे सुर की समझ है, न ताल की। यह भी याद नहीं कि संगीत और हिंदी में किस तरह के सवाल पूछे गए थे। गणेश कुमार को परीक्षा में 500 में 429 अंक मिले हैं। वह झारखंड के गिरिडीह के सरिया का रहने वाला है, लेकिन उसने बिहार के समस्तीपुर से परीक्षा दी।

विवाद सामने आने के बाद बिहार सरकार ने तुरंत मामले की जांच शुरू कर दी। हालांकि लगातार दूसरे साल इस तरह का मामला सामने आने से नीतीश सरकार बैकफुट पर आ गई है।

Continue Reading

उत्तर प्रदेश

महाकुंभ में हर आपात स्थिति से निपटने की तैयारी

Published

on

Loading

प्रयागराज | महाकुंभ 2025 के वृहद आयोजन को सफल बनाने के लिए प्रतिबद्ध योगी सरकार हर आपात स्थिति से निपटने की तैयारी कर रही है। दुनिया के सबसे बड़े सांस्कृतिक कार्यक्रम में परिंदा भी पर न मार सके, इसके लिहाज से स्वास्थ्य कर्मियों के साथ एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की कई टीमें मिलकर काम कर रही हैं। महाकुंभ से पहले केमिकल, बायलॉजिकल, रेडिएशनल और न्यूक्लियर प्रॉब्लम से निपटने के लिए भी टीम को तैयार कर लिए जाने की योजना है। इसके लिए बाकायदा कर्मचारियों को हर आपदा से निपटने की विधिवत ट्रेनिंग दी जाएगी। यही नहीं योगी सरकार के निर्देश पर श्रद्धालुओं के मेडिकल टेस्ट के लिए भी प्रयागराज के अस्पतालों को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी अपग्रेड करने में लगे हैं।

श्रद्धालुओं के मेडिकल टेस्ट की भी व्यवस्था

संयुक्त निदेशक (चिकित्सा स्वास्थ्य) प्रयागराज वीके मिश्रा ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर महाकुंभ के दौरान स्वास्थ्य विभाग सभी इंतजाम पुख्ता करने में जुटा है। इसके तहत कर्मचारियों को महाकुंभ में हर आपात स्थिति से निपटने की ट्रेनिंग दी जाएगी। महाकुंभ में देश विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं के मेडिकल टेस्ट के लिए टीबी सप्रू और स्वरूपरानी अस्पताल को तैयार किया जा रहा है। इसके अलावा एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम के साथ स्वास्थ्य कर्मियों के मिलकर काम करने की योजना बनाई गई है। सनातन धर्म के सबसे बड़े आयोजन के दौरान हर एक श्रद्धालु को केमिकल, बायलॉजिकल, रेडिएशनल और न्यूक्लियर संबंधी हर प्रॉब्लम से सुरक्षित रखने के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं।

अनुभवी चिकित्सकों की ही तैनाती

महाकुंभ के दौरान देश विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं की देखरेख के लिए 291 एमबीबीएस व स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की तैनाती रहेगी। इसके अलावा 90 आयुर्वेदिक और यूनानी विशेषज्ञ भी इस अभियान में सहयोग के लिए मौजूद रहेंगे। साथ ही 182 स्टॉफ नर्स इन चिकित्सकों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर जरूरतमंदों के स्वास्थ्य की देखभाल करेंगी। इस प्रक्रिया में ज्यादातर अनुभवी चिकित्सकों को ही महाकुंभ के दौरान तैनाती दी जा रही है।

Continue Reading

Trending