Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

बीर को पैराग्लाइडिंग के अलावा अंतर्राष्ट्रीय गोल्फ केंद्र बनाएगी हिमाचल सरकार

Published

on

Loading

शिमला (हिमाचल प्रदेश)। हिमाचल प्रदेश् के कांगड़ा जिले में स्थित बीर और बिलिंग को आधिकारिक तौर पर विश्व के दूसरे सबसे अच्छे पैराग्लाइडिंग आयोजन स्थल का दर्जा प्राप्त है लेकिन हिमाचल सरकार इस स्थान को अब विश्व गोल्फ मानचित्र पर भी स्थापित करने का मन बना रही है।

हिमाचल प्रदेश के शहरी विकास मंत्री सुधीर शर्मा ने बताया कि बीर में जहां आज लैंडिंग साइट है, उस स्थान को आने वाले दिनों में विश्वस्तरीय गोल्फ कोर्स के रूप में तब्दील किया जाएगा। सरकार चाहती है कि इस स्थान का की लोकप्रियता का भरपूर दोहन हो और इसे पैराग्लाइडिंग के साथ-साथ गोल्फ के बेहतरीन आयोजन स्थल के रूप में जाना जाए।

शर्मा ने कहा, “इस स्थान में अपार सम्भावना है। यह एक उत्कृष्ठ पर्यटन स्थल हो सकता है। पैराग्लाइडिंग के विश्व मानचित्र पर यह बेहतरीन आयोजन स्थल के तौर पर स्थापित है लेकिन हमें इसे एक नई पहचान देना चाहते हैं। हमें इस स्थान पर एक विश्व स्तरीय गोल्फ कोर्स विकसित करेंगे। इसके लिए हमें मौजूदा लैंडिंग साइट के आसपास की और भूमिक अधिग्रहित करनी पड़ेगी। सरकार इसे लेकर गम्भीर है। आने वाले समय में इस दिशा में काम शुरू होगा।”

बीर और बिलिंग को आमतौर पर पैराग्लाइडिंग स्थल तथा तिब्बती शरणाथियों के रिहायश के तौर पर देखा जाता है। विश्व के सबसे अच्छे पैराग्लाइडिंग स्थलों में से एक होने के बावजूद बीर और बिलिंग का संरचनात्मक और पर्यटन केंद्र के तौर पर विकास नहीं हो सका था लेकिन यहां आयोजित पैराग्लाइडिंग विश्व कप ने इन दोनों स्थानों की तस्वीर बदल कर रख दी है।

इस महीने की 23 तारीख से शुरू हुए पैराग्लाइडिंग विश्व कप ने बीर और बिलिंग का नक्शा ही बदल दिया है। यहां की सड़कें चमक रहीं है और हर ओर स्ट्रीट लाइट दिख रही है जबकि विश्व कप से पहले यहां कुछ नहीं था। सड़कें टूटी थीं और रास्ते अंधेरे में डूबे रहते थे। आज हालात बदल चुके हैं। बीर से लगभग 1000 मीटर की ऊंचाई पर स्थित पैराग्लाइडिंग टेक ऑफ साइट (उड़ान भरने वाले स्थान) बिलिंग जाने वाली सड़क की भी सूरत बदल गई है और ऊपर जहां पहले सबकुछ काफी अविकसित सा दिखता था, आज चमक रहा है।

इसका सीधा असर यहां पर्यटन से जुड़े रोजगार और व्यवसाय पर पड़ा है। यहां वैसे तो गिने चुने होटल हैं लेकिन अप्रैल-मई (फ्लाइंग सीजन) के अलावा इनमें से अधिकांश हमेशा खाली ही रहते थे। आज हर होटल देसी और विदेशी ग्राहकों से भरा है। रेस्टोरेंट जमकर धंधा कर रहे हैं। स्थानीय लोग इस आयोजन से खुश हैं क्योंकि चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा है और विदेशी सैलानियों के कारण उनका धंधा जमकर चल रहा है। स्थानीय पैराग्लाइडरों और टेक्सी चालकों को भी रोजगार मिल गया है।

यह साफ है कि बीर एक बेहतरीन आयोजन स्थल है। सरकार इसकी इस क्षमता और लोकप्रियता का दोहन करना चाहती है। शर्मा ने कहा कि पैराग्लाइडिंग विश्व कप के कारण बीर विकास के पैमाने पर आसपास के इलाकों से काफी आगे निकल गया है। यह भी एक कारण है कि सरकार इस स्थान के विकास के पहिए को रूकने नहीं देना चाहती और इसी कारण इसे बहु खेल आयोजन स्थल के तौर पर विकसित किया जएगा।

शर्मा ने कहा, “सबसे खास बात यह है कि बीर एक शांत जगह है। यहां कानून व्यवस्था की आमतौर पर जरूरत नहीं पड़ती। 10 दिनों के पैराग्लाइडिंग विश्व कप के दौरान पुलिस की न्यूनतम जरूरत पड़ी। ऐसी जगह खेलों के लिए उत्कृष्ठ है। यहां का मौसम काफी अच्छा है और यह हिमाचल के दूसरे पर्यटन स्थलों से उलट भीड़-भाड़ से दूर है। गोल्फ के लिए यह एक शानदार अयोजन स्थल हो सकता है। यही सोचकर हमने लैंडिंग साइट पर गोल्फ कोर्स बनाने का फैसला किया है।”

Continue Reading

खेल-कूद

IND VS AUS: पर्थ में टूटा ऑस्ट्रेलिया का घमंड, भारत ने 295 रनों से दी मात

Published

on

Loading

पर्थ। भारतीय क्रिकेट टीम ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में मेजबान ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाते हुए नया कीर्तिमान रच दिया है। टीम इंडिया ने पर्थ में 16 साल बाद पहला टेस्ट मैच जीता है। इससे पहले भारत ने साल 2008 में कुंबले की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को हराया था। हालांकि यह मैच पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला गया। पहली पारी में 150 रन बनाने वाली टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में सिर्फ 104 रनों पर ढेर कर दिया था। इसके बाद टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी 487/6 रन के स्कोर पर घोषित करते हुए ऑस्ट्रेलिया के सामने 534 रनों का विशाल लक्ष्य रखा।

इस पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरी पारी में सिर्फ 238 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई। इस तरह टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में 295 रनों से हराकर बड़ा इतिहास रच दिया। ध्यान देने वाली बात यह है कि टीम इंडिया में न तो रोहित शर्मा थे, न ही शुभमन गिल, न ही रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन और न ही मोहम्मद शमी थे। इसके बावजूद टीम इंडिया ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की।

पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल ने 161 रन और विराट कोहली ने नाबाद शतकीय पारी खेली। दूसरी पारी में केेल राहुल ने भी 77 रनों की अहम पारी खेली। पहली पारी में टीम इंडिया 150 रनों पर सिमट गई थी पर भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का कमबैक करते हुए पूरी ऑस्ट्रेलिया टीम को घुटनों पर ला दिया। ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 104 रन ही बना पाई। दूसरी पारी में टीम इंडिया ने कमाल का कमबैक करते हुए ऑस्ट्रेलिया के सामने 6 विकेट के नुकसान पर 487 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। जिससे ऑस्ट्रेलिया को 534 रनो का टारगेट मिला। लेकिन चौथे दिन भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हरा दिया।

Continue Reading

Trending