खेल-कूद
बीर को पैराग्लाइडिंग के अलावा अंतर्राष्ट्रीय गोल्फ केंद्र बनाएगी हिमाचल सरकार
शिमला (हिमाचल प्रदेश)। हिमाचल प्रदेश् के कांगड़ा जिले में स्थित बीर और बिलिंग को आधिकारिक तौर पर विश्व के दूसरे सबसे अच्छे पैराग्लाइडिंग आयोजन स्थल का दर्जा प्राप्त है लेकिन हिमाचल सरकार इस स्थान को अब विश्व गोल्फ मानचित्र पर भी स्थापित करने का मन बना रही है।
हिमाचल प्रदेश के शहरी विकास मंत्री सुधीर शर्मा ने बताया कि बीर में जहां आज लैंडिंग साइट है, उस स्थान को आने वाले दिनों में विश्वस्तरीय गोल्फ कोर्स के रूप में तब्दील किया जाएगा। सरकार चाहती है कि इस स्थान का की लोकप्रियता का भरपूर दोहन हो और इसे पैराग्लाइडिंग के साथ-साथ गोल्फ के बेहतरीन आयोजन स्थल के रूप में जाना जाए।
शर्मा ने कहा, “इस स्थान में अपार सम्भावना है। यह एक उत्कृष्ठ पर्यटन स्थल हो सकता है। पैराग्लाइडिंग के विश्व मानचित्र पर यह बेहतरीन आयोजन स्थल के तौर पर स्थापित है लेकिन हमें इसे एक नई पहचान देना चाहते हैं। हमें इस स्थान पर एक विश्व स्तरीय गोल्फ कोर्स विकसित करेंगे। इसके लिए हमें मौजूदा लैंडिंग साइट के आसपास की और भूमिक अधिग्रहित करनी पड़ेगी। सरकार इसे लेकर गम्भीर है। आने वाले समय में इस दिशा में काम शुरू होगा।”
बीर और बिलिंग को आमतौर पर पैराग्लाइडिंग स्थल तथा तिब्बती शरणाथियों के रिहायश के तौर पर देखा जाता है। विश्व के सबसे अच्छे पैराग्लाइडिंग स्थलों में से एक होने के बावजूद बीर और बिलिंग का संरचनात्मक और पर्यटन केंद्र के तौर पर विकास नहीं हो सका था लेकिन यहां आयोजित पैराग्लाइडिंग विश्व कप ने इन दोनों स्थानों की तस्वीर बदल कर रख दी है।
इस महीने की 23 तारीख से शुरू हुए पैराग्लाइडिंग विश्व कप ने बीर और बिलिंग का नक्शा ही बदल दिया है। यहां की सड़कें चमक रहीं है और हर ओर स्ट्रीट लाइट दिख रही है जबकि विश्व कप से पहले यहां कुछ नहीं था। सड़कें टूटी थीं और रास्ते अंधेरे में डूबे रहते थे। आज हालात बदल चुके हैं। बीर से लगभग 1000 मीटर की ऊंचाई पर स्थित पैराग्लाइडिंग टेक ऑफ साइट (उड़ान भरने वाले स्थान) बिलिंग जाने वाली सड़क की भी सूरत बदल गई है और ऊपर जहां पहले सबकुछ काफी अविकसित सा दिखता था, आज चमक रहा है।
इसका सीधा असर यहां पर्यटन से जुड़े रोजगार और व्यवसाय पर पड़ा है। यहां वैसे तो गिने चुने होटल हैं लेकिन अप्रैल-मई (फ्लाइंग सीजन) के अलावा इनमें से अधिकांश हमेशा खाली ही रहते थे। आज हर होटल देसी और विदेशी ग्राहकों से भरा है। रेस्टोरेंट जमकर धंधा कर रहे हैं। स्थानीय लोग इस आयोजन से खुश हैं क्योंकि चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा है और विदेशी सैलानियों के कारण उनका धंधा जमकर चल रहा है। स्थानीय पैराग्लाइडरों और टेक्सी चालकों को भी रोजगार मिल गया है।
यह साफ है कि बीर एक बेहतरीन आयोजन स्थल है। सरकार इसकी इस क्षमता और लोकप्रियता का दोहन करना चाहती है। शर्मा ने कहा कि पैराग्लाइडिंग विश्व कप के कारण बीर विकास के पैमाने पर आसपास के इलाकों से काफी आगे निकल गया है। यह भी एक कारण है कि सरकार इस स्थान के विकास के पहिए को रूकने नहीं देना चाहती और इसी कारण इसे बहु खेल आयोजन स्थल के तौर पर विकसित किया जएगा।
शर्मा ने कहा, “सबसे खास बात यह है कि बीर एक शांत जगह है। यहां कानून व्यवस्था की आमतौर पर जरूरत नहीं पड़ती। 10 दिनों के पैराग्लाइडिंग विश्व कप के दौरान पुलिस की न्यूनतम जरूरत पड़ी। ऐसी जगह खेलों के लिए उत्कृष्ठ है। यहां का मौसम काफी अच्छा है और यह हिमाचल के दूसरे पर्यटन स्थलों से उलट भीड़-भाड़ से दूर है। गोल्फ के लिए यह एक शानदार अयोजन स्थल हो सकता है। यही सोचकर हमने लैंडिंग साइट पर गोल्फ कोर्स बनाने का फैसला किया है।”
खेल-कूद
बाबर आजम के बाद इस पाकिस्तानी खिलाड़ी ने जीता कोई ICC अवॉर्ड
नई दिल्ली। आईसीसी ने अक्टूबर के लिए नोमान अली को प्लेयर ऑफ़ द मंथ अवार्ड से सम्मानित किया है। बाएं हाथ के स्पिनर ने एक साल से अधिक समय के बाद पाकिस्तान की टेस्ट टीम में वापसी करते हुए 2 मैचों में 20 विकेट लिए और महत्वपूर्ण 78 रन भी बनाए।इन दोनों टेस्ट मैचों में नोमान अली और साजिद खान सबसे बड़ी हीरो साबित हुए थे। अब अच्छे प्रदर्शन का फायदा नोमान अली को मिला है और आईसीसी ने उन्हें अक्टूबर महीने के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड दिया है। पाकिस्तान के पिछली बार प्लेयर ऑफ द मंथ का अवॉर्ड बाबर आजम ने साल 2023 के अगस्त महीने में जीता था। अब 14 महीने के बाद पाकिस्तान का कोई प्लेयर ये अवॉर्ड अपने नाम करने में कामयाब रहा है।
नोमान अली ने कही ये बात
प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड जीतने के बाद नोमान अली ने कहा कि मुझे आईसीसी के महीने का सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी चुने जाने पर खुशी है और मैं अपने सभी साथियों का तहे दिल से आभारी हूं, जिन्होंने पाकिस्तान को इंग्लैंड के खिलाफ ऐतिहासिक घरेलू टेस्ट सीरीज जीतने में मदद करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने में मेरी मदद की। अपने देश के लिए ऐसी यादगार जीत का हिस्सा बनना हमेशा रोमांचक होता है।
-
फैशन9 hours ago
बालों को काला-घना और मजबूत बनाने के लिए अपनाएं यह आसान उपाय
-
क्रिकेट12 hours ago
पाकिस्तान क्यों नहीं आ रहे आप, पाकिस्तानी फैन ने सूर्य कुमार यादव से पूछा सवाल, मिला मजेदार जवाब
-
नेशनल7 hours ago
उद्धव ठाकरे का बैग चेक करने पर बोला चुनाव आयोग- SOP के तहत हुई चेकिंग, नियम सबके लिए समान
-
मनोरंजन2 days ago
इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन 4 के विनर बने स्टीव, जानिए कितना मिला कैश प्राइज
-
ऑटोमोबाइल1 day ago
मारुति सुजुकी ने लॉन्च की नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर, शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख
-
खेल-कूद3 days ago
फिल साल्ट ने बनाया एक नया रिकॉर्ड, बन गया नया क्रिकेट इतिहास
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
ट्रिपल मर्डर से दहला बिजनौर, पति-पत्नी और बेटे की बेरहमी से हत्या
-
नेशनल1 day ago
भोपाल की बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी में बवाल, मंदिर जाने से हॉस्टल वार्डन ने रोका