Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

बीसीसीआई 6 महीनों में 900 घरेलू मैच आयोजित करेगा

Published

on

BCCI-domestic match program

Loading

मुम्बई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) अगले छह महीनों में 900 घरेलू मैच कराने का कार्यक्रम तैयार किया है। बोर्ड द्वारा सोमवार को जारी कार्यक्रम के मुताबिक 2015-16 के तहत इस साल अक्टूबर से अगले साल मार्च के बीच विभिन्न स्तरों पर ये मुकाबले खेले जाएंगे।

देवधर ट्रॉफी तीन टीम फॉरमेट के आधार पर खेली जाएगी। इसमें विजय हजारे टूर्नामेंट की चैम्पियन टीमें और दो अन्य टीमें हिस्सा लेंगी। इन टीमों का चयन चयनकर्ता करेंगे। रणजी ट्रॉफी की शुरुआत एक अक्टूबर से होगी। वीनू मांकड ट्रॉफी (पुरुष) अंडर-19 की शुरुआत भी एक अक्टूबर से होगी। इसी तरह यू-19 महिला एकदिवसीय प्रतियोगिता की शुरुआत 20 सितम्बर से होगी। सेके नायडू ट्रॉफी (यू-23) की शुरुआत 10 अक्टूबर से होगी और यू-19 पुरुष चैलेंजर ट्रॉफी के मुकाबले 28 अक्टूबर से खेले जाएंगे।

पुरुष (यू-19) कूट बिहार ट्रॉफी की शुरुआत पांच नवम्बर से होगी जबकि यू-16 पुरुष विजय मर्चेट ट्रॉफी की शुरुआत 1 दिसम्बर से होगी। सीनियर पुरुष एकदिवसीय टूर्नामेंट का आगाज 8 दिसम्बर से होगा और विजय हजारे नॉटआउट टूर्नामेंट (सीनियर पुरुष) का आगाज 21 दिसम्बर से होगा। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (सीनियर पुरुष) का आगाज 15 जनवरी से और सीनियर पुरुष इरानी कप का आगाज 6 मार्च से होगा। एक नया यू-19 चैलेंजर टूर्नामेंट इस साल शुरू किया जा रहा है। इसमें तीन टीमें हिस्सा लेंगी और इनका चयन जूनियर चयनकर्ता करेंगे। इस टूर्नामेंट में खेलने वाले खिलाड़ियों को बांग्लादेश में अगले साल होने वाले अंडर-19 विश्व कप में खेलना का मौका मिल सकेगा।

खेल-कूद

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। जिसकी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीट दिया और पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ किया। हालांकि इससे पहले जब वनडे सीरीज खेली गई थी, तब पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा किया था। लेकिन टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उसकी एक नहीं चली। तीसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड का एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार हराती चली जा रही है।

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया

तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। ये ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर इस फॉर्मेट में लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले कोई भी टीम पाकिस्तान को लगातार इतने मैचों में नहीं हरा पाई थी। साल 2023 से लेकर 2024 तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को छह लगातार मैचों में मात दी थी। जहां तक बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसने पाकिस्तान से साल 2019 से अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और इस सीरीज में भी विरोधी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है।

Continue Reading

Trending