नेशनल
बेंगलुरू एयर शो : हवा में विमानों की कलाबाजियां
बेंगलुरू | बेंगलुरू स्थित हवाई केंद्र में बुधवार को हवाई शो की शुरुआत हुई, जिसमें लड़ाकू विमानों, हेलीकॉप्टरों और मालवाहक विमानों ने हवाई शक्ति और साहस का प्रदर्शन किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय वायु सेना के येलाहांका आधार केंद्र में पांच दिवसीय एयरो इंडिया, 2015 के 10वें संस्करण का उद्घाटन किया और हवाई कलाबिजयां देखीं।
मोदी और करीब 1,000 आगंतुकों ने लाइट काम्बेट एयरक्राफ्ट (एलसीए), तेजस, सुखोई-30, मिराज-2000, जगुआर और एडवांस जेट ट्रेनर (एजेटी) हॉक सहित विभिन्न प्रकार के विमानों की रोमांचक उड़ान देखी। यहां कलाबाजियां और शक्ति का प्रदर्शन करने वाले विमानों में फ्रांस का दसॉल्ट एविएशन, भारतीय वायु सेना (आईएएफ) का एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर (एएलएच) ध्रुव, भारी यात्री विमान सी-17 ग्लोबमास्टर-3 और रूस का इल्युशिन-76 यात्री विमान शामिल थे।
इसके अतिरिक्त चेक गणराज्य के फ्लाइंग बुल्स, ब्रिटेन का एयरोसुपर बाल्टिक्स और एरोविंड सर्विसेज, अमेरिका के ओपन स्काइडाइविंग ने यहां मौजूद दर्शकों का दिल जीत लिया। रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर, रक्षा राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, केंद्रीय उड्डयन मंत्री पशुपति आशोक गणपति राजू, केंद्रीय रासायन एवं उवर्रक मंत्री अनंत कुमार, केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्री डी.वी.सदानंद गौड़ा, कर्नाटक के राज्यपाल वाजुबझाई वाला, मुख्यमंत्री सिद्धरमैया, वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अरुप राहा उद्घाटन के दौरान मौजूद थे। इस कार्यक्रम में 110 देशों ने हिस्सा लिया। इसमें अमेरिका का प्रतिनिधिमंडल सबसे बड़ा था। प्रतिनिधिमंडल में 64 सदस्य थे। इसके बाद फ्रांस (58), ब्रिटेन (48), रूस (41) और इजरायल (25) का प्रतिनिधिमंडल सबसे बड़ा था।
उत्तर प्रदेश
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
गौतमबुद्ध नगर। उत्तर प्रदेश का गौतमबुद्ध नगर जिला अक्सर चर्चा में रहता है। चाहे वो सोसाइटीज की समस्या को लेकर हो या विकास की रफ्तार को लेकर हो या फिर त्योहारों पर बिक्री को लेकर। दिवाली का त्योहार बीत गया है।
इस बीच, दिवाली के दौरान गौतमबुद्ध नगर जिले में शराब की बिक्री को लेकर जानकारी सामने आई है। पिछले साल की अपेक्षा इस साल यहां शराब की बिक्री में 25 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला है। यानी दिवाली के दौरान गौतमबुद्ध नगर जिले के लोग शराब के नशे में भी खूब झूमे हैं।
दिवाली में पिया 25 करोड़ की शराब
दिवाली के जश्न के बीच गौतमबुद्ध नगर जिले में लोग 25 करोड़ रुपये की शराब गटक गए, जो पिछले साल की तुलना में 25 प्रतिशत अधिक है। आबकारी विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि पूरे अक्टूबर माह में जिले के लोगों ने 250 करोड़ रुपये शराब पर खर्च किए, जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 204 करोड़ रुपये था।
-
लाइफ स्टाइल5 hours ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म3 days ago
क्यों बनता है गोवर्धन पूजा में अन्नकूट, जानें इसका महत्व
-
आध्यात्म3 days ago
आज है गोवर्धन पूजा, जानें पूजन विधि व शुभ मुहूर्त
-
नेशनल12 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश7 hours ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद12 hours ago
भारतीय क्रिकेट टीम पहुंची साउथ अफ्रीका, खेलेगी चार मैचों की टी20 सीरीज
-
उत्तराखंड2 days ago
शीतकाल की शुरू होते ही केदारनाथ धाम के कपाट बंद
-
नेशनल1 day ago
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण सनातन धर्म की रक्षा के लिए ‘नरसिंह वरही ब्रिगेड’ के गठन की घोषणा