Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

बेटी के जन्म से खुश जुकरबर्ग दान करेंगे फेसबुक के 99 प्रतिशत शेयर

Published

on

Loading

सैन फ्रांसिस्को। बेटी के जन्म से खुश दुनिया के सबसे बड़े ऑनलाइन सोशल नेटवर्क फेसबुक के संस्थापक व मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) मार्क जुकरबर्ग आने वाली पीढ़ी की बेहतरी के लिए फेसबुक के 99 प्रतिशत शेयर दान करेंगे। फेसबुक के 99 प्रतिशत शेयर की संपत्ति करीब 45 अरब डॉलर की है, जिसे जुकरबर्ग और उनकी पत्नी प्रिसिला चान आने वाली पीढ़ी के क्षमता विकास और बच्चों में समानता के लिए दान करेंगे।

अपनी पहली संतान के रूप में बेटी मैक्सिमा चान जुकरबर्ग (मैक्स) का इस दुनिया में स्वागत करते हुए जुकरबर्ग और प्रिसिला ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने ‘चान जुकरबर्ग इनिशिएटिव’ नाम से एक नया संगठन बनाया है, जो शुरुआत में ‘शिक्षा, बीमारी से जंग, लोगों के बीच संपर्क को बढ़ावा देने और मजबूत समुदायों के निर्माण पर ध्यान देगा।’

उन्होंने फेसबुक पर अपनी नवजात बच्ची के नाम लिखे 2,200 शब्दों का एक पत्र पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है, “ऐसे में जबकि तुमने चान जुकरबर्ग परिवार की पीढ़ी को आगे बढ़ाया है, हम भी चान जुकरबर्ग इनिशिएटिव शुरू कर रहे हैं, ताकि दुनियाभर के लोग इससे जुड़कर अगली पीढ़ी के सभी बच्चों में मानवीय क्षमता के विकास और समानता को बढ़ावा देने के लिए काम कर सकें।”

उन्होंने लिखा, “हम इस मिशन के तहत अपने जीवन में फेसबुक का 99 प्रतिशत शेयर दान करेंगे। हम जानते हैं कि यह इस दिशा में पहले से ही काम कर रहे लोगों और संसाधनों की तुलना में बहुत छोटा सा योगदान है, फिर भी अन्य लोगों की तरह ही हम जो कर सकते हैं, उसे करना चाहते थे।”

जुकरबर्ग ने कहा कि अपना पितृत्व तथा प्रिसिला का मातृत्व अवकाश समाप्त हो जाने और अपने नए परिवार के पूरी तरह व्यवस्थित हो जाने के बाद वह और विस्तृत जानकारी साझा करेंगे।

अपनी नवजात बच्ची को लिखे पत्र में इस दंपति ने लिखा है, “आज तुम्हारी मां और मैं इसका वादा करते हैं कि इन चुनौतियों से निपटने के लिए हमसे जो भी योगदान बन पड़ेगा, हम अपने जीवन में देंगे।”

जुकरबर्ग फेबुक में ए श्रेणी के करीब 40 लाख शेयर और बी श्रेणी के करीब 41.9 करोड़ शेयरों के हकदार हैं।

अपने पत्र में उन्होंने लिखा है, “मैक्स हम तुम्हें प्यार करते हैं और इसके लिए अपनी जिम्मेदारी महसूस करते हैं कि हम तुम्हारे और सभी बच्चों के लिए एक बेहतर दुनिया छोड़कर जाएं। हम कामना करते हैं कि तुम्हारे जीवन में उतना ही प्यार, उम्मीद व खुशी हो, जितना तुमने हमें दिया है।”

उन्होंने पत्र में इंटरनेट की ताकत का जिक्र करते हुए लिखा है, “तुम्हारी पीढ़ी के सामने कई बड़े अवसर आएंगे। इंटरनेट बहुत महत्वपूर्ण है। इंटरनेट तक पहुंचने में कामयाब हर 10 में से एक व्यक्ति गरीबी से बाहर निकलने में कामयाब रहा और कम से कम एक नई नौकरी सामने आई।”

दुनिया में अब भी करीब आधी आबादी यानी करीब चार अरब लोगों की पहुंच इंटरनेट तक नहीं है।

इस बारे में जुकरबर्ग ने मैक्स को लिखा है, “यदि तुम्हारी पीढ़ी उन्हें इंटरनेट से जोड़ने में कामयाब होती है तो हम लाखों लोगों को गरीबी से बाहर निकाल सकते हैं। हम सैकड़ों बच्चों को शिक्षा हासिल करने में मदद दे पाएंगे और हजारों लोगों को बीमारियों से बचाव के बारे में बता पाएंगे।”

दुनियाभर में इस वक्त फेसबुक के 1.44 अरब सक्रिय उपयोगकर्ता हैं।

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending