मुख्य समाचार
बेटी के जन्म से खुश जुकरबर्ग दान करेंगे फेसबुक के 99 प्रतिशत शेयर
सैन फ्रांसिस्को। बेटी के जन्म से खुश दुनिया के सबसे बड़े ऑनलाइन सोशल नेटवर्क फेसबुक के संस्थापक व मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) मार्क जुकरबर्ग आने वाली पीढ़ी की बेहतरी के लिए फेसबुक के 99 प्रतिशत शेयर दान करेंगे। फेसबुक के 99 प्रतिशत शेयर की संपत्ति करीब 45 अरब डॉलर की है, जिसे जुकरबर्ग और उनकी पत्नी प्रिसिला चान आने वाली पीढ़ी के क्षमता विकास और बच्चों में समानता के लिए दान करेंगे।
अपनी पहली संतान के रूप में बेटी मैक्सिमा चान जुकरबर्ग (मैक्स) का इस दुनिया में स्वागत करते हुए जुकरबर्ग और प्रिसिला ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने ‘चान जुकरबर्ग इनिशिएटिव’ नाम से एक नया संगठन बनाया है, जो शुरुआत में ‘शिक्षा, बीमारी से जंग, लोगों के बीच संपर्क को बढ़ावा देने और मजबूत समुदायों के निर्माण पर ध्यान देगा।’
उन्होंने फेसबुक पर अपनी नवजात बच्ची के नाम लिखे 2,200 शब्दों का एक पत्र पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है, “ऐसे में जबकि तुमने चान जुकरबर्ग परिवार की पीढ़ी को आगे बढ़ाया है, हम भी चान जुकरबर्ग इनिशिएटिव शुरू कर रहे हैं, ताकि दुनियाभर के लोग इससे जुड़कर अगली पीढ़ी के सभी बच्चों में मानवीय क्षमता के विकास और समानता को बढ़ावा देने के लिए काम कर सकें।”
उन्होंने लिखा, “हम इस मिशन के तहत अपने जीवन में फेसबुक का 99 प्रतिशत शेयर दान करेंगे। हम जानते हैं कि यह इस दिशा में पहले से ही काम कर रहे लोगों और संसाधनों की तुलना में बहुत छोटा सा योगदान है, फिर भी अन्य लोगों की तरह ही हम जो कर सकते हैं, उसे करना चाहते थे।”
जुकरबर्ग ने कहा कि अपना पितृत्व तथा प्रिसिला का मातृत्व अवकाश समाप्त हो जाने और अपने नए परिवार के पूरी तरह व्यवस्थित हो जाने के बाद वह और विस्तृत जानकारी साझा करेंगे।
अपनी नवजात बच्ची को लिखे पत्र में इस दंपति ने लिखा है, “आज तुम्हारी मां और मैं इसका वादा करते हैं कि इन चुनौतियों से निपटने के लिए हमसे जो भी योगदान बन पड़ेगा, हम अपने जीवन में देंगे।”
जुकरबर्ग फेबुक में ए श्रेणी के करीब 40 लाख शेयर और बी श्रेणी के करीब 41.9 करोड़ शेयरों के हकदार हैं।
अपने पत्र में उन्होंने लिखा है, “मैक्स हम तुम्हें प्यार करते हैं और इसके लिए अपनी जिम्मेदारी महसूस करते हैं कि हम तुम्हारे और सभी बच्चों के लिए एक बेहतर दुनिया छोड़कर जाएं। हम कामना करते हैं कि तुम्हारे जीवन में उतना ही प्यार, उम्मीद व खुशी हो, जितना तुमने हमें दिया है।”
उन्होंने पत्र में इंटरनेट की ताकत का जिक्र करते हुए लिखा है, “तुम्हारी पीढ़ी के सामने कई बड़े अवसर आएंगे। इंटरनेट बहुत महत्वपूर्ण है। इंटरनेट तक पहुंचने में कामयाब हर 10 में से एक व्यक्ति गरीबी से बाहर निकलने में कामयाब रहा और कम से कम एक नई नौकरी सामने आई।”
दुनिया में अब भी करीब आधी आबादी यानी करीब चार अरब लोगों की पहुंच इंटरनेट तक नहीं है।
इस बारे में जुकरबर्ग ने मैक्स को लिखा है, “यदि तुम्हारी पीढ़ी उन्हें इंटरनेट से जोड़ने में कामयाब होती है तो हम लाखों लोगों को गरीबी से बाहर निकाल सकते हैं। हम सैकड़ों बच्चों को शिक्षा हासिल करने में मदद दे पाएंगे और हजारों लोगों को बीमारियों से बचाव के बारे में बता पाएंगे।”
दुनियाभर में इस वक्त फेसबुक के 1.44 अरब सक्रिय उपयोगकर्ता हैं।
नेशनल
मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा का निधन, दिल्ली एम्स में ली अंतिम सांस
नई दिल्ली। मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा का निधन हो गया है। दिल्ली के एम्स में आज उन्होंने अंतिम सांस ली। वह लंबे समय से बीमार चल रहीं थी। एम्स में उन्हें भर्ती करवाया गया था। शारदा सिन्हा को बिहार की स्वर कोकिला कहा जाता था।
गायिका शारदा सिन्हा को साल 2018 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था। शारदा सिन्हा का जन्म 1 अक्टूबर, 1952 को सुपौल जिले के एक गांव हुलसा में हुआ था। बेमिसाल शख्सियत शारदा सिन्हा को बिहार कोकिला के अलावा भोजपुरी कोकिला, भिखारी ठाकुर सम्मान, बिहार रत्न, मिथिलि विभूति सहित कई सम्मान मिले हैं। शारदा सिन्हा ने भोजपुरी, मगही और मैथिली भाषाओं में विवाह और छठ के गीत गाए हैं जो लोगों के बीच काफी प्रचलित हुए।
शारदा सिन्हा पिछले कुछ दिनों से एम्स में भर्ती थीं। सोमवार की शाम को शारदा सिन्हा को प्राइवेट वार्ड से आईसीयू में अगला शिफ्ट किया गया था। इसके बाद जब उनकी हालत बिगड़ी लेख उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया। शारदा सिन्हा का ऑक्सीजन लेवल गिर गया था और फिर उनकी हालत हो गई थी। शारदा सिन्हा मल्टीपल ऑर्गन डिस्फंक्शन स्थिति में थीं।
-
लाइफ स्टाइल1 day ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म10 hours ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद12 hours ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
नेशनल17 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद18 hours ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद15 hours ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
ऑफ़बीट2 days ago
मध्य प्रदेश के शहडोल में अनोखे बच्चों ने लिया जन्म, देखकर उड़े लोगों के होश