Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

बिजनेस

‘बेसिक स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियां समेटेंगी बोरिया-विस्तर’

Published

on

Loading

'बेसिक स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियां समेटेंगी बोरिया-विस्तर'नई दिल्ली | मोबाइल फोन बाजार में बिक्री कम होने से विभिन्न कंपनियों के बीच अपना उत्पाद बेचने की होड़ लगी है। ऐसे में महज बेसिक फोन बनाने वाली छोटी कंपनियां भारतीय बाजार से जल्द ही अपना बोरिया-विस्तर समेट लेंगी। बाजार विश्लेषकों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। देश में इस वक्त 25 करोड़ से ज्यादा स्मार्टफोन प्रयोक्ता हैं और साल के खत्म होने तक इनकी संख्या 28 करोड़ होने का अनुमान है।

नई दिल्ली की काउंटर प्वाइंट रिसर्च के वरिष्ठ विश्लेषक (मोबाइल डिवाइस और इकोसिस्टम) तरुण पाठक ने आईएएनएस को बताया, “गलाकाट प्रतिस्पर्धा के बीच मुनाफे में गिरावट से हमारा अनुमान है कि 2017 में कुछ फोन कंपनियां बाजार से बाहर हो जाएंगी। हमारा अनुमान है कि बाजार से निकलने वाली कंपनियों की संख्या में बाजार में आने वाली नई कंपनियों की संख्या की तुलना में अधिक होगी।”

बाजार से बोरिया-विस्तर समेटने वाली ज्यादातर कंपनियां एंट्री लेवल का मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनियां होगी। इनमें क्षेत्रीय कंपनियां मुख्य तौर से होंगी, जो एक तरफ तो मुनाफा बना पाने में नाकाम होगी और दूसरी तरफ नए उत्पाद उतारने में भी समर्थ नहीं होगी।

काउंटरप्वाइंट रिसर्च के विश्लेषक कर्ण चौहान का कहना है, “10 हजार से 20 हजार रुपये के स्मार्टफोन का बाजार 2016 में तेजी से बढ़ा (86 फीसदी से अधिक) और उम्मीद है कि 2017 में भी यह तेजी से बढ़ेगा। साथ ही 10,000 रुपये से कम कीमत का स्मार्टफोन रखने वाले भी महंगे फोन खरीदेंगे।”

विशेषज्ञों का मानना है कि 2017 में महंगे फोन के साथ ही पुराने फोन को ठीक कर दोबारा बेचने का बाजार (रिफर्बिस) भी तेजी से बढ़ेगा।

बिजनेस

धनतेरस के मौके पर जियो फाइनेंस की स्मार्टगोल्ड योजना लॉन्च, मात्र 10 रुपये में खरीद सकते हैं डिजिटल सोना

Published

on

By

Loading

नई दिल्ली। दिवाली से पहले धनतेरस के मौके पर जियो फाइनेंस सर्विसेज लिमिटेड ने स्मार्टगोल्ड योजना लॉन्च की है। स्मार्टगोल्ड योजना में डिजिटली सोने की खरीद के साथ सोने में किए गए निवेश को भुनाया भी जा सकता है। सोने में किए गए निवेश से मिली स्मार्टगोल्ड युनिट किसी भी वक्त नकद, सोने के सिक्कों या आभूषणों में बदला जा सकता है। दिलचस्प यह है कि स्मार्टगोल्ड में हजारों या लाखों रुपये के निवेश की जरूरत नहीं है, मात्र 10 रु में भी सोना खरीदा जा सकता है।

जियो फाइनेंस ऐप पर स्मार्टगोल्ड योजना में सोने में निवेश के दो विकल्प ग्राहक के पास उपलब्ध हैं। पहला वह निवेश की कुल राशि तय कर सकता है, दूसरा वह सोने के भार यानी ग्राम में निवेश कर सकता है। भौतिक सोने की डिलीवरी 0.5 ग्राम और उससे अधिक की होल्डिंग पर ही होगी। यह 0.5 ग्राम, 1 ग्राम, 2 ग्राम, 5 ग्राम और 10 ग्राम के मूल्यवर्ग में उपलब्ध होगी। ग्राहक चाहे तो ऐप पर सीधा सोने के सिक्के खरीद कर होम डिलिवरी की सुविधा का लाभ भी उठा सकता है।

ग्राहक का सोना सुरक्षित रखने के लिए, निवेश के बाद स्मार्टगोल्ड में निवेश के बराबर 24 कैरेट का सोना खरीदा जाएगा और उसे एक इंश्योर्ड वॉल्ट यानी तिजोरी में रखा जाएगा। इससे सोने की संभाल से तो मुक्ति मिलेगी ही, चोरी-चकारी का डर भी नहीं सताएगा। जियो फाइनेंस ऐप पर जब चाहें तब सोने की लाइव मार्किट कीमतें देखी जा सकती हैं। स्मार्टगोल्ड दरअसल डिजिटल सोना खरीदने का एक सुविधाजनक, सुरक्षित और सहज तरीका है।

Continue Reading

Trending