Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

बॉलीवुड कलाकारों व सांसदों को बीच होगा क्रिकेट मैच

Published

on

Loading

नई दिल्ली | सुनील शेट्टी, सोहेल खान, जिमी शेरगिल, सोनू सूद व अन्य अभिनेता सामाजिक मकसद से इस सप्ताहांत टीबी (तपेदिक) मुक्त भारत सम्मेलन के अंतर्गत धर्मशाला में संसद सदस्यों के साथ क्रिकेट मैच खेलेंगे। मुंबई हीरोज और संसद सदस्य एकादश के बीच टी-20 मैच खेलेंगे। अभिनेता बॉबी देओल बॉलीवुड सितारों की टीम का नेतृत्व करेंगे।

 

बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष अनुराग ठाकुर सांसदों की टीम के कप्तान होंगे। टीबी मुक्त भारत सम्मेलन और भारत बनाम टीबी क्रिकेट टूर्नामेंट भारत को टीबी मुक्त बनाने की पहल के तहत आयोजित किया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य शीर्ष सरकारी अधिकारियों और सांसदों के साथ फिल्मी हस्तियों को लाकर हितधारकों और दर्शकों के बीच टीबी के संबंध में जागरूकता फैलाना है, ताकि 2025 तक भारत से इस बीमारी का उन्मूलन किया जा सके।

यह कायक्रम टीबी को तेजी से नियंत्रित करने के प्रयासों पर रणनीति बनाए जाने के संबंध में सुझाव देने के लिए टीबी विशेषज्ञों, मरीजों, चिकित्सकों और सरकारी प्रतिनिधियोंको मंच प्रदान करेगा। सम्मेलन में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जे.पी. नड्डा, संसद सदस्य मनोज तिवारी, राजीव शुक्ला, बाबुल सुप्रियो, निशिकांत दुबे और अन्य गणमान्य हस्तियां शिरकत करेंगी।

खेल-कूद

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। जिसकी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीट दिया और पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ किया। हालांकि इससे पहले जब वनडे सीरीज खेली गई थी, तब पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा किया था। लेकिन टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उसकी एक नहीं चली। तीसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड का एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार हराती चली जा रही है।

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया

तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। ये ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर इस फॉर्मेट में लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले कोई भी टीम पाकिस्तान को लगातार इतने मैचों में नहीं हरा पाई थी। साल 2023 से लेकर 2024 तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को छह लगातार मैचों में मात दी थी। जहां तक बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसने पाकिस्तान से साल 2019 से अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और इस सीरीज में भी विरोधी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है।

Continue Reading

Trending