मनोरंजन
‘बॉलीवुड में खो गया असली डांस, अब टेक्नोलॉजी का ज्यादा सपोर्ट लिया जा रहा’
नई दिल्ली। विश्व नृत्य दिवस के मौके पर राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता कोरियोग्राफर श्यामक डावर का कहना है कि बॉलीवुड में कोरियोग्राफी तो ज्यादा बेहतर हो रही है, लेकिन वह महसूस करते हैं कि असली डांस की जगह टेक्नोलॉजी के सहारे होने वाले डांस ने ले ली है।
डावर ने मुंबई से एक ईमेल से बातचीत में कहा, “कोरियोग्राफी सचमुच ज्यादा संरचित हो रही है और उसकी शैली बदली है। ‘दिल तो पागल है’ गाने पर डांस के दौरान फिट डांसरों को लाकर एक नया चलन शुरू किया गया था। अब यह चलन सकारात्मक दिशा की ओर गया है।”
उन्होंने कहा, “लेकिन ईमानदारी से कहूं तो तकनीक ने इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। तकनीक की मदद से एडिटर को कलाकारों द्वारा कई बार में किए गए एक डांस स्टेप को बाद में एक साथ जोडऩे में आसानी होती है। मैं इसे बहुत ही उबाऊ मानता हूं, मैं असली डांस नहीं देख पा रहा हूं। जब आप पीछे देखते हैं, हेलेन जी डांस के दौरान सभी तरह के सीक्वेंस का प्रयास करती थीं। वह डांस स्वाभाविक प्रतिभा थी।”
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता ने बॉलीवुड के चर्चित कलाकारों- शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय बच्चन, करीना कपूर खान और हॉलीवुड के कलाकारों केविन स्पेसी और जॉन ट्रावोल्ट को डांस के नुस्खे सिखाए हैं।
अपने अनोखे स्टेप्स के लिए लोकप्रिय, डांस निर्देशक डावर भारत में समकालीन जैज और डांस की पश्चिमी शैली को प्रयोग में लाने के लिए जाने जाते हैं।
डावर ने ‘दिल तो पागल है’, ‘ताल’, ‘बंटी और बवली’ और ‘धूम 2’ में डांस को कोरियोग्राफ किया है। वह मानते हैं कि भारतीय फिल्में हमेशा संगीत को बढ़ावा देती रही हैं।
वह कहते हैं कि यह नया चलन नहीं है। गुजरे जमाने में दिग्गज स्वाभाविक डांसर रहे हैं और यह हमारे फिल्म जगत के लिए आवश्यक चीज रही है।
अपनी जादुई मुस्कुराहट के लिए पहचाने जाने वाले डावर ने कहा, “लेकिन हां, ज्यादातर नवोदित कलाकार पेशेवर डांस की शिक्षा लेते हैं, जो उनके आत्मविश्वास, ताल और डांस के स्टेप समझने योग्य होने के लिए जरूरी है। शाहिद कपूर से लेकर सुशांत सिंह राजपूत, वरुण धवन, सोनाक्षी सिन्हा और अन्य अभिनय से पहले मेरी कक्षाओं में प्रशिक्षण के लिए आए हैं।”
श्यामक डावर फिलहाल ‘जग्गा जासूस’ और अपनी पहली मराठी फिल्म ‘हृदयांतर’ में काम कर रहे हैं।
मनोरंजन
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
मुंबई। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में जेठालाल गड़ा का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी को लेकर कई मीडिया रिपोर्ट्स छापी गईं, जिनमें दावा किया गया कि शो के सेट पर उनके और असित मोदी के बीच झगड़ा हुआ। फिलहाल अब दिलीप जोशी ने इस पूरे मामले पर चुप्पी तोड़ी है और खुलासा करते हुए बताया है कि इस पूरे मामले की सच्चाई क्या है। अपने 16 साल के जुड़ाव को लेकर भी दिलीप जोशी ने बात की और साफ कर दिया कि वो शो छोड़कर कहीं नहीं जा रहे और ऐसे में अफवाहों पर ध्यान न दिया जाए।
अफवाहों पर बोले दिलीप जोशी
दिलीप जोशी ने अपना बयान जारी करते हुए कहा, ‘मैं बस इन सभी अफवाहों के बारे में सब कुछ साफ करना चाहता हूं। मेरे और असित भाई के बारे में मीडिया में कुछ ऐसी कहानियां हैं जो पूरी तरह से झूठी हैं और ऐसी बातें सुनकर मुझे वाकई दुख होता है। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ एक ऐसा शो है जो मेरे और लाखों प्रशंसकों के लिए बहुत मायने रखता है और जब लोग बेबुनियाद अफवाहें फैलाते हैं तो इससे न केवल हमें बल्कि हमारे वफादार दर्शकों को भी दुख होता है। किसी ऐसी चीज के बारे में नकारात्मकता फैलते देखना निराशाजनक है जिसने इतने सालों तक इतने लोगों को इतनी खुशी दी है। हर बार जब ऐसी अफवाहें सामने आती हैं तो ऐसा लगता है कि हम लगातार यह समझा रहे हैं कि वे पूरी तरह से झूठ हैं। यह थका देने वाला और निराशाजनक है क्योंकि यह सिर्फ हमारे बारे में नहीं है – यह उन सभी प्रशंसकों के बारे में है जो शो को पसंद करते हैं और ऐसी बातें पढ़कर परेशान हो जाते हैं।’
-
मनोरंजन3 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
प्रादेशिक3 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
वीडियो3 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
प्रादेशिक3 days ago
बहु-बेटियों की इज्जत के लिए करें मतदान – केंद्रीय मंंत्री गिरिराज सिंह
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
-
उत्तराखंड3 days ago
वायु सेना ने उत्तराखंड सरकार को भेजा 213 करोड़ का बिल, आपदा के दौरान की थी सहायता