Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

बोल्ट को रियो ओलंपिक में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद

Published

on

रियो-डी-जनेरियो,ओलंपिक-चैम्पियन,उसेन-बोल्ट,अमेरिकी,ओलंपिक,बोल्ट-बीजिंग

Loading

रियो डी जनेरियो | छह बार के ओलंपिक चैम्पियन उसेन बोल्ट ने अगले साल ब्राजील के शहर रियो में आयोजित होने वाले ओलंपिक खेलों से पहले सभी शीर्ष एथलीटों को आगाह करते हुए कहा है कि भले ही अभी उनकी लय बरकरार नहीं है लेकिन वह किसी को भी हराने की क्षमता रखते हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार अमेरिकी धावक जस्टिन गैटलिन से ओलंपिक में कड़ी चुनौती मिलने की संभावनाओं से संबंधित सवाल पर बोल्ट ने यह बात कही।

बोल्ट ने कहा, “मैं सभी शीर्ष एथलीटों का सम्मान करता हूं लेकिन जब मैं अपनी लय में रहता हूं तो मुझे हराना मुश्किल है।” बोल्ट ने साथ ही कहा कि पिछले साल के मुकाबले वह अब ज्यादा अच्छी स्थिति में हैं और 100 मीटर स्पर्धा को 10 सेकेंड से कम समय में पूरा करने की कोशिश करेंगे। उल्लेखनीय है कि 100 मीटर स्पर्धा का विश्व रिकार्ड (9.58 सेकेंड) बोल्ट के नाम है।

बोल्ट ने 200 मीटर स्पर्धा का विश्व रिकॉर्ड भी तोड़ने की इच्छा जताई और कहा कि वह इसका प्रयास करेंगे। बोल्ट बीजिंग (2008), और लंदन ओलंपिक (2012) में 100 मीटर, 200 मीटर और 4गुणा100 मीटर रिले स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने में कामयाब रहे थे।

खेल-कूद

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। जिसकी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीट दिया और पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ किया। हालांकि इससे पहले जब वनडे सीरीज खेली गई थी, तब पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा किया था। लेकिन टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उसकी एक नहीं चली। तीसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड का एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार हराती चली जा रही है।

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया

तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। ये ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर इस फॉर्मेट में लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले कोई भी टीम पाकिस्तान को लगातार इतने मैचों में नहीं हरा पाई थी। साल 2023 से लेकर 2024 तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को छह लगातार मैचों में मात दी थी। जहां तक बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसने पाकिस्तान से साल 2019 से अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और इस सीरीज में भी विरोधी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है।

Continue Reading

Trending