Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

ऑफ़बीट

बोल्डनेस में किम कार्दाशियां को भी पीछे किया इस लड़की ने :जानिए कौन है ये

Published

on

Loading

आजकल अपनी तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर करने का काफी क्रेज देखा जा रहा है । दुनिया भर में कई ऐसी लड़कियां अपनी बोल्ड तस्वीरें शेयर कर सोशल मीडिया के जरिए अच्छी-खासी पॉप्यूलैरिटी हासिल कर रही है । वहीं उन्हीं लड़कियों में से एक हैं अनास्तासिया क्वित्को। ये लड़की सोशल मीडिया पर रातों-रात स्टार बन गई है। वजह हैं इसकी बहद हॉट तस्वीरें जो सोशल एकाउंट पर शेयर की गईं।

अनास्तासिया खुद को सबसे सेक्सी महिला मानती हैं। उनका कहना है कि मेरा बॉटम यानी बम बहुत सेक्सी और मेरा फिगर मुझे पूरी तरह हॉट बनाता है। वहीं इस बयान के बाद नई मॉडल अनास्तासिया को और भी सुर्खियां मिल रही हैं।

वहीं इस मॉडल की तस्वीरे देखकर आप भी इनकी बात से सहमत होंगे लेकिन सबसे सेक्सी महिला मानना ठीक नहीं होगा। आगे देखें अनास्तासिया की बेहद सेक्सी तस्वीरें और जानें क्यों ये खुद को मानती हैं सबसे सेक्सी महिला-
रुसी किम कार्दाशियां

एक तरफ लड़कियां जीरो साइज फिगर के लिए पसीना बहाती हैं तो वहीं खूबसूरत और आकर्षक बॉटम के लिए फेमस अनास्तासिया क्वित्को को लोग रुसी किम कार्दाशियां नाम से जानते हैं।22 साल की ये मॉडल दुनियाभर में अपने बॉटम के लिए जानी जाती है।ये बात जानकर आप चौंक जाएंगे कि क्वित्को ने किसी भी तरह की प्लास्टिक सर्जरी नहीं करवाई है।अपनी बॉडी को शेप में रखने के लिए ये मॉडल दिन में चार बार जिम जाती है। साथ ही पूरा तरह से शाकाहारी खाना ही खाती है।

क्वित्को ये भी कहती हैं कि लड़कियों के हाथों में ही होता है कि उन्हे कैसी फिगर रखनी है। अच्छी फिगर पाने के लिए जिम में पसीना तो बहाना ही पड़ता है।


इस मॉडल की लोकप्रियता का अनुमान इसी बात से लगाया जा सकता है कि इंस्टाग्राम पर 4 करोड़ से ज्यादा लोग इनके फॉलोअर हैं।क्वित्को बेहद हॉट हैं और ये बात उनकी तस्वीरों में साफ नजर आती है।क्वित्को की बेहद हॉट तस्वीरों और सेक्सी फिगर ने लोगों को दीवाना बना दिया है।

 

ऑफ़बीट

मध्य प्रदेश के शहडोल में अनोखे बच्चों ने लिया जन्म, देखकर उड़े लोगों के होश

Published

on

By

Loading

शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां ऐसे बच्चों ने जन्म लिया है, जिनके 2 शरीर हैं लेकिन दिल एक ही है। बच्चों के जन्म के बाद से लोग हैरान भी हैं और इस बात की चिंता जता रहे हैं कि आने वाले समय में ये बच्चे कैसे सर्वाइव करेंगे।

क्या है पूरा मामला?

एमपी के शहडोल मेडिकल कालेज में 2 जिस्म लेकिन एक दिल वाले बच्चे पैदा हुए हैं। इन्हें जन्म देने वाली मां समेत परिवार के लोग परेशान हैं कि आने वाले समय में इन बच्चों का क्या भविष्य होगा। उन्हें समझ में ही नहीं आ रहा कि शरीर से एक दूसरे से जुड़े इन बच्चों का वह कैसे पालन-पोषण करेंगे।

परिजनों को बच्चों के स्वास्थ्य की भी चिंता है। बच्चों को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। मेडिकल कालेज प्रबंधन द्वारा इन्हें रीवा या जबलपुर भेजने की तैयारी की जा रही है, जिससे इनका उचित उपचार हो सके। ऐसे बच्चों को सीमंस ट्विन्स भी कहा जाता है।

जानकारी के अनुसार, अनूपपुर जिले के कोतमा निवासी वर्षा जोगी और पति रवि जोगी को ये संतान हुई है। प्रेग्नेंसी के दर्द के बाद परिजनों द्वारा महिला को मेडिकल कालेज लाया गया था। शाम करीब 6 बजे प्रसूता का सीजर किया गया, जिसमें एक ऐसे जुडवा बच्चों ने जन्म लिया, जिनके जिस्म दो अलग अलग थे लेकिन दिल एक ही है, जो जुड़ा हुआ है।

Continue Reading

Trending