Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

वीडियो

बोल्डनेस में किम कार्दाशियां को भी पीछे किया इस लड़की ने :जानिए कौन है ये

Published

on

Loading

दुनिया भर में कई ऐसी लड़कियां अपनी बोल्ड तस्वीरें शेयर कर सोशल मीडिया के जरिए अच्छी-खासी पॉप्यूलैरिटी हासिल कर रही है । वहीं उन्हीं लड़कियों में से एक हैं अनास्तासिया क्वित्को। ये लड़की सोशल मीडिया पर रातों-रात स्टार बन गई है। वजह हैं इसकी बहद हॉट तस्वीरें जो सोशल एकाउंट पर शेयर की गईं।

अनास्तासिया खुद को सबसे सेक्सी महिला मानती हैं। उनका कहना है कि मेरा बॉटम यानी बम बहुत सेक्सी और मेरा फिगर मुझे पूरी तरह हॉट बनाता है। वहीं इस बयान के बाद नई मॉडल अनास्तासिया को और भी सुर्खियां मिल रही हैं।

वहीं इस मॉडल की तस्वीरे देखकर आप भी इनकी बात से सहमत होंगे लेकिन सबसे सेक्सी महिला मानना ठीक नहीं होगा। आगे देखें अनास्तासिया की बेहद सेक्सी तस्वीरें और जानें क्यों ये खुद को मानती हैं सबसे सेक्सी महिला-
रुसी किम कार्दाशियां

एक तरफ लड़कियां जीरो साइज फिगर के लिए पसीना बहाती हैं तो वहीं खूबसूरत और आकर्षक बॉटम के लिए फेमस अनास्तासिया क्वित्को को लोग रुसी किम कार्दाशियां नाम से जानते हैं।22 साल की ये मॉडल दुनियाभर में अपने बॉटम के लिए जानी जाती है।ये बात जानकर आप चौंक जाएंगे कि क्वित्को ने किसी भी तरह की प्लास्टिक सर्जरी नहीं करवाई है।अपनी बॉडी को शेप में रखने के लिए ये मॉडल दिन में चार बार जिम जाती है। साथ ही पूरा तरह से शाकाहारी खाना ही खाती है।

क्वित्को ये भी कहती हैं कि लड़कियों के हाथों में ही होता है कि उन्हे कैसी फिगर रखनी है। अच्छी फिगर पाने के लिए जिम में पसीना तो बहाना ही पड़ता है।
इस मॉडल की लोकप्रियता का अनुमान इसी बात से लगाया जा सकता है कि इंस्टाग्राम पर 4 करोड़ से ज्यादा लोग इनके फॉलोअर हैं।क्वित्को बेहद हॉट हैं और ये बात उनकी तस्वीरों में साफ नजर आती है।क्वित्को की बेहद हॉट तस्वीरों और सेक्सी फिगर ने लोगों को दीवाना बना दिया है।

खेल-कूद

फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल

Published

on

By

Loading

नई दिल्ली। खेल के मैदान पर अभी तक आपने कई अलग-अलग तरह के हादसों में खिलाड़ियों की मौत के बारे में खबरें सुनी होंगी, लेकिन पेरू में 3 नवंबर रविवार को एक फुटबॉल मैच के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से दर्दनाक हादसा देखने को मिला जिसमें एक खिलाड़ी की मौके पर ही मौत हो गई। मैच के दौरान अचानक मौसम खराब होने की वजह से आकाशीय बिजली गिरी जिसकी चपेट में कई खिलाड़ी आ गए जिसमें से फुटबॉल प्लेयर जोस होगा डे ला क्रूज मेजा की मौत हो गई।

पेरू के हुआंकेओ शहर के चिलका में खेले जा रहे इस फुटबॉल मैच के पहले हॉफ के दौरान आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिला, जिसमें मौसम अचानक खराब होने की वजह से जब खेल को रेफरी ने रोकने का फैसला किया और उस समय सभी खिलाड़ी वापस अंदर जा रहे थे तो अचानक बिजली गिरी जिससे 39 साल के खिलाड़ी जोस होगो डे ला क्रूज मेजा की मौत हो गई। वहीं इस हादसे में गोलकीपर हुआन चोका भी काफी बुरी तरह से घायल हो गए। ये मैच वहां के 2 घरेलू फुटबॉल क्लब जुवेटड बेलाविस्टा और फैमिलिया चोका के बीच में खेला जा रहा था।

Continue Reading

Trending