Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

ब्राजील का फुटबाल ठहर गया है : काका

Published

on

Loading

रियो डी जनेरियो| ब्राजील के फुटबाल दिग्गज काका ने कहा है कि ब्राजीलियाई फुटबाल अभी समय के साथ कहीं ठहर सा गया है और इसे गौरव से भरे अपने इतिहास की ओर वापसी के लिए यूरोपीय फुटबाल से सीख लेनी चाहिए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, ब्राजील के एक टेलीविजन चैनल ‘ग्लोबो’ से साक्षात्कार में रविवार को काका ने कहा कि देश के फुटबाल में आई गिरावट का मुख्य कारण खराब घरेलू कोचिंग सुविधाएं हैं। इसी के कारण अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी ब्राजील का फुटबाल पिछड़ रहा है।

एसी मिलान और रियल मेड्रिड जैसे क्लबों के पूर्व मिडफील्डर काका ने कहा, “ब्राजील का फुटबाल ठहर गया है। ऐसा शायद इसलिए हुआ क्योंकि पांच बार विश्व कप जीतने के बाद हमें ऐसा लगने लगा था कि हम सर्वश्रेष्ठ हैं। यूरोप के कोच एक-दूसरे से सीखते रहते हैं। हमारे यहां दक्षिण अमेरिकी देशों के बीच ऐसी सुविधा नहीं है। हमें इस सोच को बदलना होगा।”

उल्लेखनीय है कि 2002 के विश्व कप विजेता ब्राजील टीम के सदस्य रहे काका को इस साल विश्व कप टीम में शामिल नहीं किया गया। बाद में हालांकि इसी साल अक्टूबर में अर्जेटीना और जापान के खिलाफ दोस्ताना मैचों के लिए उन्हें राष्ट्रीय टीम में वापस बुलाया गया।

खेल-कूद

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। जिसकी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीट दिया और पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ किया। हालांकि इससे पहले जब वनडे सीरीज खेली गई थी, तब पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा किया था। लेकिन टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उसकी एक नहीं चली। तीसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड का एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार हराती चली जा रही है।

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया

तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। ये ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर इस फॉर्मेट में लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले कोई भी टीम पाकिस्तान को लगातार इतने मैचों में नहीं हरा पाई थी। साल 2023 से लेकर 2024 तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को छह लगातार मैचों में मात दी थी। जहां तक बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसने पाकिस्तान से साल 2019 से अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और इस सीरीज में भी विरोधी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है।

Continue Reading

Trending