Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

ब्राजीलियाई फुटबाल टीम को ले जा रहा विमान दुर्घटनाग्रस्त

Published

on

Loading

ब्राजील की फुटबाल टीम को ले जा रहा विमान दुर्घटनाग्रस्त

 

बोगोटा (कोलंबिया) | ब्राजीलियाई फुटबाल क्लब शपेकोइंस की टीम को कोलंबिया के मेडेलिन शहर ले जा रहा चार्टर्ड विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। मीडिया में मंगलवार को आई खबरों से जानकारी मिली। समाचार समूह बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, विमान में ब्राजीलियाई क्लब टीम सहित कुल 81 लोग सवार थे और विमान बोलीविया से मेडेलिन जा रहा था।

बीबीसी के अनुसार, अब तक विमान से छह लोगों के सुरक्षित बचने की खबर है।

शपेकोइंस बोलिवियाई क्लब एटलेटिको नासियोनाल के खिलाफ कोपा सुदामेरिकाना कप का फाइनल मैच खेलने जा रहा था।

बीबीसी के अनुसार जहां इलेक्ट्रिक से संबंधित समस्या के कारण विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ, वहीं ब्राजीलियाई वेबसाइट मीओरिएंटे के मुताबिक ईंधन की कमी के चलते यह दुर्घटना हुई।

रूस के समाचार समूह रसिया टाइम्स की वेबसाइट के अनुसार ला यूनियन में स्थानीय समयानुसार सोमवार की रात 10.15 बजे यह दुर्घटना हुई।

ला यूनियन के अग्निशमन दल के कमांडर के अनुसार, दुर्घटनाग्रस्त विमान से यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है और 10 यात्रियों के घायल होने की खबर है।

दुघर्टना की खबर मिलने के बाद दक्षिण अमेरिका फुटबाल परिसंघ (कोनमेबोल) ने बुधवार को होने वाला यह फाइनल मैच रद्द कर दिया है।

प्रादेशिक

IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी

Published

on

Loading

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।

कौन हैं IPS संजय वर्मा?

IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी।

कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।

Continue Reading

Trending