Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

भारत में फंसे ब्रिटिश दंपति की वीजा अवधि बढ़ाएंगी सुषमा

Published

on

ब्रिटिश

Loading

ब्रिटिशमुंबई| मुंबई में फंसे ब्रिटिश दंपति की मदद की पेशकश के पांच दिन बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ब्रिटिश सरकार से पूछा है कि वह दंपति की लगभग पांच महीने की बेटी का पासपोर्ट कब जारी करेगी। इसी बीच उन्होंने आश्वस्त किया है कि भारत सरकार क्रिस न्यूमैन और उनकी पत्नी मिशेल की वीजा अवधि बढ़ाएगी। दंपति का वीजा सात अक्टूबर को समाप्त होने वाला है।

सुषमा ने रविवार को ट्वीट किया, “ब्रिटेन लिली को पासपोर्ट कब देगा? तब तक हम उसके माता-पिता का वीजा बढ़ाने के लिए तैयार हैं।”

अमेरिकी दंपति मुंबई में एक छोटे-से किराए के घर में रह रहे हैं। वे अपनी सरोगेट बेटी लिली को अमेरिका ले जाने का इंतजार कर रहे हैं, जिसका ब्रिटिश पासपोर्ट नहीं बना है।

दंपति की परेशानी जानकर सुषमा ने 14 सितंबर को ट्वीट कर कहा, “हम आपकी वीजा अवधि बढ़ाकर (आपकी) मदद करेंगे। कृपया मुझे अपना विवरण दे दीजिए।”

वीजा अवधि न बढ़ने की स्थिति में न्यूमैन दंपति को लिली का पासपोर्ट मिलने तक उसे अनाथालय में छोड़कर जाना पड़ता। लेकिन सुषमा का आश्वासन उनके लिए एक बड़ी राहत है।

दंपति ने कुछ सप्ताह पहले सोशल मीडिया साइट ‘चेंज डॉट ऑर्ग’ पर एक याचिका दायर करते हुए लिखा था, “हम अपनी बेटी लिली के गौरवशाली नए अभिभावक हैं। मुंबई में मई 2016 को सरोगेसी के माध्यम से उसका जन्म हुआ था। हम लिली के जन्म और उसे सर्रे में स्थित एप्सम में उसके घर ले जाने के लिए मुंबई आए थे।”

उन्होंने लिखा कि यूके पासपोर्ट ऑफिस (एचएमपीओ) की प्रक्रिया में देरी के कारण वे फंसे हुए हैं और उन्हें अपनी साढ़े तीन महीने की बेटी को किसी अनजान के पास छोड़कर जाना पड़ेगा, क्योंकि भारत सरकार उन्हें जाने के लिए बाध्य कर रही है।

उन्होंने कहा कि विदेश और राष्ट्रमंडल कार्यालय उन्हें दो बार लिली को भारत में छोड़ने के लिए तैयार रहने को कह चुका है।

ब्रिटिश मीडिया द्वारा न्यूमैन की परेशानी को उजागर करने के बाद सुषमा ने कई ट्वीट्स कर भारत के सरोगेसी विधेयक, 2016 का बचाव करते हुए तीखी प्रतिक्रिया की।

विदेश मंत्री ने पूछा, “क्या व्यावसायिक सरोगेसी के समर्थक कोई उपाय बताएंगे और बच्ची की मदद करेंगे? ब्रिटेन में व्यावसायिक सरोगेसी प्रतिबंधित है..क्या ब्रिटिश सरकार इस सरोगेट बच्ची को ब्रिटिश पासपोर्ट देगी?..क्या सरोगेट बच्चे का भविष्य अनाथालय होना चाहिए?”

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending