Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

ब्रिटिश लिंग्वा की नई पहल-‘न्यूजपेपर इंग्लिश’

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 26 मई (आईएएनएस)| देश की प्रतिष्ठित शैक्षिक संस्था ब्रिटिश लिंग्वा ने हाल ही में हिंदीभाषी छात्र-छात्राओं के लिए नए कोर्स की शुरुआत की है, जिसे नाम दिया है- ‘न्यूजपेपर इंग्लिश’।

इस कोर्स के तहत छात्र-छात्राओं को अंग्रेजी अखबार पढ़ने के लिए प्रेरित किया जाता है। संस्था का तर्क है कि इससे प्रतियोगिता परीक्षाओं में हिंदीभाषी छात्रों के लिए अंग्रेजी विषय को समझना और इसमें बेहतर अंक प्राप्त करना आसान होगा। ब्रिटिश लिंग्वा के संस्थापक डॉ. बीरबल झा ने बताया कि ‘न्यूजपेपर इंग्लिश’ कोर्स शुरू करने का मुख्य उद्देश्य हिंदीभाषी छात्र-छात्राओं को प्रतियोगिता परीक्षा में अंग्रेजी के प्रश्नों को सहज और सरल ढंग से हल करने की बारीकियों को समझाना है। साथ ही अंग्रेजी भाषा के प्रति जागरूकता पैदा करना है।

प्रतियोगिता प्ररीक्षा की तैयारी कर रहे बिहार के राहुल कुमार ने बताया, इंग्लिश न्यूज पेपर में संपादकीय की भाषा कठिन होती है और इससे संबंधित प्रश्न प्रतियोगिता परीक्षाओं में पूछे जाते हैं। इसे डॉ. झा बहुत ही सरलता से समझाते हैं। जो हमारे लिए काफी लाभदायक सिद्ध हो रहा है।

बरेली के प्रशांत कुमार ने बताया, इस क्लास से केवल अंग्रेजी भाषा का ज्ञान ही नहीं बल्कि करेंट अफेयर को समझना सहज हो गया है ‘न्यूज पेपर इंग्लिश’ क्लास ज्वाइन करने से मेरा आत्मविश्वास काफी बढ़ गया है। साथ ही इसका लाभ मिलना शुरू हो गया है। न्यूज पेपर के माध्यम से भाषा सीखने का अनूठा प्रयास सराहनीये एवं दिलचस्प है, और यह कई मायनों में विशेष अर्थ रखता है।

डॉ. झा कहते हैं कि हर व्यक्ति को नियमित रूप से न्यूज पेपर पढ़ना चाहिए। इससे भाषाई लाभ तो होता ही है, साथ ही ज्ञान-विज्ञान के विभिन्न क्षेत्रों की जानकारी बढ़ती है।

विज्ञप्ति के अनुसार, डॉ. झा विगत 25 वर्षो से अंग्रेजी भाषा सिखाने एवं इसके लाभ को समाज के निचले स्तर तक पहुंचाने के लिए संघर्षरत हैं। दर्जनों किताबों के लेखक डॉ. झा की अगली किताब ‘इंग्लिश फॉर सोशल जस्टिस इन इंडिया’ शीघ्र ही प्रकाशित होने वाली है।

Continue Reading

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending