Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

ब्रैड हैडिन ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा

Published

on

Loading

सिडनी। आस्ट्रेलिया के अनुभवी विकेटकीपर/बल्लेबाज ब्रैड हैडिन ने बुधवार को सिडनी क्रिकेट मैदान पर अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर की समाप्ति की घोषणा कर दी। इंग्लैंड के हाथों एशेज श्रृंखला गंवाने वाली आस्ट्रेलियाई टीम से संन्यास लेने वाले हैडिन चौथे खिलाड़ी हैं।

हैडिन से पहले कप्तान माइकल क्लार्क, सलामी बल्लेबाज क्रिस रोजर्स और हरफनमौला खिलाड़ी शेन वाटसन ने एशेज श्रृंखला गंवाने के बाद संन्यास की घोषणा कर चुके हैं। वाटसन ने हालांकि सिर्फ टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा है। 37 वर्षीय हैडिन इसी वर्ष मार्च से एकदिवसीय क्रिकेट खेलना बंद कर चुके हैं तथा बीती एकदिवसीय श्रृंखला के दौरान उन्हें हटाकर युवा विकेटकीपर पीटर नेविल को टीम में शामिल किया गया था।

हैडिन न्यू साउथ वेल्से के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट में भी हिस्सा नहीं लेंगे, हालांकि टी-20 टूर्नामेंट बिग बैश लीग (बीबीएल) में वह सिडनी सिक्सर्स का हिस्सा बने रहेंगे। सीए ने हैडिन के हवाले से कहा, “लॉर्ड्स टेस्ट के बाद मुझे महसूस हुआ कि मेरा अंतर्राष्ट्रीय करियर समाप्त हो चुका है। मैंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में काफी रन बनाए, लेकिन एशेज श्रृंखला के दौरान महसूस हुआ कि रन बनाने की मेरी भूख खत्म हो चुकी है। अत: मेरे लिए संन्यास लेने का निर्णय में कोई मुश्किल नहीं हुई।” हैडिन ने 66 टेस्ट खेले, जिनमें अधिकांश मैच उन्होंने 30 वर्ष की आयु के बाद खेले। आस्ट्रेलिया के लिए इयान हीली, एडम गिलक्रिस्ट और रॉड मार्श ने ही हैडिन से अधिक टेस्ट मैच खेले हैं।

इस दौरान हैडिन ने 270 विकेट लिए और गिलक्रिस्ट (416 विकेट), हीली (395 विकेट) और रॉड मार्श (355 विकेट) के बाद आस्ट्रेलिया के सर्वाधिक विकेट लेने वाले चौथे विकेटकीपर रहे। टेस्ट क्रिकेट में हैडिन के नाम 32.98 के औसत से 3,266 रन हैं। अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय क्रिकेट में हैडिन ने 126 मैचों में 31 से अधिक के औसत से 3,122 रन बनाए।

खेल-कूद

फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल

Published

on

Loading

नई दिल्ली। खेल के मैदान पर अभी तक आपने कई अलग-अलग तरह के हादसों में खिलाड़ियों की मौत के बारे में खबरें सुनी होंगी, लेकिन पेरू में 3 नवंबर रविवार को एक फुटबॉल मैच के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से दर्दनाक हादसा देखने को मिला जिसमें एक खिलाड़ी की मौके पर ही मौत हो गई। मैच के दौरान अचानक मौसम खराब होने की वजह से आकाशीय बिजली गिरी जिसकी चपेट में कई खिलाड़ी आ गए जिसमें से फुटबॉल प्लेयर जोस होगा डे ला क्रूज मेजा की मौत हो गई।

पेरू के हुआंकेओ शहर के चिलका में खेले जा रहे इस फुटबॉल मैच के पहले हॉफ के दौरान आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिला, जिसमें मौसम अचानक खराब होने की वजह से जब खेल को रेफरी ने रोकने का फैसला किया और उस समय सभी खिलाड़ी वापस अंदर जा रहे थे तो अचानक बिजली गिरी जिससे 39 साल के खिलाड़ी जोस होगो डे ला क्रूज मेजा की मौत हो गई। वहीं इस हादसे में गोलकीपर हुआन चोका भी काफी बुरी तरह से घायल हो गए। ये मैच वहां के 2 घरेलू फुटबॉल क्लब जुवेटड बेलाविस्टा और फैमिलिया चोका के बीच में खेला जा रहा था।

Continue Reading

Trending