Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

फीफा ने ब्लाटर, प्लाटिनी, वाल्के को निलंबित किया

Published

on

Loading

ज्यूरिख। फुटबाल की विश्व नियामक संस्था फीफा ने गुरुवार को अध्यक्ष सेप ब्लाटर, महासचिव जेरोम वाल्के और यूरोपीयन फुटबाल बॉडी (यूईएफए) के अध्यक्ष माइकल प्लाटिनी को तीन-तीन महीने के लिए निलंबित कर दिया। फीफा ने एक वक्तव्य जारी कर कहा, “हैंज जोएकिम एकर्ट की अध्यक्षता वाली फीफा की एथिक्स कमिटी ने फीफा अध्यक्ष ब्लाटर, यूईएफए अध्यक्ष प्लाटिनी और फीफा के महासचिव वाल्के को 90 दिनों के लिए निलंबित कर दिया है।”

फीफा ने कहा, “तीनों व्यक्तियों पर लगाए गए प्रतिबंध को आगे भी बढ़ाया जा सकता है, हालांकि यह अवधि 45 दिनों से अधिक नहीं हो सकती।” फीफा के पूर्व उपाध्यक्ष चुंग मोंग जून को भी छह साल के लिए प्रतिबंधित किया गया है। उन पर एक लाख स्विस फ्रैंक का जुर्माना भी लगाया गया है। दक्षिण कोरिया के फुटबाल अधिकारी मोंग जून के खिलाफ फीफा विश्व कप 2018-2022 की मेजबानी के लिए दावेदारी प्रक्रिया की जांच में पाए गए तथ्यों के आधार पर इसी वर्ष जनवरी में सुनवाई शुरू की गई थी।

फीफा ने अपने वक्तव्य में आगे कहा है, “प्रतिबंध की अवधि में चारों अधिकारी राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर फुटबाल से जुड़ी किसी भी गतिविधि में हिस्सा नहीं ले सकते। सभी पर प्रतिबंध तत्काल प्रभाव से लागू होता है।” चारों अधिकारियों के खिलाफ वित्तीय भ्रष्टाचार के आरोप में कोर्नेल बोर्बेली की अध्यक्षता वाली फीफा की एथिक्स कमिटी जांच कर रही थी।

प्रतिबंधित किए गए चारों अधिकारियों ने किसी भी तरह गड़बड़ी में संलिप्त होने से इनकार किया है। फीफा ने बताया कि ब्लाटर के खिलाफ रॉबर्ट टोरेस ने जांच की, जबकि वाल्के की जांच वानेसा एलार्ड ने की। फीफा ने गोपनीयता का हवाला देते हुए कहा है कि इस मामले पर वह अभी और कुछ नहीं बताएगी जब तक कि अंतिम निर्णय नहीं आ जाता।

खेल-कूद

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। जिसकी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीट दिया और पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ किया। हालांकि इससे पहले जब वनडे सीरीज खेली गई थी, तब पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा किया था। लेकिन टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उसकी एक नहीं चली। तीसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड का एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार हराती चली जा रही है।

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया

तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। ये ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर इस फॉर्मेट में लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले कोई भी टीम पाकिस्तान को लगातार इतने मैचों में नहीं हरा पाई थी। साल 2023 से लेकर 2024 तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को छह लगातार मैचों में मात दी थी। जहां तक बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसने पाकिस्तान से साल 2019 से अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और इस सीरीज में भी विरोधी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है।

Continue Reading

Trending