आध्यात्म
भक्ति धाम-मनगढ़ में भक्ति के रंग में रंगा होली का उत्सव
मनगढ़ (प्रतापगढ़ उप्र)। जगद्गुरु कृपालु परिषत्-भक्ति धाम, मनगढ़ में भक्तों ने भगवान् की भक्ति के रंगों में सराबोर होकर होली का उत्सव मनाया। भक्तियोग रसावतार जगद्गुरु श्री कृपालु जी महाराज की अवतार स्थली भक्ति धाम-मनगढ़ में भक्ति महादेवी का साक्षात् निवास है, इसी से इस धाम का नाम ही है भक्ति धाम अर्थात् भक्ति जहाँ साक्षात् रूप से रहती है, वह है।
वैसे तो होली स्वयं ही भक्ति का पर्व है, होली भक्त और भगवान् के प्रेम का पर्व है। होली का पर्व एक ओर तो भक्त प्रह्लाद के अपने प्रभु के प्रति पूर्ण समर्पण और दृढ़ विश्वास का प्रतीक है, वहीं दूसरी ओर इस बात का पक्का प्रमाण है कि भगवान् सर्वव्यापक हैं।
जब हिरण्यकश्यप ने भक्त प्रह्लाद को मरवाने के हर संभव प्रयास कर लिये, परन्तु भक्त प्रह्लाद सुरक्षित रहे, तब अंत में हारकर उसने अपनी बहन होलिका, जिसे यह वरदान प्राप्त था कि अग्नि उसे जला नहीं सकती, प्रह्लाद को अपनी गोद में लेकर जलती हुयी अग्नि में बैठने की आज्ञा दी। लेकिन भक्त प्रह्लाद के इस विश्वास ने कि मेरे प्रभु जड़-चेतन सबमें व्याप्त हैं, होलिका के वरदान को हरा दिया; वह अग्नि की लपटें भक्त प्रह्लाद के लिये शीतल सुखदायी बन गयीं और होलिका जलकर भस्म हो गयी।
अतः होली का पर्व हमें भगवान् के प्रति अपने विश्वास को दृढ़ करने की प्रेरणा देता है। जगद्गुरु श्री कृपालु जी महाराज ने अपने अनेक प्रवचनों में होली के पर्व पर प्रकाश डालते हुये कहा है कि अधिकतर लोग होली का अर्थ रंग-गुलाल से खेलना, हुड़दंगबाजी करना यही समझते हैं।
यह पर्व निष्काम प्रेम का पर्व है। होली का पर्व दिव्य प्रेम प्राप्ति हेतु नवधा भक्ति के अभ्यास के लिये प्रेरित भक्ति के इस पर्व की इसी महिमा का ध्यान रखते हुये जगद्गुरु कृपालु परिषत द्वारा भक्ति धाम-मनगढ़ में पिछले लगभग पचास वर्षों से एक सप्ताह से अधिक का साधना शिविर आयोजित किया जाता है, जहाँ भक्तजन अपने दैनिक जीवन से कुछ समय निकालकर गुरु धाम में आकर भक्तियोग की क्रियात्मक साधना का अभ्यास करते हैं।
जगद्गुरूत्तम श्री कृपालु जी महाराज द्वारा रचित नाम संकीर्तन, पद संकीर्तन आदि के मध्य साधना कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। दिनांक 5 मार्च को अहर्निश भगवन्नाम संकीर्तन द्वारा राधावतार श्री चैतन्य महाप्रभु का प्राकट्योत्सव मनाया गया। दिनांक 6 मार्च को भक्तों ने हरि-गुरु चरणों में पुष्प समर्पित करते हुये होली का पर्व मनाया। जगद्गुरु कृपालु परिषत् की अध्यक्षा सुश्री डा. विशाखा त्रिपाठी , सुश्री डा. श्यामा त्रिपाठी एवं सुश्री डा. कृष्णा त्रिपाठी ने भगवान् का समर्पित किये हुये पीले रंग के चंदन से भक्तों को होली का टीका लगाया। इस प्रकार भक्ति धाम-मनगढ़ में सम्पन्न हुआ, भक्ति का यह महान पर्व और भक्ति के अनेक रंगों में रंगकर भक्तजन भक्तिमय हुये। भक्ति धाम-मनगढ़, भक्ति के रंग, रंगा, होली का उत्सव, जगद्गुरु कृपालु परिषत्, भक्तियोग रसावतार जगद्गुरु श्री कृपालु जी महाराज
आध्यात्म
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
नई दिल्ली। अगर आप पिछले काफी समय नौकरी कर रहे हैं और आपका प्रमोशन नहीं हो रहा है। या फिर आपकी बॉस से नहीं बन रही है तो ये कुछ सरल उपाय करके आप सफलता पा सकते हैं।
. शनिवार की सुबह जल्दी उठें और नित्य कर्मों से निवृत्त होकर घर में किसी पवित्र स्थान पर पूजन का विशेष प्रबंध करें या किसी मंदिर में जाएं। शनिवार शनि की पूजा का विशेष दिन माना जाता है। शनि हमारे कर्मों का फल देने वाले देवता हैं। अत: इसी दिन शनि देव का विधिवत पूजन करनी चाहिए।
. तरक्की के लिए सूर्य देवता को मनाना काफी शुभ बताया जाता है। जो लोग आसानी से तरक्की करते हैं उनका सूर्य काफी मजबूत होता है। प्रतिदिन सुबह सूर्य को पानी अर्पित करें और सूर्य नमस्कार करें। सूर्य देवता को जल अर्पित करने वाला बर्तन तांबे का हो और उसमें थोड़ा गंगाजल डालें। जल अर्पित करने के बाद सूर्य देवता से अपनी इच्छा रोज जाहिर किया करें।
. यदि नौकरी-पेशा करने वाले जातकों को प्रमोशन नहीं मिल रहा है अथवा उनकी तनख्वाह में वृद्धि नहीं हो रही है तो उन्हें मंगलवार के दिन हनुमान जी की आराधना करना चाहिए।
. प्रतिदिन पक्षियों को मिश्रित अनाज खिलाना चाहिए। सात प्रकार के अनाजों को एकसाथ मिलाकर पक्षियों को खिलाएं। इसमें गेहूं, ज्वार, मक्का, बाजरा, चावल, दालें शामिल की जा सकती हैं। प्रतिदिन सुबह यह उपाय करें, जल्दी ही नौकरी से जुड़ी इच्छाएं पूरी हो जाएंगी।
. रात को सोते समय एक तांबे के बर्तन में पान भरकर अपने बिस्तर के नीचे रखें और सुबह उठते ही, बिना किसी को बोले, यह जल घर के बाहर फेंक दें।
. भगवान विष्णु की आराधना करने से भक्तों की मन की मुराद पूरी होती है इसलिए नौकरी में प्रमोशन पाने के इच्छुक जातकों को भगवान विष्णु जी की आराधना करनी चाहिए।
-
लाइफ स्टाइल23 hours ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म11 mins ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद30 mins ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
नेशनल6 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद6 hours ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद4 hours ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
नेशनल2 days ago
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण सनातन धर्म की रक्षा के लिए ‘नरसिंह वरही ब्रिगेड’ के गठन की घोषणा