प्रादेशिक
भाजपा की मांग, आप पर एक्शन करें चुनाव आयोग
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी (आप) द्वारा पेश किए गए चंदों के विवरण में अनियमितता से निर्वाचन आयोग को अवगत कराया और आप की मान्यता रद्द करने की अपील की। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने यहां पत्रकारों से कहा, “हमने आप द्वारा दिए गए चंदों के विवरण में अनियमितता के संबंध में निर्वाचन आयोग को एक शिकायत पत्र सौंपा।”
तिवारी ने कहा, “हमने आयोग से मामले की विस्तृत जांच करवाने का आग्रह किया है, क्योंकि प्रथम दृष्ट्या यह साफ-साफ जनप्रतिनिधि अधिनियम-1951 और चुनाव चिह्न (आवंटन एवं आरक्षण) आदेश-1968 के उल्लंघन का मामला है। अगर उनके (आप) खिलाफ अनियमितता साबित होती है तो आयोग को आप की मान्यता रद्द कर देनी चाहिए।”
मंगलवार को ही इससे पहले तिवारी ने आप और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर चंदों के बारे में निर्वाचन आयोग को सही जानकारी न देने का आरोप लगाया। तिवारी ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “केजरीवाल और उनकी पार्टी ने उस संस्थान के समक्ष झूठ बोला, जो राजनीतिक दलों की निगरानी करता है।”
समाचार चैनल सीएनएन न्यूज18 पर सोमवार रात प्रसारित एक खबर के हवाले से तिवारी ने कहा, “सीएनएन न्यूज18 ने अपनी रपट में आप को मिलने वाले चंदे में विसंगतियों का खुलासा किया है। हमने भी इसकी जांच की और पूरा ब्योरा चौंकाने वाला है।”
भाजपा नेता ने कहा, “हम आश्चर्यचकित हैं कि आप ने न सिर्फ आयकर विभाग से झूठ बोला, बल्कि निर्वाचन आयोग से भी।”
तिवारी ने कहा, “आप ने आयकर विभाग को 2013-14 के लिए जमा किए शपथ-पत्र में कहा है कि पार्टी को चंदे में 50.64 करोड़ रुपये मिले, जबकि उनकी वेबसाइट पर उन्होंने घोषित किया है कि उन्हें 19.82 करोड़ रुपये का चंदा मिला।”
तिवारी ने आरोप लगाया, “उन्होंने निर्वाचन आयोग को बताया कि 2013-14 में उन्हें सिर्फ छह करोड़ रुपये का चंदा मिला।” तिवारी ने सवालिया निशान लगाते हुए कहा, “क्या ये वही रुपये थे, जिन्हें सत्येंद्र जैन से लेते हुए आपको कपिल मिश्रा ने देखा।”
आप और उसके राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल पर निशाना साधते हुए तिवारी ने कहा, “उन्होंने अगले साल 2014-15 में भी झूठ बोला। आयकर विभाग को दिए शपथ-पत्र में आप ने 65.52 करोड़ रुपये चंदा पाने का दावा किया है, जबकि उनकी वेबसाइट पर सिर्फ 27.48 करोड़ रुपये चंदा पाने का खुलासा किया गया है।”
तिवारी ने आप पर सवालों की बौछार करते हुए कहा, “आखिर बाकी के 40 करोड़ रुपये कहां गए? क्या ये वही रुपये हैं, जिन्हें काले से सफेद किया गया?” तिवारी ने आप की दिल्ली सरकार पर भ्रष्टाचार मुक्त सरकार के लिए आप को वोट देने वाले दिल्ली वासियों को धोखा देने का आरोप भी लगाया।
IANS News
धीरेन्द्र शास्त्री की एकता यात्रा आज से शुरू, सीएम मोहन यादव और भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव ने भेजा शुभकामना
मध्य प्रदेश। सनातन की हुंकार! ये शब्द हैं बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के। धीरेन्द्र शास्त्री आज से सनातन एकता यात्रा पर निकले हैं। उन्हें देश-दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से शुभकामान संदेश भी मिल रहे हैं। इसी क्रम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव समेत अन्य कई दिग्गजों ने धीरेन्द्र शास्त्री को शुभकामना संदेश भेजा है। धीरेन्द्र शास्त्री की एकता यात्रा आज से शुरू हो गई है जो कि 29 नवंबर तक चलेगी।
आपने कहा हिंदुओं की बड़ी ताकत है बाबा बागेश्वर?
खेसारी लाल यादव ने कहा कि पहले हम मध्य प्रदेश को जानते थे लेकिन आज हम बागेश्वर को पहले जानते हैं बाद में मध्य प्रदेश को। यह करम है बाबा का आपके कर्म से आपको दुनिया जानने लगी सबसे बड़ी कमाई हुई है। आज जिस मिट्टी में आप पैदा हुए उसी मिट्टी को आपकी वजह से पहचाना जा रहा है।
भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव का सभी सनातनियों का आह्वान.. pic.twitter.com/8xKOFhe8iA
— Bageshwar Dham Sarkar (Official) (@bageshwardham) November 21, 2024
मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने कहा, बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को ‘सनातन हिंदू एकता यात्रा’ के लिए शुभकामना संदेश भेजा है। उन्होंने धीरेंद्र शास्त्री के बेबाक अंदाज की सराहना करते हुए उनसे वीडियो कॉल के माध्यम से बात की है। सीएम मोहन यादव ने कहा है कि उनकी शुभकामनाएं बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर के साथ हैं। उनकी कामना है कि धीरेन्द्र शास्त्री की सनातन एकता यात्रा सकुशल संपन्न हो।
मैं सिद्ध पीठ बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी को 'सनातन हिंदू एकता यात्रा' के लिए शुभकामनाएं देता हूँ।@bageshwardham pic.twitter.com/UHLYc6tnJY
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) November 21, 2024
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात
-
मनोरंजन3 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
प्रादेशिक3 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
वीडियो3 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
प्रादेशिक3 days ago
बहु-बेटियों की इज्जत के लिए करें मतदान – केंद्रीय मंंत्री गिरिराज सिंह
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ