Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

‘भाजपा ने अनुच्छेद-370 को रद्द करने की मांग नहीं की’

Published

on

Loading

श्रीनगर| विदेश राज्यमंत्री जनरल वी.के.सिंह ने शनिवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) हमेशा जम्मू एवं कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 पर पुनर्विचार करने की मांग करता रहा है और कभी भी इसे रद्द करने या इसमें संशोधन की मांग नहीं की। सिंह ने श्रीनगर पहुंचने के बाद संवाददाताओं से कहा, “भाजपा का चुनावी मुद्दा विकास था न कि अनुच्छेद 370।”

उन्होंने कहा, “अनुच्छेद 370 का जिक्र कहीं किया गया, क्योंकि लोग इसके बारे में पूछते रहे हैं। और मुझे लगता है कि पार्टी ने यह कहा है कि हमें देश के उन सभी मुद्दों पर विचार करने की जरूरत है, जो अनावश्यक रूप से समस्या खड़ी करता है। बस इतनी सी ही बात है।” भाजपा ने कहा, “भाजपा ने कभी भी अनुच्छेद 370 को हटाने की बात नहीं की। इसने न ही इसमें कभी संशोधन की बात की। किसी ने यह बात नहीं की।”

सिंह ने कश्मीर के अलगाववादी नेताओं को भेजे संदेश में कहा कि वे केंद्र सरकार से बातचीत के लिए आगे आएं।  उन्होंने कहा, “हमें किसी से परहेज नहीं है, कोई भी हमसे मिल सकता है। इसमें कोई समस्या नहीं है। अगर किसी को कोई समस्या है तो वह आकर मिल सकता है, अगर आप हमें अपनी समस्या नहीं बताएंगे, तो हमें कैसे इसके बारे में पता चलेगा?” सिंह ने कहा, “यह वार्ता दोनों तरफ से होनी चाहिए। यह सिर्फ एकतरफा नहीं हो सकता। तब इसे अलग तरीके से देखा जाता है।”

उन्होंने कहा, “आपके जरिए मेरी यह सिफारिश है, उन लोगों को संदेश है कि जो खुद को अलगाववादी मानते हैं या खुद को अलगाववादी कहते हैं, उन्हें आगे आना चाहिए, वार्ता करनी चाहिए। हम उस मार्ग की तलाश करें जो जम्मू एवं कश्मीर के लिए उचित हो।” वह शनिवार को भाजपा के कुछ नेताओं और पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे।
जम्मू एवं कश्मीर में 25 नवंबर से चुनाव शुरू हो रहा है।

मुख्य समाचार

प्रदेश के औद्योगिक विकास को गति देने में ‘मील का पत्थर’ साबित हो रहा है यूपीआईटीएस-2024

Published

on

Loading

ग्रेटर नोएडा। उत्तर प्रदेश को ‘उत्तम प्रदेश’ बनाने के लिए संकल्पित योगी सरकार द्वारा औद्योगिक विकास को गति देने की दिशा में किए गए प्रयास मील का पत्थर साबित हो रहे हैं। इन्हीं प्रयासों में से एक यूपीआईटीएस 2024 भी है। ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में आयोजित यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के दूसके संस्करण के अंतर्गत शनिवार को सूचना विभाग के प्रमुख सचिव संजय प्रसाद ने स्टॉल्स का अवलोकन किया। पांच दिवसीय कार्यक्रम के चौथे दिन प्रमुख सचिव (सूचना विभाग) संजय प्रसाद ने भ्रमण के दौरान इंडिया एक्सपो मार्ट में लगाए गए सूचना विभाग समेत विभिन्न विभागों के स्टालों का दौरा किया। साथ ही, स्टालों पर उपस्थित उद्यमियों से उन्होंने संवाद कायम किया और आयोजन के जरिए प्राप्त हो रहे अवसरों को लेकर चर्चा की।

कारोबार में बढ़ोतरी को लेकर आशान्वित दिखे उद्यमी

भ्रमण व अवलोकन के दौरान उद्यमियों ने संजय प्रसाद को आयोजन के माध्यम से कारोबार में बढ़ोतरी, व्यापक मार्केट तक पहुंच और आय में बढ़ोत्तरी जैसे विषयों की जानकारी दी। वह व्यापार को लेकर प्रगति के लिए भी आशान्वित दिखे। प्रमुख सचिव ने स्टालों का अवलोकन कर संबंधित विभागों के कार्यों की समीक्षा व सराहना भी की। इस अवसर पर प्रमुख सचिव ने कहा कि यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का द्वितीय संस्करण प्रथम संस्करण की भांति ही प्रदेश सरकार के कुशल नेतृत्व में सफल हो रहा है। उनके अनुसार, पिछली बार की ही तरह इस बार भी हमारे उद्यमियों को कहीं ज्यादा कारोबार मिलने का मार्ग उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो के जरिए प्रशस्त होगा। संजय प्रसाद के अनुसार, यह आयोजन उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास को और अधिक गति देने का श्रेयस्कर माध्यम साबित हो रहा है।

Continue Reading

Trending