Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

भाजपा सांसद का आरोप, महिला ने हनी ट्रैप कर मांगे पांच करोड़

Published

on

लोकसभा, सांसद, हनी ट्रैप, आपत्तिजनक तस्वीरें, ब्लैकमेल,

Loading

नई दिल्ली। लोकसभा के एक सांसद के हनी ट्रैप में फंसने का मामला सामने आया है। इनका नाम केसी पटेल है और ये गुजरात से वलसाड से भाजपा के सांसद हैं। उन्होंने दिल्ली पुलिस में इसकी शिकायत भी है।

लोकसभा, सांसद, हनी ट्रैप, आपत्तिजनक तस्वीरें, ब्लैकमेल,

सांसद का कहना है कि महिला ने उसे अपने घर बुलाकर नशीला पेय पिलाया। फिर उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो ले लिया। अब उन्‍हें ब्‍लैकमेल पांच करोड़ रुपये मांगे जा रहे हैं। खास बात ये भी है कि इस महिला ने भी सांसद के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कराया है।

सांसद केसी पटेल का कहना है कि मुझ पर लगे आरोप झूठे हैं, मेरा कानून में पूरा विश्वास है। मैं जांच में पूरा सहयोग करूंगा।  एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक ब्लैकमेल करने वाले गैंग ने भाजपा के सांसद को धमकी दी है कि पांच करोड़ नहीं देने पर तस्वीरें और वीडियो सार्वजनिक कर दिए जाएंगे। अब दिल्ली पुलिस महिला और इस गैंग की तलाश कर रही है।

अपनी शिकायत में सांसद ने कहा है कि महिला ने किसी मदद के बहाने उन्हें गाजियाबाद में अपने घर बुलाया था। यहां महिला ने सॉफ्ट ड्रिंक में कुछ नशीली दवा मिला दी। इससे वह बेहोश हो गए। होश में आने पर उन्हें महसूस हुआ कि वह उनकी आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो लिया गया है। सांसद की शिकायत के बाद पुलिस हरकत में आ गई और मामले की जांच शुरू कर दी।

अखबार के मुताबिक पुलिस ने इस मामले में धारा 384 (जबरन वसूली) का मामला दर्ज कर लिया है। जांच के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है। अगर जरूरत पड़ी तो ये केस क्राइम ब्रांच या स्पेशल सेल को भी दिया जा सकता है।

नेशनल

लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबियत बिगड़ी एम्स में भर्ती, पीएम मोदी ने फोन कर ली जानकारी

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पद्म श्री और पद्म भूषण से सम्मानित प्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबीयत अधिक बिगड़ गयी है. पिछले कई दिनों से शारदा सिन्हा दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती हैं. एम्स के आइसीयू में उनका इलाज चल रहा था. शारदा सिन्हा की स्थिति स्थिर बनी हुई थी. वहीं अचानक उनकी तबीयत अधिक बिगड़ गयी और सोमवार को उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया है.

यह जानकारी बाहर आयी तो शारदा सिन्हा के प्रशंसकों की भी चिंता बढ़ी है. वहीं उनके स्वास्थ्य लाभ प्राप्ति को लेकर हर तरफ प्राथनाएं लोग कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य की जानकारी उनके पुत्र अंशुमान से ली है.

पीएम मोदी ने ली जानकारी

मशहूर गायिका शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य की जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ली है. पीएम ने शारदा सिन्हा के पुत्र से फोन पर बातचीत की है और शारदा सिन्हा का हेल्थ अपडेट जाना है.पीएम ने अंशुमान की हिम्मत बढ़ाते हुए उन्हें मजबूती से मां का इलाज कराने की सलाह दी है

Continue Reading

Trending