Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

साइंस

भारतीय जीसैट-15 की लांचिंग पर निर्णय जल्द

Published

on

Loading

चेन्नई। यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी एरियनस्पेस भारतीय संचार उपग्रह जीसैट-15 के साथ एरियन5 रॉकेट की 10 नवंबर को प्रस्तावित लांचिंग के लिए इस शुक्रवार को अपनी प्रक्षेपण तैयारी की समीक्षा करेगा। एरियनस्पेस ने एक बयान में कहा है, “प्रक्षेपण तैयारी समीक्षा (एलआरआर) शुक्रवार छह नवंबर, 2015 को कौरू में शुरू होगी। इसके बाद अंतिम उलटी गिनती शुरू करने की प्रक्रिया को हरी झंडी मिल जाएगी।”

फिलहाल, एरियन5 रॉकेट फ्रेंच गुयाना के कौरू में स्थित अंतरिक्ष केंद्र से 10 नवंबर को शाम 6.34 बजे से 7.17 बजे के बीच या फिर 11 नवंबर को सुबह 3.04 बजे और 3.47 बजे के बीच अंतरिक्ष के लिए उड़ान भरने वाला है। एरियनस्पेस के अनुसार, इस पूरे मिशन में 43 मिनट लगेंगे। रॉकेट अपने साथ 9,810 किलोग्राम वजन लेकर अंतरिक्ष में जाएगा, जिसमें दो उपग्रह -जीसैट-15 और अरबसैट-6बी- शामिल होंगे।

बयान में कहा गया है कि जीसैट-15 भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) द्वारा निर्मित 18वां उपग्रह है और एरियनस्पेस द्वारा छोड़े जाने वाला 19वां अंतरिक्ष उपकरण है। यूरोपीय एजेंसी ने कहा है, “प्रयोगात्मक उपग्रह एपल की 1981 में फ्लाइट एल03 के जरिए लांचिंग के बाद से भूस्थैतिक लांच के 86 प्रतिशत ठेके एरियनस्पेस के पास आ गए, जिसकी निविदा भारत ने गैर भारतीय प्रक्षेपण प्रणालियों के लिए जारी की थी।” जीसैट-15 भारत को दूरसंचार सेवा के साथ ही समर्पित नौवहन सुविधा और आपात सेवाएं मुहैया कराएगा।

ऑटोमोबाइल

मारुति सुजुकी ने लॉन्च की नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर, शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख

Published

on

Loading

नई दिल्ली। मारुति सुजुकी ने भारत में अपनी नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर को सोमवार (11 नवंबर) को लॉन्च किया। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है। इस मॉडल को 5-स्टार GNCAP क्रैश टेस्ट रेटिंग मिली है और यह सेगमेंट में सर्वश्रेष्ठ माइलेज का दावा करती है। डिजायर, भारत की सबसे लोकप्रिय सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट सेडान रही है, जिसकी अब तक 27 लाख से अधिक यूनिट्स बिक चुकी हैं।

माइलेज मिलेगा शानदार

मारुति सुजुकी ने नई स्टैंडर्ड डिजायर के लिए 24.79 किमी प्रति लीटर, ऑटोमैटिक डिजायर के लिए 25.71 किमी प्रति लीटर और सीएनजी वैरिएंट के लिए 33.73 किमी प्रति किलो की माइलेज का दावा किया है।

सेफ्टी का है खास इंतजाम

ग्लोबल एनसीएपी के क्रैश टेस्ट में मारुति सुजुकी की नई डिजायर को एडल्ट पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 5 स्टार रेटिंग और चाइल्ड पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 4 स्टार मिले हैं। एमएसआई के पास वर्तमान में कुल घरेलू यात्री वाहन खंड में 40 प्रतिशत से अधिक बाजार हिस्सेदारी (थोक) है। खुदरा बिक्री के मामले में कंपनी ने अक्टूबर में 2.02 लाख इकाइयों के साथ अपना अब तक का सर्वोच्च प्रदर्शन दर्ज किया। सेडान खंड में इसकी बाजार हिस्सेदारी 50 प्रतिशत से अधिक है।

Continue Reading

Trending