खेल-कूद
भारतीय फैन बोले, ‘टीम इंडिया वन्स मोर’
कोलकाता। क्रिकेट के पंडित भले ही मौजूदा विश्व चैम्पियन भारतीय टीम की आस्ट्रेलियाई माहौल में खिताब बचा पाने की संभावनाओं को शक की निगाह से देख रहे हों, लेकिन भारतीय प्रशंसकों को पूरा विश्वास है कि महेंद्र सिंह धौनी के नेतृत्व में भारत विश्व कप जीतने में अवश्य सफल होगा। भारतीय टीम रविवार को अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप अभियान का आगाज करेगी।
आईसीसी विश्व कप का 11वां संस्करण शनिवार से आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की संयुक्त मेजबानी में शुरू हो रहा है और 29 मार्च तक चलेगा। कई खिलाड़ियों को चोटिल होने और बीते दिनों बुरे दौर से गुजर रही भारतीय टीम के लिए अपने खिताब को बचाना बेहद कठिन होगा। हालांकि प्रशंसकों को धौनी के करिश्माई नेतृत्व पर पूरा भरोसा है।
राष्ट्रीय राजधानी के एक कॉल सेंटर में टीम लीडर के पद पर काम करने वाले अमित यादव ने कहा कि सभी भारत के खिताब जीतने की संभावनाओं को शक की निगाह से देख रहे हैं, लेकिन मुझे धौनी पर पूरा विश्वास है। भारतीय टीम पिछले वर्ष नवंबर से ही आस्ट्रेलिया में है और तब से एकमात्र मैच में उसे जीत मिली है, वह भी अफगानिस्तान जैसी दोयम दर्जे की टीम पर।
नीली जर्सी के प्रशंसक हालांकि हार मानने को तैयार नहीं हैं। कोलाकाता वासी सत्य प्रकाश कहते हैं, “टी-20 विश्व कप में भी भारत को कोई विजेता मानकर नहीं चल रहा था, लेकिन भारतीय टीम चैम्पियन बनकर उभरी। विराट कोहली और अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय दो बार दोहरा शतक लगाने वाले रोहित शर्मा जैसे धुरंधर बल्लेबाजों के रहते भारत दोबारा विश्व कप जीत सकता है।”
भारतीय प्रशंसकों का उत्साह इस बात से समझा जा सकता है कि पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच के लिए सारी टिकटें शुरुआती 20 मिनट में ही बिक गईं तथा इस मैच को देखने के लिए 20,000 दर्शक भारत से आस्ट्रेलिया पहुंच रहे हैं। भारत के पहले मैच को देखने के लिए पहले ही एडिलेड पहुंच चुके नितीश शर्मा ने कहा कि मेरे लिए विश्व कप की शुरुआत रविवार से होगी और भारत इस बार भी पाकिस्तान को पटखनी देने में सफल रहेगा।
कोलकाता के प्रेसिडेंसी विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले विराट ने कहा, “इस बार हमारी टीम में भले विरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह या सचिन तेंदुलकर नहीं हैं, लेकिन यह विश्व कप है और पाकिस्तान सिर्फ सपने में ही जीत सकता है।”
अध्यापक के पद से सेवानिवृत्त हो चुके बिस्वनाथ समद्दार कहते हैं, “दिल कुछ कहता है लेकिन वास्तविकता उससे कठोर है। सहवाग, सचिन या युवराज के बिना भारत आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की तेज उछाल भरी पिचों पर तेज गेंदबाजों से पार पाने में सक्षम नहीं हो सकेगी।” इस कटु सच्चाई के बावजूद भारतीय टीम के दुनिया भर में फैले प्रशंसकों की उम्मीद खत्म नहीं हुई है और विश्व कप में वे पूरे उत्साह से भारत का उत्साह वर्धन करते नजर आने वाले हैं।
ऑफ़बीट
आ गई आईपीएल की डेट, 14 मार्च को पहला मैच, जानें कब खेला जाएगा फाइनल
नई दिल्ली। आईपीएल का अगला सीजन 14 मार्च से शुरू होगा और इसका फाइनल 25 मई को खेला जाएगा। IPL ने इसकी जानकारी टीमों को गुरुवार को भेजे ईमेल में दी है। क्रिकइंफो के मुताबिक, IPL ने सभी टीमों को अगले तीन सीजन का ड्राफ्ट शेड्यूल भेजा है, लेकिन संभावना है कि ये अंतिम तारीखें होंगी।
2025 के सीज़न में पिछले तीन सीज़न की तरह ही 74 मैच खेले जाएंगे। हालांकि 2022 में आईपीएल द्वारा 2023-27 के चक्र के लिए बेचे गए मीडिया राइट्स में 84 मैच खेले जाने का ज़िक्र था।
आईपीएल ऑक्शन पर सभी की निगाहें
दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेटिंग लीग आईपीएल का फैंस का हमेशा बेसब्री से इंतजार रहता है। आईपीएल दुनिया भर के क्रिकेटरों को एक शानदार मंच देता है। यहां खेलने वाले खिलाड़ियों को पैसा और शोहरत दोनों चीजें मिलती हैं। आईपीएल रिटेंशन के बाद अब फैंस की निगाहें मेगा ऑक्शन पर टिकी हुई हैं। इस ऑक्शन में कई फ्रेंचाइजी पूरी तरह से नया स्क्वाड बनाएंगी और कई प्लेयर्स के सबसे महंगे भी खरीदे जाने की उम्मीद है।
इस बार की मेगा ऑक्शन में 574 खिलाड़ियों का भविष्य दांव पर होगा, जिसमें 366 भारतीय जबकि 208 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। कुल 330 अनकैप्ड खिलाड़ी इस नीलामी का हिस्सा होंगे, जिसमें 318 भारतीय और 12 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। 10 टीमों में 204 खिलाड़ियों के लिए स्लॉट खाली हैं, जिसमें 70 विदेशी खिलाड़ी जगह बना सकते हैं। बड़ी नीलामी 24 नवंबर को भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे शुरू होगी।
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
-
राजनीति2 days ago
महाराष्ट्र विस चुनाव: सचिन ने डाला वोट, बोले- सभी लोग बाहर आकर मतदान करें
-
झारखण्ड3 days ago
भाजपा सिर्फ जाति-धर्म के नाम पर उन्माद फैलाने की कोशिश करती है : हेमंत सोरेन
-
मध्य प्रदेश2 days ago
24 से 30 नवंबर तक यूके और जर्मनी प्रवास पर रहेंगे सीएम मोहन यादव, प्रदेश में निवेश लाना है मकसद
-
बिहार3 days ago
बिहार में शिक्षकों की ट्रांसफर-पोस्टिंग पॉलिसी पर लगी रोक, शिक्षा मंत्री ने किया ऐलान
-
प्रादेशिक2 days ago
यूपी उपचुनाव : मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर सीट पर बवाल, पुलिस ने संभाला मोर्चा
-
प्रादेशिक2 days ago
नई दिल्ली में भव्य ‘महाकुंभ कॉन्क्लेव’ का आयोजन करेगी योगी सरकार