खेल-कूद
भारतीय मूल के गुलाटी फीफा अध्यक्ष पद की दौड़ में
ज्यूरिख | फीफा अध्यक्ष पद से सेप ब्लाटर के इस्तीफे देने की घोषणा के बाद नए उम्मीदवारों की रेस में भारतीय मूल के सुनील गुलाटी भी शामिल हैं। इलाहाबाद में जन्में 55 वर्षीय गुलाटी युनाइटेड स्टेट्स सॉकर फेडरेशन के अध्यक्ष हैं। अमेरिका में फुटबाल को बढ़ावा देने के लिए काम कर रहे गुलाटी का अध्यक्ष के तौर पर यह रिकार्ड तीसरा कार्यकाल है।
गुलाटी दरअसल ब्लाटर के विरोधी माने जाते हैं। पिछले हुफ्ते हुए फीफा अध्यक्ष पद चुनाव में उन्होंने जॉर्डन के प्रिंस अली बिन अल हुसैन के पक्ष में मतदान किया। गुलाटी के अलावा दक्षिण कोरिया के चुंग मोंग-जून, अल हुसैन, ब्राजील के महान फुटबाल खिलाड़ी जीको, यूईएफए के अध्यक्ष माइकल प्लाटिनी, पुर्तगाल के पूर्व स्टार खिलाड़ी लुइस फिगो और अर्जेटीनी दिग्गज डिएगो माराडोना भी इस रेस में शामिल हैं।
अल हुसैन पहले ही अपनी उम्मीदवारी पक्की कर चुके हैं जबकि मोंग-जून ने कहा है कि वह अभी इस बारे में विचार कर रहे हैं। गौरतलब है कि फीफा पर 17 साल अपना वर्चस्व कायम रखने वाले ब्लाटर ने पिछले सप्ताह शुक्रवार को पांचवीं बार अध्यक्ष पद का चुनाव जीतने के बाद भ्रष्टाचार के लग रहे आरोपों और दबाव के बीच मंगलवार को इस्तीफा दे दिया। ब्लाटर ने दो जून को एक संवाददाता सम्मेलन में अपने इस्तीफे की घोषणा करते हुए कहा, “मुझे फीफा के सदस्यों से समर्थन प्राप्त है लेकिन ऐसा लगता है कि पूरा फुटबाल जगत जिसमें खिलाड़ी, इस खेल को प्यार करने वाले दर्शक और विभिन्न क्लब आदि मेरे साथ नहीं है।”
खेल-कूद
ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा
नई दिल्ली। जिसकी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीट दिया और पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ किया। हालांकि इससे पहले जब वनडे सीरीज खेली गई थी, तब पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा किया था। लेकिन टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उसकी एक नहीं चली। तीसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड का एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार हराती चली जा रही है।
ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया
तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। ये ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर इस फॉर्मेट में लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले कोई भी टीम पाकिस्तान को लगातार इतने मैचों में नहीं हरा पाई थी। साल 2023 से लेकर 2024 तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को छह लगातार मैचों में मात दी थी। जहां तक बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसने पाकिस्तान से साल 2019 से अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और इस सीरीज में भी विरोधी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है।
-
नेशनल3 days ago
गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात
-
मनोरंजन3 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
प्रादेशिक3 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
वीडियो3 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
प्रादेशिक3 days ago
बहु-बेटियों की इज्जत के लिए करें मतदान – केंद्रीय मंंत्री गिरिराज सिंह