खेल-कूद
भारतीय हॉकी टीम के मुख्य कोच नियुक्त किए गए ऑल्टमैंस
नई दिल्ली। नीदरलैंड्स के पॉल वैन ऐस की अनौपचारिक विदाई के बाद हॉकी इंडिया (एचआई) ने शनिवार को रोएलांट ऑल्टमैंस को आधिकारिक तौर पर सीनियर राष्ट्रीय टीम का मुख्य कोच नियुक्त कर दिया। एचआई प्रमुख नरेंद्र बत्रा भारतीय खेल प्राधिकरण के महानिदेशक इंजेती श्रीनिवास से मिले और फिर हाल ही में एचआई द्वारा नियुक्त विशेष समिति की सिफारिशों के आधार पर ऑल्टमैंस को कोच बनाए जाने की घोषणा की।
बत्रा ने कहा, “ऑल्टमैंस सीनियर टीम के कोच बनने के लिए तैयार हैं। वह रियो ओलम्पिक-2016 तक भारतीय टीम के कोच रहेंगे। हम ऑल्टमैंस से 2018 विश्व कप तक कोच बने रहने का अनुरोध करेंगे।” हाल ही में बेल्जियम के एंटवर्प में हुए हॉकी वर्ल्ड लीग (एचडब्ल्यूएल) सेमीफाइनल्स में भारतीय पुरुष एवं महिला सीनियर टीमों के प्रदर्शन के मूल्यांकन के लिए गठित समिति ने सर्वसम्मति से वैन ऐस को कोच पद से बर्खास्त किए जाने का निर्णय लिया।
वैन ऐस को लेकर यह विवाद बेल्जियम में एक मैच के दौरान वैन ऐस और बत्रा के बीच हुए झगड़े के बाद शुरू हुआ। टूर्नामेंट के बाद जब वैन ऐस नीदरलैंड्स से नहीं लौटे तो उनके भविष्य को लेकर अटकलें लगनी शुरू हो गईं। दोनों ही व्यक्तियों के बयान विवादित रहे। वैन ऐस का जहां कहना था कि उन्हें भारत वापसी का टिकट ही नहीं भेजा गया और बत्रा ने उन्हें बर्खास्त कर दिया है। वहीं बत्रा का कहना था कि वैन ऐस को वापसी का टिकट भेजा गया था और वैन ऐस झूठ बोल रहे हैं।
शनिवार को इससे पहले ऑल्टमैंस भारतीय टीम के हिमाचल प्रदेश के शिलारू में चल रहे प्रशिक्षण शिविर से लौटकर बत्रा और एचआई के कार्यकारी अधिकारी एलेना नॉरमैन से मिले। बाद में उन्होंने श्रीनिवास से भी मुलाकात की। ऑल्टमैंस पहली बार भारतीय टीम के मुख्य कोच का पद नहीं संभाल रहे। इससे पहले आस्ट्रेलियाई मुख्य कोच टेली वॉल्श के जाने के बाद भी वह इस पद पर रह चुके हैं।
खेल-कूद
ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा
नई दिल्ली। जिसकी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीट दिया और पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ किया। हालांकि इससे पहले जब वनडे सीरीज खेली गई थी, तब पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा किया था। लेकिन टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उसकी एक नहीं चली। तीसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड का एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार हराती चली जा रही है।
ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया
तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। ये ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर इस फॉर्मेट में लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले कोई भी टीम पाकिस्तान को लगातार इतने मैचों में नहीं हरा पाई थी। साल 2023 से लेकर 2024 तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को छह लगातार मैचों में मात दी थी। जहां तक बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसने पाकिस्तान से साल 2019 से अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और इस सीरीज में भी विरोधी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है।
-
मनोरंजन3 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
प्रादेशिक3 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
वीडियो3 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
प्रादेशिक3 days ago
बहु-बेटियों की इज्जत के लिए करें मतदान – केंद्रीय मंंत्री गिरिराज सिंह
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ