खेल-कूद
भारत का टेस्ट गदा पर कब्जा बरकरार, 10 लाख डॉलर का इनाम मिला
धर्मशाला। भारतीय टेस्ट टीम ने सत्र का अंत शीर्ष पर रहते हुए किया है और इस कारण टेस्ट चैंपियनशिप गदा पर उसका कब्जा बरकरार है। इसके साथ ही भारतीय टीम ने 10 लाख डॉलर की राशि पुरस्कार स्वरूप हासिल की है। यह टेस्ट गदा और राशि एक अप्रैल तक नंबर एक स्थान पर रहने वाली टीम को दी जाती है।
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के हॉल ऑफ फेम में शामिल सुनील गावस्कर ने धर्मशाला में आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए चौथे और अंतिम टेस्ट मैच के बाद एक समारोह में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को गदा और चेक सौंपा।
धर्मशाला में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में जीत हासिल करने के साथ ही भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीत ली है। उसने चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में मेहमान टीम को 2-1 से मात दी। रांची में दोनों टीमों के बीच खेला गया तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ हुआ था।
पिछले साल अक्टूबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ इंदौर में खेले गए टेस्ट मैच में जीत हासिल कर भारत ने आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया था।
इस रैंकिंग में दूसरे और तीसरे स्थान के लिए टीमों का चयन हेमिल्टन में दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच के परिणाम के बाद होगा।
हेमिल्टन में जारी तीसरे टेस्ट मैच में अगर दक्षिण अफ्रीका जीत हासिल करती है या यह मैच ड्रॉ होता है, तो आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका को दूसरा स्थान हासिल होगा, लेकिन अगर हार मिलती है, तो आस्ट्रेलिया दूसरा स्थान हासिल करेगा।
इस रैंकिंग में दूसरा स्थान हासिल करने वाली टीम को पांच लाख डॉलर की इनामी राशि और तीसरे स्थान वाली टीम को दो लाख डॉलर की राशि दी जाएगी। इस रैंकिंग में चौथे स्थान पर काबिज इंग्लैंड टीम को एक लाख डॉलर की राशि दी जाएगी।
इस उपलब्धि पर अपने बयान में कोहली ने कहा, “हम आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल कर खुश हैं। इस सबसे लंबे प्रारूप वाले खेल में असल मायने में टीम की क्षमता की परख होती है और मुझे गर्व है कि हमने स्वयं को सर्वश्रेष्ठ साबित किया है।”
कोहली ने कहा, “मैं इसके लिए खिलाडय़िों, समर्थक स्टॉफ और टीम प्रबंधन का शुक्रगुजार हूं। इन सबके बिना यह उपलब्धि हासिल कर पाना मुश्किल होता। यह सफर आसान नहीं था, लेकिन कड़ी मेहनत का फल मिल गया है। हमने पिछले कुछ माह में अच्छा क्रिकेट खेलते हुए अपना स्थान बनाए रखा है।”
इस मौके पर आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेविड रिचर्डसन ने भारतीय टीम को बधाई देते हुए कहा, “आईसीसी की ओर से मैं भारत को इतनी कड़ी चुनौती के बीच अपने स्थान को बरकरार रखते हुए इस उपलब्धि को हासिल करने की बधाई देना चाहता हूं।”
रिचर्डसन ने कहा, “टीम ने पिछले 12 माह में नियमित रूप से अच्छा प्रदर्शन किया है। टीम को खेलते देखना रोमांचक रहा है। मैं अगले साल भी बेहतरीन क्रिकेट प्रदर्शन की उम्मीद कर रहा हूं, जिसमें भारतीय टीम शीर्ष स्थान पर बने रहने के लिए हर प्रयास करेगी।”
खेल-कूद
ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा
नई दिल्ली। जिसकी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीट दिया और पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ किया। हालांकि इससे पहले जब वनडे सीरीज खेली गई थी, तब पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा किया था। लेकिन टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उसकी एक नहीं चली। तीसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड का एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार हराती चली जा रही है।
ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया
तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। ये ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर इस फॉर्मेट में लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले कोई भी टीम पाकिस्तान को लगातार इतने मैचों में नहीं हरा पाई थी। साल 2023 से लेकर 2024 तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को छह लगातार मैचों में मात दी थी। जहां तक बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसने पाकिस्तान से साल 2019 से अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और इस सीरीज में भी विरोधी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है।
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात
-
मनोरंजन3 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
प्रादेशिक3 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
वीडियो3 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
प्रादेशिक3 days ago
बहु-बेटियों की इज्जत के लिए करें मतदान – केंद्रीय मंंत्री गिरिराज सिंह
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ