नेशनल
भारत की कड़ी कार्रवाई से पाक में हडक़म्प, डीजीएमओ स्तर की वार्ता हुई
जम्मू। नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की कायराना हरकतों का भारत ने मुंहतोड़ जवाब दिया है। भारत की ओर से की गई गोलीबारी में पाकिस्तानी सेना के एक अधिकारी समेत तीन सैनिक मारे गए हैं। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा है कि भारत ने अघोषित रूप से पाकिस्तान के साथ युद्ध शुरू कर दिया है। उन्होंने चेतावनी दी है कि पूरे क्षेत्र में कभी भी युद्ध शुरू हो सकता है। वहीं भारतीय सेना के महानिदेशक सैन्य संचालक (डीजीएमओ) लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने बुधवार को हॉटलाइन से अपने पाकिस्तानी समकक्ष से बातचीत की। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। भारत ने एक भारतीय सैनिक की बर्बरता पूर्वक सिर काटकर की गई हत्या का मुद्दा उठाया वहीं पाकिस्तान ने सीमा पर गोलीबारी से नागरिकों की मौत होने की बात कही।
पाकिस्तानी अखबार डॉन की रपट के मुताबिक, सेना की मीडिया शाखा इंटर सर्विसिस पब्लिक रिलेशन्स ने एक बयान में बताया, नियंत्रण रेखा पर भारत की बिना उकसावे के की गई गोलीबारी का जवाब देने के दौरान पाकिस्तान के तीन सैनिक शहीद हो गए। सेना की मीडिया शाखा ने इन सैनिकों की पहचान कैप्टन तैमूर अली खान, हवलदार मुश्ताक हुसैन और लांसनायक गुलाम हुसैन के रूप में की है।
दूसरी ओर भारत-पाक के बीच डीजीएमओ स्तर की वार्ता भी हुई।
आधिकारिक बयान के अनुसार, टेलीफोन पर यह बातचीत बुधवार को शाम 6.30 बजे हुई। दोनों पक्षों के डीजीएमओ की यह बातचीत पाकिस्तान द्वारा हॉटमेल के जरिए तय कार्यक्रम के बगैर किए गए आग्रह पर हुई। बयान में आगे कहा गया है कि लेफ्टिनेंट जनरल सिंह ने पाकिस्तान की ओर से जम्मू एवं कश्मीर में आतंकवादियों के घुसपैठ के प्रयासों का मुद्दा उठाया और पाकिस्तान की ओर से भारतीय सीमा में घुसपैठ करने वाले आतंकवादियों द्वारा नियंत्रण रेखा के करीब एक भारतीय सैनिक के शव को विकृत करने का मुद्दा उठाया।
मंगलवार को नियंत्रण रेखा पर हुए संघर्षविराम के उल्लंघन के कारण जम्मू एवं कश्मीर में तीन भारतीय सैनिक शहीद हुए थे और उनमें से एक सैनिक का शव क्षत-विक्षत अवस्था में मिला था। बयान में कहा गया है कि पाकिस्तान के डीजीएमओ को अपने सैनिकों को किसी भी घृणित गतिविधियों से बाज आने और उन पर कड़ा नियंत्रण रखने को कहा गया है। इससे नियंत्रण रेखा पर सामान्य स्थिति बहाल होगी।
लेफ्टिनेंट जनरल ने पाकिस्तानी समकक्ष को कहा कि पाकिस्तानी सैनिकों की ओर से यदि संघर्ष विराम के उल्लंघन की शुरुआत की गई या आतंकवादियों ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर या पाकिस्तान से कोई भी घुसपैठ का प्रयास किया तो भारतीय सेना की ओर से उचित जवाबी कार्रवाई की जाएगी।
पाकिस्तानी डीजीएमओ की ओर से भारतीय सैनिकों की गोलीबारी से पाकिस्तानी नागरिकों की मौत का मुद्दा उठाया गया तो लेफ्टिनेंट जनरल ने उस पर दुख जताया लेकिन प्रभावी ढंग से कहा कि भारतीय सेना की ओर से जवाबी गोलीबारी वहीं की गई जिन स्थानों से भारतीय चौकियों पर गोलीबारी करके पाकिस्तान की ओर से संघर्ष विराम का उल्लंघन किया गया था। लेफ्टिनेंट जनरल सिंह ने पाकिस्तान के डीजीएमओ को पाकिस्तान की ओर से बगैर उकसावे के की गई गोलीबारी से भारतीय नागरिकों और सैनिकों के हताहत होने का मुद्दा भी उठाया।
नेशनल
बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या पर कर्नाटक में FIR दर्ज, फेक न्यूज फैलाने का है आरोप
बेंगलुरु। बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या पर कर्नाटक में एफआईआर दर्ज हुई है। तेजस्वी पर एक किसान की आत्महत्या के मामले को वक्फ बोर्ड के साथ भूमि विवाद से जोड़कर फर्जी खबर फैलाने का आरोप है। पुलिस ने स्पष्ट किया कि किसान की आत्महत्या का कारण कर्ज और फसल खराबी था, न कि जमीन का विवाद। इस मामले ने कर्नाटक में राजनीति को गरमा दिया है।
हावेरी जिले के पुलिस अधीक्षक ने इस मामले में बताया कि किसान की मौत जनवरी 2022 में हुई थी। उन्होंने कहा कि किसान ने आत्महत्या की वजह कर्ज और फसल नुकसान बताया गया था। पुलिस ने मामले की जांच पूरी करके रिपोर्ट भी प्रस्तुत कर दी थी। सूर्या की पोस्ट के बाद इस घटना को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई, और सोशल मीडिया पर चर्चाएं शुरू हो गईं।
कन्नड़ न्यूज पोर्टल के संपादकों पर भी FIR दर्ज
इस मामले में केवल तेजस्वी सूर्या ही नहीं, बल्कि दो कन्नड़ न्यूज़ पोर्टल के संपादकों के खिलाफ भी FIR दर्ज की गई है। इन पोर्टल्स ने एक हेडलाइन में दावा किया कि किसान की आत्महत्या वक्फ बोर्ड के भूमि विवाद से जुड़ी थी। पुलिस का कहना है कि इस प्रकार की गलत जानकारी किसानों में तनाव फैला सकती है और इसीलिए मामला दर्ज किया गया है।
वहीँ एफआईआर दर्ज होने के बाद तेजस्वी सूर्या ने इसपर सफाई दी है। उन्होंने कहा कि हाल ही में वक्फ भूमि के नोटिसों ने किसानों के बीच चिंता बढ़ाई है, जिसके चलते उन्होंने प्रारंभिक रिपोर्ट पर विश्वास किया।
-
आध्यात्म3 days ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद3 days ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
आध्यात्म2 days ago
पारंपरिक गीतों के बिना अधूरा है सूर्य उपासना का महापर्व छठ
-
नेशनल2 days ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा के निधन पर, पीएम मोदी, नितीश कुमार समेत बड़े नेताओं ने जताया शोक
-
मनोरंजन20 hours ago
बिग बॉस 18 में कशिश कपूर ने अविनाश मिश्रा को लेकर कही दिल की बात
-
नेशनल3 days ago
मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा का निधन, दिल्ली एम्स में ली अंतिम सांस
-
प्रादेशिक3 days ago
IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली की हवा में घुला जहर, कई इलाकों में AQI 400 तक पहुंचा