Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

भारत के लिए परिस्थितियां मायने नहीं रखती : बांगर

Published

on

Loading

केप टाउन, 4 जनवरी (आईएएनएस)| टीम के सहायक कोच संजय बांगर ने गुरुवार को कहा कि भारतीय टीम के लिए विपक्षी टीम और परिस्थतियां मायने नहीं रखती हैं। भारतीय टीम इस समय दक्षिण अफ्रीका दौरे पर है जहां वह शुक्रवार से पहला टेस्ट मैच खेलेगी।

बांगर ने मैच से पहले संवाददाता सम्मेलन में कहा, हमें हमारी तैयारी पर आत्मविश्वास है क्योंकि हमें यहां चार-पांच दिन का सामय मिला है। इस दौरान हमने कोशिश की कि हम अच्छे से अभ्यास कर सकें। टीम का हर खिलाड़ी सकारात्मक है।

उन्होंने कहा, यह टेस्ट मैच है और बाकी के टेस्ट मैचों से अलग नहीं है। उन मैचों में भी विपक्षी टीम की योग्यता पर ध्यान दिया जाता है। हम अपनी तैयारियों पर अच्छे से ध्यान दे रहे हैं।

इस पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी ने कहा, इसलिए विपक्षी टीम मायने नहीं रखती न ही परिस्थति। हम एक बल्लेबाजी ईकाई के तौर पर क्या कर रहे हैं यह मायने रखता है। हमारी जो इच्छा है हम वहां तक रहना चाहते हैं।

बांगर ने कहा कि भारत चार गेंदबाजों और पांच बल्लेबाजों के साथ जा सकता है।

उन्होंने कहा, जो भी विकेट कहेगी वैसा करेंगे। अगर यह गेंदबाजी के अनुकूल विकेट होगी तो हम उस तरह से टीम चुनेंगे। और अगर परिस्थिति बल्लेबाजी के मुताबिक होगी तो उसके मुताबिक फैसला लेंगे।

उन्होंने कहा, पिछले 24 महीनों से यह टीम की शैली रही है। अभी तक हमने जितना परिस्थतियों को समझा है हमें उम्मीद है कि गेंद सीम करेगी। दूसरे और तीसरे दिन बल्लेबाजी के लिए विकेट अच्छी होगी। हम कल पिच पर मौजूद नमी पर ध्यान देंगे।

बांगर ने संकेत दिए हैं कि रोहित शर्मा को उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे पर तरजीह दी जा सकती है।

उन्होंने कहा, यह टीम संयोजन की बात है। हर कोई अच्छी बल्लेबाजी कर रहा है। रोहित सभी प्रारूपों में अपनी फॉर्म में वापसी कर चुके हैं। उनके खेलने की संभावना है।

सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा की स्थिति के बारे में बांगर ने कहा, शिखर को टखने में थोड़ी चोट लगी थी। वह अब फिट हैं। जडेजा अभी भी देखरेख में हैं।

Continue Reading

खेल-कूद

फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल

Published

on

Loading

नई दिल्ली। खेल के मैदान पर अभी तक आपने कई अलग-अलग तरह के हादसों में खिलाड़ियों की मौत के बारे में खबरें सुनी होंगी, लेकिन पेरू में 3 नवंबर रविवार को एक फुटबॉल मैच के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से दर्दनाक हादसा देखने को मिला जिसमें एक खिलाड़ी की मौके पर ही मौत हो गई। मैच के दौरान अचानक मौसम खराब होने की वजह से आकाशीय बिजली गिरी जिसकी चपेट में कई खिलाड़ी आ गए जिसमें से फुटबॉल प्लेयर जोस होगा डे ला क्रूज मेजा की मौत हो गई।

पेरू के हुआंकेओ शहर के चिलका में खेले जा रहे इस फुटबॉल मैच के पहले हॉफ के दौरान आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिला, जिसमें मौसम अचानक खराब होने की वजह से जब खेल को रेफरी ने रोकने का फैसला किया और उस समय सभी खिलाड़ी वापस अंदर जा रहे थे तो अचानक बिजली गिरी जिससे 39 साल के खिलाड़ी जोस होगो डे ला क्रूज मेजा की मौत हो गई। वहीं इस हादसे में गोलकीपर हुआन चोका भी काफी बुरी तरह से घायल हो गए। ये मैच वहां के 2 घरेलू फुटबॉल क्लब जुवेटड बेलाविस्टा और फैमिलिया चोका के बीच में खेला जा रहा था।

Continue Reading

Trending