खेल-कूद
भारत दौरे के लिए श्रीधरन, पनेसर आस्ट्रेलियाई स्पिनरों को करेंगे प्रशिक्षित
सिडनी | क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने भारत के साथ होने वाली आगामी श्रृंखला के लिए अपने स्पिन गेंदबाजों को प्रशिक्षित करने के लिए इंग्लैंड के पूर्व स्पिन गेंदबाज मोंटी पनेसर और भारत के पूर्व हरनफनमौला खिलाड़ी श्रीधरन श्रीराम के साथ करार किया है। पनेसर अभी सिडनी में क्लब क्रिकेट खेल रहे हैं। क्लब क्रिकेट का सत्र समाप्त होने के बाद वह आस्ट्रेलियाई टीम से जुड़ेंगे और भारत दौरे के लिए चुने गए आस्ट्रेलियाई स्पिनरों को प्रशिक्षित करेंगे।
34 साल के पनेसर भारत में खासे सफल रहे हैं। 2012-2013 में भारत के साथ हुए टेस्ट सीरीज में 17 विकेट लेकर पनेसर ने इंग्लैंड की जीत तय की थी। पनेसर ने अपना अंतिम टेस्ट मैच 2013-14 में आस्ट्रेलिया में उसी के खिलाफ खेला था।
श्रीधरन ने इससे पहले भी आस्ट्रेलिया की टीम के साथ काम किया है। वह पिछले साल श्रीलंका के दौरे पर और टी-20 विश्व कप में टीम के साथ थे। वह टीम के कुछ खिलाड़ियों के साथ 29 जनवरी को दुबई के लिए रवाना होंगे जहां टीम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) अकादमी में अभ्यास करेगी।
श्रीधरन की नियुक्ति पर सीए के हाई परफॉरमेंस मैनेजर पैट हावर्ड ने कहा कि स्पिन सलाहाकार के पद के लिए एक ही शख्स को लागातार चुने जाना टीम हित के लिए है।
उन्होंने कहा, “श्रीधरन ने कई दफा हमारे साथ काम किया है। वह इस समय दुबई में अंडर-16 टीम को उपमहाद्वीप में खेलने के गुर सिखा रहे हैं।”
उन्होंने कहा, “वह हमारे खिलाड़ियों को अच्छे से जानते हैं। उनके पास भारतीय हालात में खेलने का अच्छा खासा अनुभव है।”
भारत के लिए आठ एकदिवसीय मैच खेलने वाले श्रीधरन ने कहा कि वह दोबारा आस्ट्रेलियाई टीम के साथ काम करने को तैयार हैं।
श्रीधरन ने कहा, “हमेशा की तरह, मैं इसे सम्मान की बात मानता हूं। मेरी कोशिश टीम के साथ काम करने और अपना योगदान देने की होगी।”
उन्होंने कहा, “भारत का दौरा हमेशा से सबसे कठिन दौरा माना जाता है। मैं इस चुनौती के लिए तैयार हूं।”
वहीं पनेसर की नियुक्ति में भी हावर्ड की अहम भूमिका मानी जा रही है। हाल के दिनों में आस्ट्रेलियाई टीम को भारतीय उपमहाद्वीप में बुरी हार मिली है। बीते साल उसे भारत ने 4-0 से और फिर हाल ही में श्रीलंका ने 3-0 से हराया था।
समाचार पत्र-आस्ट्रेलियन के मुताबिक पनेसर इस सप्ताह सिडनी स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस जाएंगे और बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज स्टीव ओकीफ और मैट रेनशॉ के साथ काम करेंगे। रेनशॉ सलामी बल्लेबाज भी हैं।
चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला का पहला टेस्ट मैच 23 फरवरी से पुणे में खेला जाएगा।
खेल-कूद
ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा
नई दिल्ली। जिसकी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीट दिया और पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ किया। हालांकि इससे पहले जब वनडे सीरीज खेली गई थी, तब पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा किया था। लेकिन टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उसकी एक नहीं चली। तीसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड का एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार हराती चली जा रही है।
ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया
तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। ये ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर इस फॉर्मेट में लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले कोई भी टीम पाकिस्तान को लगातार इतने मैचों में नहीं हरा पाई थी। साल 2023 से लेकर 2024 तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को छह लगातार मैचों में मात दी थी। जहां तक बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसने पाकिस्तान से साल 2019 से अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और इस सीरीज में भी विरोधी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है।
-
नेशनल3 days ago
गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
प्रादेशिक3 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
मनोरंजन3 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई अमेरिका में गिरफ्तार, 10 लाख का था इनाम
-
वीडियो3 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
राजनीति3 days ago
महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के काफिले पर हमला, घायल हुए मंत्री