Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

भारत ने जापान को 2-1 से हरा सीरीज पर जमाया कब्जा

Published

on

sardar-singh

Loading

भुवनेश्वर। भारतीय हॉकी टीम ने गुरुवार को कलिंगा स्टेडियम में हुए चार टेस्ट मैचों की सीरीज के तीसरे मैच में जापना को 2-1 से हरा दिया। इसके साथ ही भारत ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। सीरीज का पहला मैच ड्रॉ रहा था, जबकि भारतीय टीम दूसरा मैच 2-0 से जीतने में सफल रही थी। भारत के पेनाल्टी कॉर्नर विशेषज्ञ वी. आर. रघुनाथ ने पेनाल्टी कॉर्नर के जरिए भारत का पहला गोल किया, जबकि फॉरवर्ड आकाशदीप सिंह ने कुशल खेल का परिचय देते हुए दूसरा गोल दागा। कठिन संघर्ष करने के बाद जापान के लिए हिरोटाका वाकारी एकमात्र गोल कर सके।

मैच की शुरुआत हालांकि जापानी खिलाड़ियों ने आक्रामक अंदाज में की और लंबे-लंबे पास के जरिए खेलते रहे। हालांकि भारतीय रक्षापंक्ति को भेदने में वे सफल नहीं हो सके। जापानी हमले को विफल करने के बाद सरदार सिंह के नेतृत्व में भारतीय टीम ने छोटे-छोटे पास से खेलते हुए कई हमले किए। हालांकि पहला क्वार्टर गोलरहित बीता। दूसरे क्वार्टर में दोनों ही टीमें गोल के लिए उतावली दिखीं। मैच के 19वें मिनट में जापान के टोमोनोरी ओनो बाईं ओर से तेजी से भारतीय गोलपोस्ट की ओर बढ़े और हिरोकी साकामोटो को सर्किल के भीतर पास दे दिया, हालांकि साकामोटो के रिवर्स शॉट को भारतीय गोलकीर हरजोत सिंह ने आसानी से बचा लिया।

मध्यांतर से ठीक पहले भारत को पहला पेनाल्टी कॉर्नर मिला, जिसे रघुनाथ ने जापान के गोलकीपर सुगुरू शिमोटो को छकाते हुए गोल का रास्ता दिखा दिया और भारत को 1-0 की बढ़त दिला दी। बढ़त हासिल करने के बाद भारतीय टीम में जैसे ऊर्जा लौट आई और तीसरे क्वार्टर में आक्रमण तेज कर दिया। मैच के 36वें मिनट में आकाशदीप तेजी से जापानी गोलपोस्ट की ओर बढ़े और जापानी रक्षापंक्ति को छकाते हुए शॉट लगा दिया और गेंद गोलकीपर को छकाते हुए गोलपोस्ट में समा गई। भारत की बढ़त इसके साथ ही 2-0 की हो गई। हालांकि जापान ने पलटवार करते हुए तीसरे क्वार्टर में ही आखिरी मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर पर एक गोल कर दिया और स्कोर 1-2 कर लिया।

चौथे क्वार्टर में दोनों ही टीमों ने बढ़त बनाने के लिए कड़ा संघर्ष किया हालांकि कोई भी गोल हासिल नहीं कर सका और अंतत: भारत 2-1 से यह मैच जीतने में कामयाब रहा।

खेल-कूद

फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल

Published

on

Loading

नई दिल्ली। खेल के मैदान पर अभी तक आपने कई अलग-अलग तरह के हादसों में खिलाड़ियों की मौत के बारे में खबरें सुनी होंगी, लेकिन पेरू में 3 नवंबर रविवार को एक फुटबॉल मैच के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से दर्दनाक हादसा देखने को मिला जिसमें एक खिलाड़ी की मौके पर ही मौत हो गई। मैच के दौरान अचानक मौसम खराब होने की वजह से आकाशीय बिजली गिरी जिसकी चपेट में कई खिलाड़ी आ गए जिसमें से फुटबॉल प्लेयर जोस होगा डे ला क्रूज मेजा की मौत हो गई।

पेरू के हुआंकेओ शहर के चिलका में खेले जा रहे इस फुटबॉल मैच के पहले हॉफ के दौरान आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिला, जिसमें मौसम अचानक खराब होने की वजह से जब खेल को रेफरी ने रोकने का फैसला किया और उस समय सभी खिलाड़ी वापस अंदर जा रहे थे तो अचानक बिजली गिरी जिससे 39 साल के खिलाड़ी जोस होगो डे ला क्रूज मेजा की मौत हो गई। वहीं इस हादसे में गोलकीपर हुआन चोका भी काफी बुरी तरह से घायल हो गए। ये मैच वहां के 2 घरेलू फुटबॉल क्लब जुवेटड बेलाविस्टा और फैमिलिया चोका के बीच में खेला जा रहा था।

Continue Reading

Trending