Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

भारत, पाकिस्तान वार्ता आगे बढ़े : शब्बीर शाह

Published

on

Loading

श्रीनगर| केंद्र सरकार की आपत्ति के बावजूद पाकिस्तान के सुरक्षा सलाहकार सरताज अजीज से मुलाकात के लिए नई दिल्ली रवाना होने वाले कश्मीरी अलगाववादी नेता शब्बीर शाह ने शनिवार को कहा कि भारत-पाकिस्तान के बीच वार्ता जारी रहनी चाहिए। हुर्रियत कांफ्रेंस के नेता शाह भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित के आमंत्रण पर अजीज के स्वागत में रविवार को दी जाने वाली दावत में शिरकत करने के लिए शनिवार को अपने हैदरपुरा आवास से नई दिल्ली के लिए रवाना हुए।

उन्होंने कहा, “दोनों पक्षों को नियंत्रण रेखा पर दबाव कम करने के लिए बातचीत रखनी चाहिए।”

पाकिस्तानी उच्चायोग की ओर से अन्य अलगाववादी नेताओं को भी अजीज से मुलाकात के लिए आमंत्रित किया गया है, जिस पर भारत ने कड़ी आपत्ति जताई है। हालांकि इसके बावजूद पाकिस्तान अगलगाववादी नेताओं से मुलकात पर अड़ा है।

भारत और पाकिस्तान के इस रुख के कारण दोनों देशों के बीच 23 अगस्त को होने वाली राष्ट्रीय सलाहकार स्तर की वार्ता पर खतरे के बादल मंडराने लगे हैं। लेकिन शाह ने इन विवादों को दरकिनार करते हुए कहा, “हम पिछले 25 सालों से उनसे (पाकिस्तानी नेता) मिलते रहे हैं। यहां तक कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) और संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) के शासन में भी हमारी मुलाकात होती रही है।”

अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी की मुलाकात भी अजीज से होने वाली है। वह हालांकि सोमवार को उनसे मुलाकात करेंगे।

हुर्रियत के गिलानी एवं मीरवाइज उमर फारूक के नेतृत्व वाले दोनों धड़ों के नेताओं को अजीज से मुलाकात के लिए आमंत्रित किया गया है। साथ ही यासीन मलिक और नईम खान जैसे अन्य अलगाववादी नेताओं को भी अजीज से मुलाकात का न्यौता भेजा गया है।

 

क्रिकेट

पाकिस्तान क्यों नहीं आ रहे आप, पाकिस्तानी फैन ने सूर्य कुमार यादव से पूछा सवाल, मिला मजेदार जवाब

Published

on

Loading

केप टाउन। भारतीय टीम इस समय साउथ अफ्रीकी दौरे पर चार टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है। सीरीज के दो मुकाबले हो चुके हैं और सीरीज अभी 1-1 से बराबरी पर है। भारतीय टीम ने पहला मुकाबला धमाकेदार अंदाज में 61 रनों से जीता था। जबकि दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया को हार झेलनी पड़ी थी।

सीरीज का तीसरा मैच अब मुकाबला 13 नवंबर को सेंचुरियन सुपर स्पोर्ट्स पार्क में खेला जाएगा। इस मैच को जीतकर टीम इंडिया सीरीज में बढ़त लेना चाहेगी। मैच से इतर सूर्यकुमार यादव समय निकलकर बाहर घूम रहे थे। तभी एक पाकिस्तानी फैन ने चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम के पाकिस्तान ना आने पर उनसे सवाल पूछा।

सूर्या ने दिया शानदार जवाब

सूर्यकुमार यादव की पाकिस्तानी फैंस से मुलाकात हुई। तब एक पाकिस्तानी फैन ने कप्तान सूर्या से पूछा कि आप एक बात मुझे बता सकते हैं कि आप पाकिस्तान क्यों नहीं आ रहे हैं ? इस पर सूर्यकुमार ने हंसते हुए जवाब दिया कि ये हमारे हाथ में थोड़ी है। इस बाद वह मुस्कराने लगते हैं। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में सूर्या के साथ उनके टीम के साथी रिंकू सिंह भी दिखाई दे रहे हैं।

Continue Reading

Trending