नेशनल
देश के कई राज्यों में फिर महसूस हुए भूकम्प के तेज झटके
नई दिल्ली। देश के कई राज्यों में रविवार दोपहर फिर भूकम्प के तेज झटके महसूस किए गए। यूपी, दिल्ली, एनसीआर, बिहार, असम, मध्य प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों में ये झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता 6.9 मापी गई। भूकम्प के यह झटके करीब 12 बजकर 39 मिनट पर आए। ये झटके अगले कई मिनटों तक महसूस किए जाते रहे।
भूकम्प का केंद्र नेपाल राजधानी काठमांडू से 80 किलोमीटर दूर कोडारी में था। भारत मौसम विज्ञान विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि भूकंप के इस ताजा झटके का केंद्र भी नेपाल ही है, जहां शनिवार को आए तेज भूकंप में करीब 1900 लोगों की मौत हुई है। नेपाल में भी ये तीव्र झटके महसूस किए गए। जलजला महसूस होते ही लोग एक बार फिर घरों से बाहर निकल आए।
देश की राजधानी दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में रविवार अपराह्न् दोबारा भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसके चलते दिल्ली मेट्रो ने दो मिनट के लिए सेवाएं रोक दी। एक अधिकारी ने बताया कि भूकंप के ताजे झटके अपराह्न् करीब 12.45 बजे महसूस किए गए। इसलिए मेट्रो रेलगाड़ियां दो मिनट के लिए रोक दी गईं। फिलहाल रेलगाड़ियां एकदम ठीक चल रही हैं। मेट्रो रेलगाड़ियां शनिवार को भी भूकंप की वजह से दो बार रोकी गई थीं।
उत्तर प्रदेश के हिस्से वाले बुंदेलखंड में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। बुंदेलखंड के सभी सात जनपदों -बांदा, चित्रकूट, महोबा, हमीरपुर, जालौन, झांसी व ललितपुर- के अलावा फतेहपुर जिले में भी रविवार दोपहर 12:43 बजे भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए।
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के कई स्थानों पर भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। इन झटकों से जान-माल के नुकसान की फिलहाल कोई खबर नहीं है, मगर लोगों में दशहत बरकरार है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, रविवार को चार बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का असर भोपाल, जबलपुर, सागर आदि स्थानों पर भी महसूस किया गया। राजधानी भोपाल में कई बाजारों में खरीदारी कर रहे लोगों ने भूकंप के झटकेमहसूस किए। पांच नंबर बस स्टाप के रविशंकर शुक्ल बाजार में तो अफरा-तफरी मच गई। कई महिलाओं ने घरों में भूकंप के झटके साफ तौर पर महसूस किए। कमरों की छत पर लगे पंखे और रसोईघर में रखे बर्तन हिलने लगे। राज्य में शनिवार को भी लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए थे, लिहाजा रविवार को उन्हें झटके महसूस करने में ज्यादा भ्रम नहीं हुआ। राज्य में कहीं से भी जन-धन हानि की सूचना नहीं है। लेकिन लोग भयभीत हैं।
कोलकाता और पश्चिम बंगाल के अन्य हिस्सों में भूकंप के ताजा झटकों के बाद सुरक्षा के लिहाज से कोलकाता मेट्रो रेल सेवाएं बाधित हो गईं। मेट्रो रेल के एक प्रवक्ता ने कहा कि एहतियात के तौर पर अपराह्न् 12.42 बजे मेट्रो रेल सेवा रोक दी गई। उन्होंने कहा, “हम जल्द ही सेवाएं बहाल करने से पहले सभी सुरक्षा कदमों की जांच करेंगे।” क्षेत्रीय मौसम विभाग केंद्र के प्रवक्ता ने यहां कहा कि दोपहर 12.40 बजे भूकंप का झटका महसूस किया गया। कोलकाता में रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.9 दर्ज की गई। भूकंप के बाद जल्द ही शॉपिंग मॉल को खाली करा लिया गया। कोलकाता के दार्जिलिंग जिले के सिलीगुड़ी कस्बे में भी इन झटकों को महसूस किया गया। जलपाईगुड़ी जिले से मिली खबरों के मुताबिक, भूकंप का पता चलते ही लोग बहुमंजिली इमारतों और शॉपिंग मॉल से बाहर निकल गए।
श्रीनगर में भी रविवार को कम तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालांकि, इससे अभी तक किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं मिली है। स्थानीय मौसम विभाग के निदेशक सोनम लोटस ने बताया कि रविवार सुबह 10.28 बजे हमारे भूकंप सूचक यंत्र पर 4.5 तीव्रता वाले भूकंप के झटके दर्ज हुए। उन्होंने कहा, “भूकंप के कम तीव्रता के ये झटके उत्तर में 28.7 डिग्री अंक्षाश और पूर्व में 84.7 डिग्री देशांतर पर दर्ज हुए। इस भूकंप का केंद्र नेपाल क्षेत्र रहा।”
नेशनल
गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा
नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में इन दिनों सांस लेना भी मुश्किल हो गया है। दरअसल दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण का स्तर बदतर स्थिति में है। अगर श्रेणी के आधार पर बात करें तो दिल्ली में प्रदूषण गंभीर स्थिति में बना हुआ है। कल जहां एक्यूआई 470 था तो वहीं आज एक्यूआई 494 पहुंच चुका है। दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में एक्यूआई के आंकड़ें आ चुके हैं। अलीपुर में 500, आनंद विहार में 500, बवाना में 500 के स्तर पर एक्यूआई बना हुआ है।
कहां-कितना है एक्यूआई
अगर वायु गुणवत्ता की बात करें तो अलीपुर में 500, बवाना में 500, आनंद विहार में 500, डीटीयू में 496, द्वारका सेक्टर 8 में 496, दिलशाद गार्डन में 500, आईटीओ में 386, जहांगीरपुरी में 500, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 500, लोधी रोड में 493, मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम 499, मंदिर मार्ग में 500, मुंडका में 500 और नजफगढ़ में 491 एक्यूआई पहुंच चुका है। दिल्ली की वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में बनी हुई है। ऐसे में दिल्ली में ग्रेप 4 को लागू कर दिया गया है। इस कारण दिल्ली के अलावा नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ में स्कूलों को बंद कर दिया गया है और ऑनलाइन माध्यम से अब क्लासेस चलाए जाएंगे।
-
नेशनल3 days ago
गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात
-
मनोरंजन3 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
प्रादेशिक3 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
वीडियो3 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई अमेरिका में गिरफ्तार, 10 लाख का था इनाम
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख