Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

भारत में ‘हिंदू अतिवाद’ को मोदी ही रोक सकते हैं : कसूरी

Published

on

Loading

इस्लामाबाद| पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री खुर्शीद महमूद कसूरी ने कहा है कि ‘हिंदुत्व के जिन्न’ को केवल भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही उस बोतल में वापस डाल सकते हैं, जिसमें से उन्होंने इसे निकाला था। शिवसेना कार्यकर्ताओं ने पिछले सप्ताह मुंबई में कसूरी की किताब के विमोचन के अवसर पर हंगामा किया था।

जियो टीवी की मंगलवार की रपट के मुताबिक कसूरी ने कहा, “हिंदुत्व एक दक्षिणपंथी विचारधारा है, जिसमें यह माना जाता है कि संपूर्ण भारतीय उपमहाद्वीप, जिसमें भारत के अतिरिक्त अन्य देश भी शामिल हैं केवल हिंदुओं की मातृभूमि है ।”

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष शशांक मनोहर की पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के साथ तय मुलाकात से थोड़ी देर पहले बीसीसीआई कार्यालय में शिवसेना कार्यकर्ताओं के हंगामे की खबर के बाद कसूरी का यह बयान आया है।

शिवसेना ने पाकिस्तानी क्रिकेट अम्पायर अलीम डार को भारत में हो रहे भारत-दक्षिण अफ्रीका एकदिवसीय श्रृंखला की अम्पायरिंग करने के खिलाफ भी धमकी दी थी। इसके बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने डार को इस श्रृंखला से दूर कर लिया।

इससे पूर्व इसी महीने की शुरुआत में शिवसेना की धमकी के बाद आयोजकों ने मुंबई में पाकिस्तानी गायक गुलाम अली का संगीत कार्यक्रम रद्द कर दिया था।

उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र में शिवसेना और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के गठबंधन की सरकार है।

 

अन्तर्राष्ट्रीय

पाकिस्तान में बड़ा हादसा, गिलगित-बाल्टिस्तान में पैसेंजर कोच के नदी में गिरने से 16 की मौत

Published

on

Loading

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के उत्तरी गिलगित-बाल्टिस्तान में बड़ा हादसा हुआ है। यहां बारातियों से भरे एक पैसेंजर कोच के नदी में गिरने से कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मंगलवार (13 नवंबर) को डायमर जिले के थालिची इलाके में 26 लोगों को ले जा रही एक पैसेंजर कोच नदी में गिर गया।

पुलिस के अनुसार, स्थानीय लोग और बचाव दल तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। उन्होंने दो लोगों की जान बचाने में कामयाबी हासिल की। प्रवक्ता ने बताया, “बचाव दल ने 16 शवों और दो घायलों को बाहर निकाल लिया है।” इसके अलावा अभी भी आठ लोग लापता हैं।

अधिकारी ने बताया कि इस कोच के जरिए शादी के मेहमानों जीबी क्षेत्र के अस्तोर इलाके से देश के पूर्वी चकवाल जिले जा रही थी, जब यह हादसा हुआ। पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ़ अली ज़रदारी ने इस दुखद घटना पर शोक व्यक्त किया और पीड़ितों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई। साथ ही अधिकारियों को लापता लोगों की खोज के लिए पूरी कोशिश करने का निर्देश दिया।

Continue Reading

Trending