नेशनल
भारत-रूस ने 16 समझौतों पर हस्ताक्षर किए, आतंकवाद पर बनी एक राय
बेनॉलिम। भारत और रूस ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की सहअध्यक्षता में प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता के बाद विविध क्षेत्रों में 16 समझौतों पर हस्ताक्षर किए। दोनों ही देशों ने आतंकवाद पर एक दूसरे का रुख का समर्थन किया और विभिन्न क्षेत्रों में आपसी सहयोग बढ़ाने पर जोर दिया।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने दोनों देशों के बीच 17वें सालाना द्विपक्षीय सम्मेलन के बारे में कहा, भारत-रूस साझेदारी का नया क्षितिज। प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति पुतिन विविध क्षेत्रों में 16 समझौतों और तीन घोषणाओं के गवाह बने।
इन समझौतों में सरकार से सरकार का समझौता (आईजीए) भी शामिल है, जिसके तहत एस-400 हवाई रक्षा प्रणाली की खरीद की जाएगी, 1135.6 श्रृंखला के फ्रिगेट का निर्माण भारत और रूसी शिपयार्ड के बीच साझेदारी के माध्यम से किया जाएगा। एक दूसरा समझौता संयुक्त उद्यम के माध्यम से भारत में केए-226टी हेलीकॉप्टर के निर्माण के लिए किया गया।
राष्ट्रीय निवेश व अवसंरचना कोष (एनआईआईएफ) और रूसी प्रत्यक्ष निवेश कोष के बीच एक अरब डॉलर का निवेश कोष स्थापित करने के लिए समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। इसके अलावा आंध्र प्रदेश और हरियाणा में स्मार्ट सिटी विकसित करने के लिए और ऐसे शहरों में परिवहन लॉजिस्टिक प्रणालियों की स्थापना के लिए समझौता किया गया।
एक अन्य महत्वपूर्ण समझौता गैजप्रोम और इंजीनीयर्स इंडिया लिमिटेड (ईआइएल) के बीच हुआ, जो रूस से भारत तक गैस पाइपलाइन और सहयोग के अन्य क्षेत्रों के अध्ययन के लिए है। रूसी कंपनियां रोजनेफ्ट और ट्राफीगुरा ने एस्सार ऑयल की 98 फीसदी हिस्सेदारी 10.9 अरब डॉलर में खरीदी। रोजनेफ्ट ने इसके अलावा ओएनजीसी विदेश के साथ तेल और गैस क्षेत्र में शिक्षण और प्रशिक्षण के लिए करार किया।
भारत के इसरो और रूस के रोसकॉस्मोस के बीच नौवहन प्रणाली को लेकर समझौता किया गया। वहीं, अंतरराष्ट्रीय सूचना सुरक्षा के लिए भी एक समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। भारत और रूस के बीच द्विपक्षीय कारोबार और आर्थिक सहयोग को बढ़ावा देने के लिए अलग से एक समझौते पर हस्ताक्षर किया गया।
भारत के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग और रूस के वैज्ञानिक संगठनों के लिए संघीय एजेंसी के बीच एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। भारत-रूस राजनयिक संबंधों के 70 साल पूरा होने का जश्न मनाने के लिए एक खाका तैयार करने की घोषणा की गई। अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर दोनों देशों के सहयोग से संबंधित एक अन्य घोषणा भी की गई।
उत्तर प्रदेश
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
गौतमबुद्ध नगर। उत्तर प्रदेश का गौतमबुद्ध नगर जिला अक्सर चर्चा में रहता है। चाहे वो सोसाइटीज की समस्या को लेकर हो या विकास की रफ्तार को लेकर हो या फिर त्योहारों पर बिक्री को लेकर। दिवाली का त्योहार बीत गया है।
इस बीच, दिवाली के दौरान गौतमबुद्ध नगर जिले में शराब की बिक्री को लेकर जानकारी सामने आई है। पिछले साल की अपेक्षा इस साल यहां शराब की बिक्री में 25 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला है। यानी दिवाली के दौरान गौतमबुद्ध नगर जिले के लोग शराब के नशे में भी खूब झूमे हैं।
दिवाली में पिया 25 करोड़ की शराब
दिवाली के जश्न के बीच गौतमबुद्ध नगर जिले में लोग 25 करोड़ रुपये की शराब गटक गए, जो पिछले साल की तुलना में 25 प्रतिशत अधिक है। आबकारी विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि पूरे अक्टूबर माह में जिले के लोगों ने 250 करोड़ रुपये शराब पर खर्च किए, जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 204 करोड़ रुपये था।
-
लाइफ स्टाइल6 hours ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म3 days ago
क्यों बनता है गोवर्धन पूजा में अन्नकूट, जानें इसका महत्व
-
आध्यात्म3 days ago
आज है गोवर्धन पूजा, जानें पूजन विधि व शुभ मुहूर्त
-
नेशनल12 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश8 hours ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद12 hours ago
भारतीय क्रिकेट टीम पहुंची साउथ अफ्रीका, खेलेगी चार मैचों की टी20 सीरीज
-
मनोरंजन3 days ago
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का जन्मदिन आज, जानिए उनके और गौरी के मजेदार किस्से के बारे में
-
उत्तराखंड2 days ago
शीतकाल की शुरू होते ही केदारनाथ धाम के कपाट बंद