नेशनल
भारत, स्पेन आतंकवाद रोधी लड़ाई में सहयोग पर सहमत
मैड्रिड, 31 मई (आईएएनएस)| भारत तथा स्पेन ने बुधवार को आतंकवाद को अंतर्राष्ट्रीय शांति तथा स्थिरता के लिए गंभीर खतरा करार दिया और इसके खिलाफ लड़ाई में सहयोग पर सहमति जताई। दोनों देशों ने यूरोपीय संघ-भार ब्रॉड-बेस्ड ट्रेड एंड इन्वेस्टमेंट एग्रीमेंट (बीआईटीए) के लिए वार्ता पुन: शुरू करने की जरूरत बताई।
ला मोनक्लोआ में स्पेन के अपने समकक्ष मारियानो राजोय के साथ वार्ता से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संवाददाताओं से कहा, भारत तथा स्पेन दोनों देशों ने आतंकवाद का दंश झेला है। ला मोनक्लोआ स्पेन के प्रधानमंत्री का आधिकारिक आवास है।
मोदी ने कहा, आज की तारीख में आतंकवाद तथा अतिवाद दुनिया के लिए सबसे बड़ा खतरा है।
उन्होंने कहा, आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में हमारे बीच सहयोग को मजबूत करना हमारे द्विपक्षीय एजेंडे का मूल तत्व है।
दोनों नेताओं के बीच वार्ता के बाद जारी एक संयुक्त बयान में दोनों पक्षों ने स्वीकार किया कि आतंकवाद अंतर्राष्ट्रीय शांति व स्थिरता के लिए सबसे बड़ा खतरा है और आतंकवाद के सभी रूपों व अभिव्यक्तियों से निपटने की प्रतिबद्धता जताई।
बयान के मुताबिक, उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि आतंकवाद को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए और आतंकवाद के किसी भी कृत्य को किसी भी तरीके से न्यायोचित नहीं ठहराया जा सकता।
बयान में कहा गया है, हम इस बात को दोहराते हैं कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के ठोस सहयोग की जरूरत है और हम सभी राष्ट्रों से संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव 1373 को लागू करने की मांग करेंगे।
बयान के मुताबिक, मोदी तथा राजोय ने नियमित द्विपक्षीय वार्ता तथा सहयोग के माध्यम से आतंकवाद से निपटने को लेकर सहयोग को दृढ़ करने के लिए कड़ी प्रतिबद्धता जताई।
दोनों नेताओं ने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से आतंकवाद से निपटने में पक्षपातपूर्ण दृष्टिकोण को खत्म करने का आह्वान किया और इस संबंध में संयुक्त राष्ट्र महासभा को भारत द्वारा शुरू किए गए कॉम्प्रिहेंसिव कन्वेंशन ऑन इंटरनेशनल टेररिज्म को अंतिम रूप देने तथा उसे स्वीकार करने की संयुक्त मांग की।
मोदी तथा राजोय ने यूरोपीय संघ-भारत के संबंधों की महत्ता तथा मौजूदा यूरोपीय संघ-भारत वार्ता को गहरा करने की जरूरत को रेखांकित किया।
बयान के मुताबिक, दोनों नेताओं ने मार्च 2016 में आयोजित 2016 ईयू-भारत सम्मिट के सकारात्मक नतीजों को स्वीकार किया।
बीआईटीए 16 दौर की वार्ता के बाद भी बीते 11 वर्षो से लटका हुआ है। साल 2012 में यूरोपीय संघ के सदस्य राष्ट्रों ने यूरोपीय आयोग को निवेश संरक्षण समझौते की जिम्मेदारी सौंपी है।
वहीं, राजोय ने भारत के तेज आर्थिक विकास, भारत सरकार द्वारा व्यापार करने के लिए विभिन्न उपाय व सहूलियत प्रदान करने तथा विनिर्माण बढ़ोतरी को बढ़ावा देने के लिए मोदी को बधाई दी।
प्रधानमंत्री ने स्पेन के व्यापार व उद्योग जगत के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (सीईओ) के साथ गोलमेज वार्ता की और भारत की महत्वाकांक्षी विकास परियोजनाओं में हिस्सा लेने का आमंत्रण दिया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पैलेसियो डी ला जारजुएला में स्पेन के राजा फिलिप छठे से मुलाकात की।
यूरोप के चार देशों की यात्रा के दूसरे पड़ाव में मोदी मंगलवार को जर्मनी से स्पेन पहुंचे। इसके बाद वह रूस तथा फ्रांस के दौरे पर जाएंगे।
लगभग 30 वर्षो के दौरान भारत के प्रधानमंत्री का यह पहला स्पेन दौरा है। इससे पहले राजीव गांधी ने सन् 1988 में स्पेन की यात्रा की थी।
मोदी तथा राजोय ने इससे पहले नवंबर 2015 में तुर्की में जी20 शिखर सम्मेलन से इतर मुलाकात की थी।
नेशनल
राहुल गांधी रायबरेली पहुंचे, पीपलेश्वर मंदिर में दर्शन-पूजन कर लिया हनुमान जी का आशीर्वाद
लखनऊ। कांग्रेस के सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी एक दिवसीय रायबरेली के दौरे पर हैं। राहुल गांधी ने रायबरेली लखनऊ बॉर्डर स्थित पीपलेश्वर मंदिर में दर्शन-पूजन कर हनुमान जी का आशीर्वाद लिया। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी इसके बाद डिग्री कॉलेज चौराहा शहीद चौक पर पहुंचे। यहां माल्यार्पण कर डिग्री कॉलेज चौराहे का लोकार्पण किया।
लखनऊ एयरपोर्ट पर उतरने के बाद उन्होंने सड़क मार्ग से रायबरेली तक का रास्ता तय किया। इस बीच वह चुरुवा हनुमान मंदिर में पूजा करने के लिए भी रुके। रायबरेली पहुंचने के बाद राहुल गांधी दिशा की बैठक में शामिल हुए। लोकसभा चुनाव के बाद राहुल का अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली में तीसरा और यूपी का 5वां दौरा है।
कांग्रेस प्रवक्ता अंशू अवस्थी का कहना है कि राहुल गांधी के दौरे से उत्तर प्रदेश कांग्रेस में नई ऊर्जा आएगी। चुनाव में पार्टी के कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ेगा। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी लखनऊ पहुंच गए हैं। वह एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से रायबरेली के लिए रवाना हो गए हैं।
इसके पहले राहुल गांधी को रिसीव करने आए कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि राहुल गांधी एक जागरूक और जिम्मेदार नेता हैं। वह रायबरेली संसदीय क्षेत्र में विकास कार्यों की स्थिति जानने के लिए दिशा की बैठक में हिस्सा लेंगे। बैठक के बाद 2:30 बजे राहुल गांधी फुरसतगंज एयर पोर्ट के लिए रवाना होंगे।
-
लाइफ स्टाइल22 hours ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
नेशनल5 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद5 hours ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद3 hours ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
नेशनल2 days ago
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण सनातन धर्म की रक्षा के लिए ‘नरसिंह वरही ब्रिगेड’ के गठन की घोषणा
-
नेशनल5 hours ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबियत बिगड़ी, एम्स में भर्ती, पीएम मोदी ने फोन कर ली जानकारी
-
उत्तराखंड2 days ago
शीतकाल की शुरू होते ही केदारनाथ धाम के कपाट बंद