खेल-कूद
भुवी प्लेअर ऑफ द इअर, वेंगी को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड
मुम्बई| भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को 2013-14 सत्र का श्रेष्ठ भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी चुना है। मुम्बई में 21 नवम्बर को होने वाले बीसीसीआई के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में भुवनेश्वर को सम्मानित किया जाएगा। इसी दिन पूर्व टेस्ट कप्तान दिलीप वेंगसरकर को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड प्रमुख है। इस साल यह पुरस्कार दिया जाएगा। अपने साथियों के बीच भुवी नाम से मशहूर भुवनेश्वर ने अक्टूबर, 2013 से सितम्बर 2014 तक के क्वालीफाईंग टाइम में सात टेस्ट मैचों में 263 रन बनाने के अलावा कुल 22 विकेट हासिल किए हैं। इस दौरान भुवनेश्वर ने कुल 22 एकदिवसीय मैचों में 17 विकेट हासिल किए। इसके लिए भुवनेश्वर को पॉली उमरीगर ट्रॉफी प्रदान की जाएगी।
बीसीसीआई ने परवेज रसूल को रणजी ट्रॉफी का श्रेष्ठ हरफनमौला खिलाड़ी चुना है। इसके लिए रसूल को लाला अमरनाथ अवार्ड दिया जाएगा। इस वर्ग में श्रेष्ठ एकदिवसीय हरफनमौला खिलाड़ी विनय कुमार को चुना गया। केदार जाधव को रणजी ट्रॉफी में सबसे अधिक रन बनाने के लिए माधवराव सिंधिया अवार्ड दिया जाएगा जबकि इसी वर्ग में सीमित ओवर क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले ऋषि धवन को भी यह पुरस्कार दिया जाएगा।
महिला वर्ग की बात करें तो 18 साल की स्मृति मंधाना को साल का श्रेष्ठ महिला खिलाड़ी चुना गया। अगस्त में स्मृति ने इंग्लैंड के साथ हुए टेस्ट मैच में शानदार अर्धशतक लगाकर टीम की जीत में अहम भूमिका अदा की थी। सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड के तहत प्रमाणपत्र, ट्रॉफी और 25 लाख रुपये का चेक प्रदान किया जाता है।
बीसीसीआई के अंतरिम अध्यक्ष शिवलाल यादव, सचिव संजय पटेल और सीनियर पत्रकार शेखर गुप्ता की सदस्यता वाली समिति ने इस पुरस्कार के लिए वेंगसकर का चयन किया है।
पूर्व कप्तान कपिल देव को 2013 में यह पुरस्कार दिया गया था। अपने साथियों और प्रशंसकों के बीच वेंगी और कर्नल नाम से मशहूर वेंगसरकर को भारत के महानतम बल्लेबाजों में से एक माना जाता है। 58 साल के वेंगसरकर ने ऑकलैंड में 1975 में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर का आगाज किया था। वेंगसरकर पहले ऐसे गैर अंगरेज बल्लेबाज हैं, जिन्होंने लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान पर तीन शतक लगाए हैं। साथ ही वह देश के लिए 100 या उससे अधिक टेस्ट खेलने वाले दूसरे खिलाड़ी बने थे।
वेंगसरकर 1983 में आईसीसी विश्व कप खिताब जीतने वाली टीम का सदस्य थे। यही नहीं, वह 1985 में विश्व चैम्पियनशिप जीतने वाली टीम का भी सदस्य थे। वह 1986 में विश्व के सर्वोच्च वरीय बल्लेबाज रहे हैं। वर्ष 1987 में वेंगसरकर ने कपिल से टीम की कप्तानी हासिल की और 10 मैचों में टीम का नेतृत्व किया। उनकी देखरेख में टीम ने पांच टेस्ट हारे और दो ही जीत सकी। 1992 में वेंगसरकर ने क्रिकेट से संन्यास ले लिया। इसके बाद वह क्रिकेट प्रशासक और चयनकर्ता के तौर पर सक्रिय रहे।
खेल-कूद
ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा
नई दिल्ली। जिसकी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीट दिया और पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ किया। हालांकि इससे पहले जब वनडे सीरीज खेली गई थी, तब पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा किया था। लेकिन टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उसकी एक नहीं चली। तीसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड का एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार हराती चली जा रही है।
ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया
तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। ये ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर इस फॉर्मेट में लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले कोई भी टीम पाकिस्तान को लगातार इतने मैचों में नहीं हरा पाई थी। साल 2023 से लेकर 2024 तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को छह लगातार मैचों में मात दी थी। जहां तक बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसने पाकिस्तान से साल 2019 से अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और इस सीरीज में भी विरोधी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है।
-
नेशनल3 days ago
गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात
-
मनोरंजन3 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
छत्तीसगढ़2 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
प्रादेशिक2 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
वीडियो3 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई अमेरिका में गिरफ्तार, 10 लाख का था इनाम