Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

भूमि विधेयक के लिए अभियान चलाएगी भाजपा : जेटली

Published

on

बेंगलुरू,केंद्रीय-वित्त-मंत्री,अरुण-जेटली,भाजपा,संप्रग,राजग,भूमि-अधिग्रहण-विधेयक,राष्ट्रपति-प्रणब-मुखर्जी

Loading

बेंगलुरू | केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने शनिवार को कहा कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार के शासनकाल के दौरान पारित भूमि अधिग्रहण विधेयक ‘किसान विरोधी’ था और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नए विधेयक के लाभ को समझाने के लिए लोगों के बीच एक अभियान चलाएगी। कर्नाटक की राजधानी में भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के दूसरे दिन संवाददाताओं से बातचीत में जेटली ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उनकी सरकार की पहल को पार्टी का पूरा समर्थन है।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार द्वारा लाया गया नया विधेयक ग्रामीण बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाने में मददगार होगा और प्रस्तावित औद्योगिक गलियारे से भूमिहीनों व दलितों सहित सबको रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा, “इस मुद्दे पर अभियान के लिए पार्टी का दृष्टिकोण मजबूत है।” जेटली ने साल 2013 के अधिनियम को किसान विरोधी करार दिया, क्योंकि यह ग्रामीण सड़कों, ग्रामीण क्षेत्रों में आवास तथा ग्रामीण विद्युतीकरण को रोकता है। उन्होंने कहा, “साल 2015 के संशोधन द्वारा इसे दूर किया गया है।” पिछले भूमि विधेयक की कमजोरी इसके क्रियान्वयन के बाद सामने आई है। जेटली ने कहा, “तत्कालीन राज्य सरकारों ने महसूस किया कि दिक्कत कहां है।”

उल्लेखनीय है कि नया भूमि अधिग्रहण विधेयक लोकसभा से नौ आधिकारिक संशोधनों के साथ पारित हो गया, जबकि राज्यसभा में बहुमत नहीं होने के कारण पारित नहीं हो पाया। कांग्रेस के अलावा, कई अन्य विपक्षी पार्टियों ने विवादित विधेयक के खिलाफ मजबूती से विरोध किया। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से शुक्रवार को मंजूरी मिलने के बाद विवादित भूमि अधिग्रहण अध्यादेश को एक बार फिर से जारी कर दिया गया। पिछले अध्यादेश को पांच अप्रैल को निष्प्रभावी होना था।

उत्तर प्रदेश

झारखंड से चुनावी दौरे का आगाज करेंगे सीएम योगी

Published

on

Loading

लखनऊ | मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव के साथ ही झारखंड व महाराष्ट्र में भी काफी डिमांड है। सीएम योगी मंगलवार से चुनावी दौरे पर उतरेंगे। पहले दिन वे झारखंड के चुनावी दौरे पर रहेंगे। सीएम योगी की पहली जनसभा कोडरमा विधानसभा क्षेत्र की प्रत्याशी के लिए होगी। वे यहां तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे। तीसरी जनसभा में सीएम योगी चार प्रत्याशियों के लिए एक साथ वोट मांगेंगे।

सीएम योगी की कोडरमा में होगी पहली जनसभा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहली जनसभा मंगलवार को कोडरमा विधानसभा क्षेत्र में होगी। यहां से भाजपा उम्मीदवार डॉ. नीरा यादव के पक्ष में सीएम योगी चंद्रावती स्कूल ग्राउंड, डोमचांच में वोट मांगेंगे। सीएम योगी की दूसरी जनसभा बरकागांव विधानसभा क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार के लिए होगी। भाजपा ने यहां से रोशन लाल चौधरी को टिकट दिया है।

तीसरी जनसभा में चार प्रत्याशियों के लिए मांगेंगे वोट

सीएम योगी की तीसरी जनसभा आमबागान ग्राउंड जमशेदपुर में होगी। यहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जमशेदपुर पूर्वी से भाजपा प्रत्याशी पूर्णिमा दास साहू, जमेशदपुर पश्चिमी से प्रत्याशी सरयू रॉय, पोटका से उम्मीदवार मीरा मुंडा और जुगसलाई से उम्मीदवार रामचंद्र सहिस के पक्ष में वोट मांगकर कमल पर बटन दबाने की अपील करेंगे।

Continue Reading

Trending