Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

भैंस बताकर देश से बाहर भेजा जा रहा है गोमांस, जांच के बाद 5 राज्यों में FIR दर्ज

Published

on

Loading

नई दिल्ली। भारत में गाय की पूजा होती है। देश में गोमांस पर प्रतिबंध है। लेकिन इसके बावजूद भी देश के कई राज्यों से बीफ (भैंस का मांस) के नाम पर गोमांस का गोरख धंधा चल रहा है। बिहार, कर्नाटक, महाराष्ट्र, झारखंड और तेलंगाना में धड्डले से गोमांस निर्यात किया जा रहा है। इन राज्यों में दर्ज एफआईआर से इस गोरखधंधे का खुलासा हुआ है।

इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक पांच राज्यों से फर्जी सर्टिफिकेट प्राप्त कर गोमांस का अवैध कारोबार किया जा रहा है। बीते दो महीनों के दौरान इन राज्यों में लगभग 1,011 टन संदिग्ध गोमांस बरामद किया जा चुका है जिसकी बाजार में कीमत लगभग 16 करोड़ रुपये आंकी जा रही है।

गौरतलब है कि भारत दुनिया में बीफ का सबसे बड़ा निर्यातक देश है लेकिन यहां गोमांस पर पूरी तरह से प्रतिबंध है। यदि कोई गोमांस के साथ पकड़ा जाता है तो उसके लिए कड़ी सजा का प्रावधान है। किसी भी देश में मीट निर्यात करने से पहले नियमानुसार तीन रिपोर्ट लगानी पड़ती है। पहली रिपोर्ट जानवर को मारने से पहले उसके स्वास्थ पर आधारित होती है। वहीं दूसरी जानवर को मारने के बाद उसकी पोर्टमॉर्टम रिपोर्ट और तीसरी रिपोर्ट में मीट के सैंपल की लैबोरेटरी रिपोर्ट की अनिवार्यता है।

अखबार में प्रकाशित रिपोर्ट के आधार पर कई राज्यों में चल रहे इस फर्जी कारोबार में इन सर्टिफिकेट्स की जगह जिन सर्टिफिकेट्स का सहारा लिया गया है उसमें सरकारी लैब से जानवर की हेल्थ रिपोर्ट और सरकारी डॉक्टर द्वारा प्रमाणित रिपोर्ट शामिल है। हालांकि मीट एक्सपोर्ट करने के लिए इन दोनों को सर्टिफिकेट जारी करने का अधिकार नहीं है।

वहीं इन राज्यों की पुलिस ने जब्त किए गए मीट के 9 सैंपल को फॉरेंसिक साइंस लैब में परीक्षण के लिए भेज दिया है। 9 सैंपल में से 7 सैंपल की रिपोर्ट आ चुकी है। इन 7 सैपल में गोमांस पाया गया है जबकि दो सैंपल की रिपोर्ट आना अभी बाकी है। इस रिपोर्ट के देशभर में लगभग एकर दर्जन मीट निर्यात कंपनियों को जांच के घेरे आ गयी हैं।

दिल्ली आधारित वर्टेक्स एग्री प्रोडक्ट और ग्लोबल फूड इंटरनैशनल कॉर्पोरेशन भी गोमांस के कारोबार में शामिल पाई गई हैं जिनके खिलाफ कई राज्यों में आधा दर्जन से अधिक मामलों में जांच चल रही है। वहीं वर्टेक्स एग्री के मालिकों के खिलाफ अरेस्ट वारंट और लुकआउट नोटिस जारी किया जा चुका है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने नाम न दिए जाने की शर्त पर दावा किया है कि ये दोनों कंपनियां लंबे समय से बीफ के नाम पर गोमांस का निर्यात कर रहे हैं।

 

Continue Reading

नेशनल

पीएम मोदी पर लिखी किताब के प्रचार के लिए स्मृति ईरानी चार देशों की यात्रा पर

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी एक नवीनतम पुस्तक ‘मोडायलॉग – कन्वर्सेशन्स फॉर ए विकसित भारत’ के प्रचार के लिए चार देशों की यात्रा पर रवाना हो गई हैं। यह दौरा 20 नवंबर को शुरू हुआ और इसका उद्देश्य ईरानी को मध्य पूर्व, ओमान और ब्रिटेन में रहने वाले भारतीय समुदाय के लोगों से जोड़ना है।

स्मृति ईरानी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि,

एक बार फिर से आगे बढ़ते हुए, 4 देशों की रोमांचक पुस्तक यात्रा पर निकल पड़े हैं! 🇮🇳 जीवंत भारतीय प्रवासियों से जुड़ने, भारत की अपार संभावनाओं का जश्न मनाने और सार्थक बातचीत में शामिल होने के लिए उत्सुक हूँ। यह यात्रा सिर्फ़ एक किताब के बारे में नहीं है; यह कहानी कहने, विरासत और आकांक्षाओं के बारे में है जो हमें एकजुट करती हैं। बने रहिए क्योंकि मैं आप सभी के साथ इस अविश्वसनीय साहसिक यात्रा की झलकियाँ साझा करता हूँ

कुवैत, दुबई, ओमान और ब्रिटेन जाएंगी स्मृति ईरानी

डॉ. अश्विन फर्नांडिस द्वारा लिखित यह पुस्तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शासन दर्शन पर प्रकाश डालती है तथा विकसित भारत के लिए उनके दृष्टिकोण पर ध्यान केंद्रित करती है। कार्यक्रम के अनुसार ईरानी अपनी यात्रा के पहले चरण में कुवैत, दुबई, फिर ओमान और अंत में ब्रिटेन जाएंगी।

Continue Reading

Trending