Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

मंगल ग्रह पर दिखाई दी महिला!

Published

on

Loading

मून पर मैन के बारे में तो आपने सुना होगा लेकिन क्या आपने ‘वूमन ऑन मार्स’ के बारे में सुना है? इन दिनों नासा के क्यूरियोसिटी रोवर द्वारा भेजी गई एक फोटो पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बनी हुई है। नासा की इस ताजा तस्वीर में एक महिला के जैसी आकृति नजर आ रही है। इस आकृति को लेकर लोगों में चर्चा है कि ये किसी जीती जागती महिला की परछाई है। कुछ लोगों का मानना है कि इस तस्वीर से साफ है कि मंगल पर जीवन है। हालांकि नासा ने इन अफवाहों की आधिकारिक तौर पर कोई पुष्टि नहीं की है।

यूएफओ पर रिसर्च कर रही वेबसाइट यूएफओ साइटिंग डेली के मुताबिक, फोटो में दिख रही आकृति बिल्कुल किसी महिला की तरह नजर आ रही है, जिसकी लंबाई मुश्किल से आठ से 10 सेंटीमीटर के करीब होगी। एलियंस की जिंदगी पर खोज कर रहे स्कॉट सी वेयरिंग के अनुसार तस्वीर में दो हाथों के साथ सिर पर लंबे बाल जैसी चीज भी नजर आ रही है।

वहीं, कई विज्ञानिक मानते हैं कि यह पेयरीडोलिया के रूप में जानी जाने वाली सिर्फ एक मनोवैज्ञानिक घटना है। इसे चट्टानों और सूरज की रोशनी से पैदा हुई परछाई माना जा रहा है। हालांकि इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर ‘वूमन ऑन मार्स’ कैप्शन के नाम से काफी शेयर किया जा रहा है।

वहीं, इससे पहले मंगल पर एक तिलिस्मी केंकड़ा नजर आने की बात भी सामने आई थी। लोगों का कहना था कि तस्वीर में दिख रही यह आकृति केकड़े का फॉसिल हो सकता है।

प्रादेशिक

IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी

Published

on

By

Loading

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।

कौन हैं IPS संजय वर्मा?

IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी।

कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।

Continue Reading

Trending